HostFizia Review] WordPress Cloud Hosting Review in Hindi | SSD Cloud at Just 499₹/Year

Anonymous
0

HostFizia Review] WordPress Cloud Hosting Review in Hindi | SSD Cloud at Just 499₹/Year


    HostFizia Review – नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका Technology tips Abhishek ब्लॉग में। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Cheapest WordPress Cloud Hosting Review in Hindi के बारे में। साथ ही जानेंगे इस Hostfizia Cloud Hosting Plans के बारे में| और क्या यह Hosting Company SSD Cloud उपलब्ध करवाती है? So बने रहिये इस Article में और जानिए पूरे Details में।

    आजकल Blogging का कुछ अलग ही Craze Market में देखने को मिल रहा है| ऐसे में आजकल सभी लोग Blogging के पीछे भागमभाग भी कर रहे है| तो Blogging करने के लिए हमे एक CMS की जरूरत होती है| और CMS को Install करने के लिए हमे एक Hosting की भी जरूरत पड़ती है|

    तो ऐसे में आजकल Market में बहुत सारे Hosting कंपनिया मौजूद है| जो की हमे एक से बढकर एक Hosting हमारे website के लिए उपलब्ध करवाती है| तो ऐसे में बहुत से ऐसे लोग होते है|जिन्हें बिकुल Small Budget में सस्ता और सबसे अच्छा Hosting चाहिए|

    About HostFizia Details in Hindi

    HostFizia Cloud Hosting Review in Hindi
    HostFizia

    वैसे तो मेरे पास बहुत सारी websites है| तो इन्हें मैनेज करने के लिए मुझे एक अच्छे और Powerful Hosting की जरूरत पड़ती है| तो ऐसे में मैं अपने सभी websites के लिए Reseller Club Cloud Hosting Use करता हूँ| लेकिन ये बहुत ही महंगा आता है| मैं इस Cloud Hosting के लिए करीब करीब 700 रु एक महीने के लिए Pay करता हूँ|

    लेकिन अभी हम बात कर रहे है इस New Hosting Company HostFizia के बारे में| क्योकि आजकल लगभग new bloggers को बिलकुल ही cheap price में Hosting चाहिए| तो ऐसे में यह HostFizia Company India की Leeding Cloud Hosting Company है| यह HostFizia सिर्फ और सिर्फ Cloud Hosting Service ही उपलब्ध करवाती है|

    यह HostFizia पूरी तरह से Indian Cloud hosting company है| तो ऐसे में आपको इस Hosting Website में Indian payment Method (Paytm, UPI, Debit Card / Credit Card) का Feature मिल जाता है|

    HostFizia Cloud Hosting का कहना है की इनकी Cloud Hosting Service 99.99% up-time guaranteed के साथ काम करती है| यही नही यह Hosting Website लोगो को Cheapest Price में Cloud Hosting India में उपलब्ध करवा रही है|

    HostFizia Cloud Hosting Features

    वैसे तो आपने उपर इस Hosting Comapny के बारे में तो जान ही लिया होगा| तो अब समय है इस होस्टफिजिया के Feature के बारे में जाने का| क्योकि मैं आपको पहले ही साफ़ साफ़ बता दूँ की किसी भी Hosting या product को buy करने से पहले आपको उसके बारे में और उसके features के बारे में हमेशा जानकारी ले लेनी चाहिए|

    तो ऐसे में मैंने निचे आपको इस Host Fizia Cloud Hosting Service के कुछ Features के बारे में बताया है| तो निचे ध्यानपूर्वक पढ़ ले| क्योकि यही सही लोगो की पहचान होती है| ऐसे में मैं आपको बताना चाहूँगा की यह यह एक fast WordPress website hosting है| जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है|

    1. SSD-Only Cloud

    जैसा की हमे पता है की HostFizia एक Cloud Hosting Service Provider है| तो बहुत से कंपनिया Cloud Hosting उपलब्ध करवाती है| तो ऐसे में जब बात आती है Hosting के Storage की तो इस HostFizia की Cloud Hosting में SSD Storage का Feature हमे मिल जाता है|

