Google News में अपनी Website कैसे Add करे? Step By Step 2020
Google News में अपनी Website कैसे Add करे?
नमस्कार दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आज की ये Post आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि आज की इस Post मै आपको Google News में अपनी Website कैसे Add करे? Step By Step पूरी जानकरी देने जा रहा हु।
दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि आप जब Google पर कोई भी Topic Search करते हैं जिसपर कोई न कोई News दिखाई देती है। तो आपको Search Engine के Results में Top में कुछ Websites के link Trending in News के अंदर मिलते हैं। ये links उन Websites के होते हैं जो News वाली होती हैं।
Saral
भाषा में कहा जाये तो आप आसानी से अपनी News Website पर लाखों का Traffic एक दम से Gain कर सकते हैं। और ये News Google खुद से नहीं लिखता है इसके लिए आपको Google News में अपनी Website को Submit करना होता है। तो आज के इस Post में हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले है।
लेकिन Google News में अपनी Website को Submit करने से पहले आपको अपनी Website पर कुछ बातो का ख्याल रखना पड़ेगा तभी आपके Website को Google News में Approval मिल सकेगा। तो चलिय जानते है कौनसी बातो का ख्याल हमें रखना है। सीके बाद हम Google News में अपनी Website को कैसे Submit करना है ये जानेंगे।
कुछ बातो का ख्याल रखे :-
- 1)सबसे पहले तो आपको अपनी Website पर Original Content ही Publish करने होंगे।
- Titles हमेश News को Totally बढ़िया तरीके से Define करने वाले ही होने चाहिए।
- हररोज आपको Content आपको Publish करने चाहिए।
- Content की Lngth कम से कम 600 Words की ज़रूर रखे।
- अपनी Website के लिये एक से ज्यादा Content Writers रखिये और एक दिन में ही Multiple Times Articles को भी Publish करे।
- अपनी Website पर Content से Related images और videos को भी Add करे।
- अपनी Website पर Ads को ज़रूर लगाइये।
- अपनी Website में सभी Important Pages जैसे कि Contact Us, About Us, Support इत्यादि ज़रूर रखें।
- अपनी Website को बढ़िया तरीके से अच्छे Theme के साथ Develop और Design कीजिये।
- अपनी Post की Permalinks का ध्यान रखे। क्योकि कुछ ऐसे
- Permalinks है जो Google News में रखना Allowed नहीं है।
- News Keywords को Permalinks में ज़रूर इस्तेमाल कीजिये और
- Dates को Permalink में इस्तेमाल करना लाभकारी हो सकता है।
- Post की स्पेलिंग मिस्टेक न हो ये ध्यान रखना चाहिए।
तो इन चीजो का आपको हमेशा ध्यान रखना होगा। अगर आप इसके बारे में और भी जानना चाहते है तो आप Google News की Official Guidelines को पढ़ सकते है। अब हम अपनी Website को Google News में कैसे Add करे इसके बारे में जानकारी लेते है।
इन चीजो की पड़ेगी आपको जरुरत :-
- ऊपर बताई गई Guidelines को follow कर रही एक News Website होनी चाहिए।
- उस Website का Sitemap होना चाहिए।
- अगर आपकी Website WordPress पर है तो आपको एक Plugin Yoast News SEO ज़रूर Use करनी चाहिये।
- अगर आप WordPress Use नहीं करते या फिर Yoast News SEO Plugin Use नहीं करना चाहते है तो आप Google News Website का Sitemap कैसे बनाएँ? इस link को Follow करे।
Google News में Website कैसे Add करे?
तो मै आपको Google News में Website कैसे Add करे? इसके बारे में निचे Step By Step जानकारी देने वाला हु आप इन्हें Follow करके बहुत आसानी से Google News में अपनी Website को Submit कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
Step 1) सबसे पहले आपको Google News Publish Center की Website पर जाना है।
Step 2) अब आपको Add Publication के Option पर Click करना है।
Step 3) इसके बाद आपके सामने एक Popup Open होगा। यहापर आपको अपनी Website या फिर आपका नाम देना है और Save पर Click करना है।
Step 4) अब आपके सामने एक Page Open होगा। इसमें आपको कुछ जानकारी भरनी है वो कुछ इस तरह की होगी :-
1) Basic information :- इसमें आपको अपनी Website के बारे में Description लिखना है। फिर आपको अपनी Website की Category और भाषा Select करनी है।
2) Website property URL :- अब यहाँ पर आपको अपनी Website की Link Add करनी है।
3) Contacts :- Contacts में आपको अपनी Email Id देनी है। अपनी Email Id जोड़ने के लिए आपको New Contacts पर Click करना है और अपनी Email Id Add करनी है।
4) Tracking :- अगर आपको अपनी Website पर Google News से कितना Traffic आता है ये देखना है तो आप Analytics Code यहाँ पर Add कर सकते है।
ये सब भरने के बाद आपको Next Button पर Click करना है।
Step 5) अब आपके सामने एक Sections का Page Open होगा। आपको New Sections के ऊपर Click करना है और Feed के Option पर Click करना है। इसके बाद आपके सामने नया Page Open होगा। अब आपको कुछ इस तरह से जानकारी भरनी है
1) Section title :- Section title में आप कोई भी नाम दे सकते है।
2) RSS or Atom feed URL :– इसमें Feed Url डालने के लिए आपको अपनी Website Open करनी है। अब आपके Website का जो Url है उसके आगे /feed लिखना है। जैसे की आप यहाँ पर देख सकते है :- https://technicalganu.com/feed/ ये Url आपको यहाँ पर Paste कर देना है। अगर आप Blogger User है तो आपको https://technicalganu.com/feed/posts/default/ ये Url Paste करना है।
3) View access :- Select के ऊपर Click करके Anyone पर Click करना है।
4) Rendering preference :- अगर आप AMP इस्तेमाल करते है तो आपको Use website or AMP (recommended) को Select करना है। नहीं तो आप Use feed content को सेलेक्ट करे।
ये सब भरने के बाद आपको Add Button पर Click काना है। अब आप पहले पेज पर पहुच जाओगे इसके बाद Page को निचे करना है और Next Button पर Click करना है।
Step 6) अब आपको अपना Logo यहापर Upload करना है और Next पर Click करना है।
Step 7) अब आपको Earning के बारे में पूछा जायेगा। अगर आपका Adsense Approval है तो Adsense का Code अपने आप आ जायेगा फिर Next पर Click करना है।
Step 8) Advance में आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है।
Step 9) अब आपको फिर से General Page में जाना है और Save के Button पर Click करना है। इसके बाद आपको Location Sections में अपना Location Select करना है और Save पर Click करना है।
Step 10) ये सब होने के बाद आपको Publish Button पर Click करना है।
बस इतना ही अब आपको 2-3 दिन का इंतज़ार करना है। इस दौरान आपकी Website Google News वाले Verify करेंगे और अगर आपकी Website योग्य होगी तो Google News में listing के लिये Approve कर दि जायेगी। अगर Google News सम्बंधित किसी भी तरह की अन्य जानकारी और मदद के चाहिए तो आप Google News Help – Hindi पर जा सकते है।