सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?

Anonymous
0

सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?

Social Media के Photo और Video Download कैसे करे?



सो नमस्कार दोस्तों हम सभी लोग Social Media जैसे की Instagram, Twitter, Youtube, Facebook,Tiktok पर हमेशा Active रहते। Social Media पर हमें बहुत से Image या Videos पसंद आते है लेकिन उन्हें हम Download नहीं कर सकते है। लेकिन आज मै आपको सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे? इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

Social Media के Photo और Video Download करे

दोस्तों आपको तो पता ही है की हम Youtube के Video अपने Gallery में Download नहीं कर सकते है। अगर हमें वो Video पसंद आता है और हम उसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर Share करना चाहते है लेकिन कर नहीं पाते है।
उसी तरह हमें Tiktok पर भी बहुत से Videos पसंद आते है लेकिन हम सभी Video को Download नहीं कर सकते है। क्योकि बहुत से Tiktok Admin अपने Download Option को Off करते है। जिसकी वजह से हम उन Video को Download नहीं कर सकते है।
इन Social Media के साथ साथ बाकि सभी Media में हमें Download करने में कोई ना कोई Problem आती है। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज मै आपको Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए शुरू करते है।

1) Youtube :-

आज के समय में हर सब Youtube इस्तेमाल करता है और वहापर आपको बहुत से Videos भी पसंद आते होंगे। आप सोचते होंगे की इस Video को अपने Dost को भी Send करू। लेकिन आप इस विडियो को Direct Youtube से अपने Gallery में Download नहीं कर सकते है। जिससे की आप अपने Dost को ये Video Send नहीं कर सकते है आपको उस Video की Link ही उसे भेजनी होगी।
लेकिन Youtube Video Download करने के बहुत से In-direct तरीके है। जिससे आप एक मिनिट में अपने Youtube Video को अपनी Gallery में Save कर सकते है। इसके लिए आपको Google पर Youtube Video Downloader Search करना है। इसके बाद आपके सामने बहुत सी Website Open होगी। इसमें से आपको किसी एक Website पर Click करना है।
जैसे ही आप इस Website को Open करोगे आपके सामने एक Search बार Open होगा। जिसमे आपको अपने उस Youtube Video की Link Paste करनी है। इसके बाद आपको Download पर Click करना है।
Youtube Video download kaise kare - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?
इसके बाद आपके सामने Download करने के लिए अलग अलग Size और Quality के Download Button आयेंगे। इसमे से आपको जिस Quality के Video Download करने है कर सकते है।
youtube video gallery me kaise save kare - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?
Youtube Video Download करने के लिए आपको Google Playstore पर Apps भी मिल जाएगी। बस आपको Google Play Store पर Youtube Video Download Search करना है।

2) Instagram :-

अगर आप Instagram से Video या Photo Download करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Google पर जाना है। इसके बाद आपको Google पर Instavideosdownloader Search करना है। आपके सामने जो First Link आएगी उसपर आपको Click करना है। इसके बाद आपके सामने Instagram Video या Photo की Link Paste करने के लिए Search बार आएगा वहापर आपको वो Link Paste करनी है। इसके बाद आपको Download Button पर Click करना है।
instagram se photo Download kaise kare - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?
अब आपके सामने वो Image Show होगा और आप आगे दिए गये Download Button से Download कर सकते है।
instagram se Video Download kaise kare - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?
इस तरह से आप अपने Instagaram के Video और Photo Download कर सकते है।

3) Twitter :-

अगर आप Twitter से Video या कोई Gif Download करना चाहते है तो आपको Google पर Twdownload Search करना है। इसके बाद आपके सामने Paste Url का Option आएगा उसपर आपको Twitter Video की Link Paste करनी है। इसके बाद Download Button पर Click करना है।
twitter ki video download kaise kare - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?
अब आके सामने वो Video आएगा और उसके निचे आपको Download की Links आएगी। इसमें से आप किसी एक Link पर Click करके आप Twitter Video Download कर सकते है।
Twitter se video download kaise kare - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?

4) Facebook :-

अगर आपको Facebook के Video Download करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Facebook Video पर Long Press करके रखना है। इसके बाद उस Video की Link आपके सामने आयेगी उसे आपको Copy करना है। इसके बाद आपको Google पर जाकर Fbdown Search करना है। सीके बाद सबसे पहले आपके सामने जो लिंक आएगी उसपर Click करना है। इसके बाद Inter Facebook Video Link का Option आयेगा।
अब आपको वो Link यहापर Paste करनी है और Download Button पर Click करना है।
Facebook Video download kaise kare - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?
इसके बाद आपके सामने वो Video Show होगा और निचे Download Button Show होंगे। इस Download Button पर Click करके आप इस Video को Download कर सकते है।
facebook ki Video download kaise kare - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?

5) Tiktok :-

वैसे तो आप Tiktok के Video आप Direct Tiktok से Download कर सकते है। लेकिन कुछ Video ऐसे होते है जिन्हें हम Download नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको Google पर जाना है। इसके बाद वहापर आपको downloadtiktokvideos Search करना है। इसके बा आपके सामने Paste Video Url का Option आयेगा उसपर आपको अपने Tiktok Video की Link Paste करनी है। इसके बाद आपको Download Button पर Click करना है।
tiktok video download kaise kare - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?
इसके बाद आपके सामने वो Tiktok Video आएगा और उसके आगे Download का Button आएगा। अब आपको Download Button पर Click करके वो Video Download कर लेना है।
download tiktok video - सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे?

आखिर में :-

तो इस तरह से आप सभी Social Media के Video और Photo Download कर सकते है। आशा करता हु आपको आज की हमारी Post सभी Social Media के Photo और Video को Download कैसे करे? पसंद आयी होगी। अगर आपका कोई सवाल हैं तो आप मुझे निचे Comment में पूछ सकते है। और ऐसी ही नयी Post की जानकारी पाने के लिए आप हमसे Social Media पर जुड़ सकते है।
तो चलिए मिलते है Next Post में तबतक के लिए धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top