    मैं आपको बता दूँ की SSD Storage HDD Storage के Comparison में 3X Fast होता है| तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर भी है| और अब तो बड़ी बड़ी कम्पनियां भी अपने Server Storage को SSD Storage में कन्वर्ट कर रही है| और यह Host Fizia आपको AllReady ये फीचर मुहैया करवा रही है|

    2. Website Starter Kit

    अब बात करते है हम इस Hostfizia के Website Starter Kit के बारे में| तो इस Feature की मद से आप आसानी से Quickly Website Build कर सकते है| यही नही आपको Starter Kit में Drag & Drop करके भी आसानी से भी आसानी से वेबसाइट बना सकते है|

    साथ ही आपको इसमें एक App Installer मिल जाता है| जिसकी मदद साप आसानी से WordPress जैसे CMS को इनस्टॉल कर सकते है| साथ ही आपको इस Cloud Hosting में आपको 300+ Free Script One Click में Install करके Run करने का आप्शन भी जाता है|

    3. Powered by cPanel

    आज के समय में अगर आप Hosting Buy कर रहे है| और आपको cPannel नही मिलता है तो वो Hosting मेरे हिसाब से किसी काम का नही है| क्योकि cPannel की मदद से हम अपने Website में आपने हिसाब से Script द्वारा Customize कर सकते है|

    क्योकि अगर आपको जिस Hosting में cPannel मिलता है तो आप उस वेबसाइट को अपने अनुसार किसी खास Script के साथ भी Connect कर सकते है| साथ ही cPannel की मदद से अपने Website के लिए Ads.txt और .htaccess जैसे files को भी upload कर सकते है|

    4. LiteSpeed Web Server

    जैसा की आपको भी पता है| की आज के समय में अगर Google Search Engine Articles को Rank करवाना है| तो Page Speed बहुत ही बड़ी भूमिका निभाती है| और आपको अपने वेबसाइट की speed बढ़ाने के लिए अपने Hosting की अच्छी Performence भी होनी चाहिए|

    तो मैं आपको बता दूँ की यह HostFizia Cloud Hosting LiteSpeed Web Server की सुविधा उपलब्ध कराती है| जिसके कारण हम अपने website की speed increase कर सकते है|

    5. Free Managed Migrations & Money Back Guarantee

    इस Hosting Provider की सबसे खास बात यह है की यह वेबसाइट आपको फ्रीज Managed Migrations की सुविधा दे रही है| यानि की अगर आपको वेबसाइट की किसी भी Hosting में माइग्रेट करवाना है तो ये वेबसाइट free में करके देगी|

    और बात करे इस वेबसाइट की Money Back Guarantee Feature की तो मैं आपको बता दूँ की अगर आपको Hosting पसंद नही आता है या किसी प्रकार की असुविधा आती है| तो आपको यह पर Instant Money Back Guarantee मिल जाता है|

    HostFizia Cloud Hosting Plan & Pricing

    HostFizia Cloud Hosting Plan & Pricing

    1. Starter Plan

    तो जैसा की हमे पता है की इस HostFizia Hosting Provider 3 Plans उपलब्ध करवाती है| जिसमे से पहला प्लान Starter Plan है| तो Starter Plan का price 499रु per year है| तो अगर आप beginner हो और आप wordpress पर अपना वेबसाइट run करना चाहते है| तो यह प्लान आपके लिए बिलकुल सही है| तो इस Plan से जुडी Feature की अधिक जानकारी आपको निचे उपलब्ध मिल जाएगा|

    • Host Single Website
    • 1GB Cloud SSD Space
    • Unlimited Bandwidth
    • Unlimited Database
    • No Addon Domain
    • Unlimited Subdomains
    • Unlimited SSL Certificate
    • Unlimited FTP Accounts
    • Unlimited Email Accounts
    • Free cPanel Control Panel
    • Softaculous App Installer
    • Sitepad Website Builder
    • CloudLinux & CageFS
    • LiteSpeed Web Server

    2. Advance Plan

    अब बात करते है हम HostFizia Hosting Provider के दुसरे प्लान के बारे में| तो दूसरा प्लान Advance Plan के नाम से जाना जाता है| ऐसे में ये Advance Plan का Price रु1499 per year है| इसमें आपको 10GB SSD Storage मिल जाता है हो की बहुत ही fast बनाता है अपने वेबसाइट को|

    • Host Multiple Website
    • 10GB Cloud SSD Space
    • Unlimited Bandwidth
    • Unlimited Database
    • 4 Addon Domain
    • Unlimited Subdomains
    • Unlimited SSL Certificate
    • Unlimited FTP Accounts
    • Unlimited Email Accounts
    • Free cPanel Control Panel
    • Softaculous App Installer
    • Sitepad Website Builder
    • CloudLinux & CageFS
    • LiteSpeed Web Server

    3. Business Plan

    इस HostFizia Hosting Provider के तीसरे प्लान आपको रु2999 per year के हिसाब से मिलता है| वैसे मैं आपको बता दूँ की आजकल जो भी लोग Cloud Hosting Use करते है| इनमे से अधिकतर लोग Business Plan का ही इस्तेमाल करते है| क्योकि यह Cloud Hosting Business Plan बहुत ही Popular Plans में से एक है| इस प्लान में आपको SSL और Bandwidth के साथ साथ और भी features Unlimited मिलता है| इस Plan के Features के अधिक जानकारी निचे दे दी गयी है|

    • Host Unlimited Website
    • 25GB Cloud SSD Space
    • Unlimited Bandwidth
    • Unlimited Database
    • Unlimited Addon Domain
    • Unlimited Subdomains
    • Unlimited SSL Certificate
    • Unlimited FTP Accounts
    • Unlimited Email Accounts
    • Free cPanel Control Panel
    • Softaculous App Installer
    • Sitepad Website Builder
    • CloudLinux & CageFS
    • LiteSpeed Web Server

    HostFizia WordPress Cloud Hosting Review in Hindi

    HostFizia Hosting में आपको 3 Plans मिलता है| और तीनो प्लान्स इतने अच्छे है की आपको Plans Choose करने में बिलकुल भी परेशानी नही होगी| क्योकि HostFizia India का सबसे सस्ता और Powerful Cloud Hosting Provider है| आजतक मैंने ऐसा Hosting Service Provider नही देखा है|

    HostFizia एक खास Moto लेकर Hosting Market में उतरी है| इनका कहना है की आजकल New Bloggers के पास ज्यादा Budget नही होता है| जिसके कारण वे अपने Website को WordPress पर होस्ट नही कर पाते है| ऐसे में Low Budget में अच्छी और Reliable Hosting Provide करना ही इस HostFizia का खास मकसद है|

    इस वेबसाइट में से सबसे ज्यादा और Popular Plan Starter Plan माना जा रहा है| और ऐसे में इस Starter Plan को आप केवल Rs. 42 Per Month में ले सकते है| और वो भी Cloud Hosting ultra Apache Server के साथ काम करता है| ऐसा होस्टिंग कोई नही provide करता है|


    साथ ही मैं आपको बता दूँ की इस HostFizia Website में आपको Cloud Hosting Uptime Report का एक page मिल जाता है| जहाँ से आप इस Hosting और Website के Uptime और Downtime Report देख सकता है|

    HostFizia Hosting Uptime Report

    Q 1. क्या हमे HostFizia से Cloud Hosting लेनी चाहिए?

    जी हाँ, क्योकि HostFizia भारत की पहली ऐसी Cloud Hosting Provider है| जो की 499 रु में 1 साल के Cloud Hosting उपलब्ध करवाती है|

    Q 2. HostFizia Hosting कितने प्रकार की Plans मुहैया करवाती है?

    ये Hostfizia website 3 Plans उपलब्ध करवाती है|

    Q 3. क्या HostFizia Shared Hosting भी उपलब्ध करवाती है?

    नही, Hostfizia सिर्फ और सिर्फ Cloud Hosting ही उपलब्ध करवाती है|

    निष्कर्ष – आपको यह HostFizia Review: WordPress Cloud Hosting Review in Hindi | SSD Cloud at Just 499₹/Year hindi me! का आर्टिकल कैसा लगा।आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।या किसी प्रकार का Suggestion देना भी चाहते है तो आप नीचे Comment Box में अपनी राय हमारे साथ Share कर सकते है।

    Post a Comment

    0 Comments
    Post a Comment (0)
    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
    To Top