Voice Search SEO Optimization क्या है? और अपने Blog का Voice Search Optimization कैसे करे?

Anonymous
0

Voice Search SEO Optimization क्या है? और अपने Blog का Voice Search Optimization कैसे करे?

नमस्कार दोस्तो! स्वागत है आपका Technology tips Abhishek ब्लॉग में। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Voice Search SEO in Hindi के बारे में। की आखिरकार यह वॉइस सर्च एसईओ क्या है? साथ ही हम जानेंगे की अपने Blog का Voice Search Optimization कैसे करे? So बने रहिये इस Article में और जानिए पूरे Details में।

Voice Search एक ऐसा feature जिसने अकदम से Internet की दुनिया में एक क्रांति सा ला दिया है| इस Voice Search की मदद से इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च करना या Browsing करना बहुत ही सरल हो गया है| ऐसे में लोग ज्यादा शिक्षित है या नही इससे कोई फर्क नही पता है|

क्योकि पहले के समय में वही लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते थे| जो लोग थोडा शिक्षित थे जिन्हें english की थोड़ी बहुत जाकारी थी| लेकिन जब से Voice Search Feature को Search Engine में add किया गया| तब से लेकर अब तक एक क्रान्ति सी आ गयी है|

Voice Search Feature क्या है?

तो सबसे पहले हम इस Voice Search के बार में विस्तारपूर्वक जान लेते है| तो मैं आपको बता दूँ की Voice Search एक Function है| जिसकी मदद से आप बोल के आसानी से कुछ भी Search कर सकते है| वैसे तो अगर आप इन्टरनेट बहुत पहले से इस्तेमाल कर रहे है तो आपने कुछ भी सर्च करने से पहले Search Box में कुछ ना कुछ Type जरुर किया होगा|

लेकिन समय के साथ साथ Internet भी Advance होता चला गया| और इन्टरनेट के जरिये काम करने वाले Search Engine (Google, Yaahoo, Bing, Yandex, Baidu) ने भी अपने Search Feature में एक नया Function Voice Search add कर दिया|

इस फंक्शन के रोल आउट होने के बाद सर्चिंग की संख्या में अब तक की सबसे ज्यादा आंकड़े देखने को मिले है| तो इसका मतलब है की लोगो को यह फंक्शन बहुत ही उपयोगी और आसन लगता है| तो इसे लेकर सर्च इंजन ने और भी अपग्रेड करके और ज्यादा एडवांस बना दिया है|

Voice Search SEO क्या है?

Voice Search SEO Optimization Hindi

So दोस्तों अब बात करते है हम इस Voice Search SEO Topic के बारे में| क्योकि हमने तो यह जान लिया की Voice Search क्या है? तो ऐसे में यह भी जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है| यही आप एक Publisher या Blogger है तो|

सबसे पहले यह जान लीजिये की Search Engine कैसे काम करता है| यहाँ हम Google Search Engine का उदाहरण लेने वाले है| तो कोई भी Blogger या Publisher कुछ भी (Article, Video) Search Engine पर पब्लिश करता है तो सर्च इंजन उसे रिजल्ट के रूप में उन लोगो को दिखता है| जो लोग आपके द्वारा Target किये गये Keywords से Related सर्च करता है|

वैसे तो Search Engine के काम करने के बहुत सारे और बहुत ही विशाल प्रोसेस है| लेकिन सर्च इंजन हमे बहुत ही जल्दी कुछ ही क्षणों में हमरे द्वारा सर्च किये गये Quiery के Answers देने में सक्षम है| इसे जाने के लिए आपको और भी इन्टरनेट पर जानकारिय ढूंढना होगा|

तो दोस्तों आजकल के समय में एक Blogger या एक Publisher के लिए SEO के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है| इस SEO पूरा नाम Search Engine Optimization है| यानि की हमारे द्वारा Publish किये गये Content को Search Engine के Guidelines के अनुसार Optimize करना जिसे हम साधारण भाषा में SEO के नाम से जानते है|

तो अभी एक Trend सा चल पड़ा है जिसे हम आजकल Voice Search SEO के नाम से भी जानते है| दोस्तों ये Voice Search SEO अभी के समय और आने वाले समय में और भी एडवांस होने वाला है| तो ऐसे में लोग अपने Blog या Website के Contents को Voice Search SEO Optimized करने में जुट गये है|

क्योकि इन्हें भली भांति पता है की एक Voice Search SEO उनके ब्लॉग के लिए कितना जरुरी है| एक सर्वे के अनुसार वर्ष 2019 से लेकर 2020 के मई महीने तक 59% Searches सिर्फ और सिर्फ इस Voice Search के जरिये किया गया| तो इस हिसाब से आप अनुमान लगा सकते है की इस Voice Search SEO का कितना योगदान आपने ब्लॉग पर हो सकता है|

Blog का Voice Search SEO Optimization कैसे करे?

तो अब बात आती है की कैसे हम अपने Blog का Voice Search Optimization Kaise Kare? क्योकि जो भी ब्लॉगर है| वो सिर्फ अपने ब्लॉग का Onpage SEO और Off Page SEO ही करता है| लेकिन यह module पुराना हो चूका है|

और अब जमाना Voice Search SEO Optimization का आ गया है| यानि की लोगो के बोल के सर्च करने के अनुसार हमें अपने ब्लॉग का Optimization करना होगा| ताकि Voice Search Result में भी हमारा Post show करे और आसानी से rank करे|

वैसे तो अभी तक ऐसी कोई भी strategy roll out नही हुआ है| फिर भी हम सिर्फ अपने तरीके से कुछ SERP Queries को ध्यान में रखकर ही इस Voice Search SEO Optimization for Blog in Hindi को पूरा कर सकते है| तो निचे मैंने कुछ Voice Search SEO Optimization के Points आपके साथ शेयर किया है|

1. Keyword Research for Voice Search SEO

तो सबसे पहले अगर भी Post या Article को किसी भी Search Engine पर Rank करवाना होता है| तो इसके लिए हमे सबसे पहले Keywords Research करना होता है| Keyword Research Blogging का सबसे अहम् हिस्सा है| तो आपको कीवर्ड रिसर्च के लिए बहुत सारे Free और Paid Tools मिल जाएँगे|

Question keywords – अगर आप अपने Blogpost को Voice Search SEO Optimized बनाना चाहते है| o इसके लिए आपको सबसे पहले Question keywords का इस्तेमाल करना होगा| यानि की ऐसे keyword सर्च करने होंगे जो की किसी Question Related हो| इन Question keywords में आपको “how, what, when, why, where,” जैसे words का use करना है|

Long-tail keywords – अब बहुत से लोग सोचने लगे होंगे की ये Long-tail keywords क्या है? तो मैं आपको बता दूँ की 5 words से अधिक वाले keywords को हम Long-tail keywords के नाम से जानते है| अगर आपको अपने Blog Post को जल्दी से Rank करना है तो इस Long-tail keywords का इस्तेमाल अपने पोस्ट में जरुर करे|

एक प्रकार से बोले तो ये keywords एक Complete Sentence होता है| जैसे की “chicken biryani kaise banaye in hindi” यह एक Long-tail keywords है| तो आपको ऐसे ही keywords का use करना है|

Filler words – इस Filler words से मेरा तात्पर्य है उन Short-tail keywords से| जिन्हें हम अक्सर बाते करते वक्त इस्तेमाल करते है| तो इन फिलर वर्ड में हमे “I, the, of the, on the, to, for,” जैसे keywords देखने को मिल जाते है| आप किसी भी Paragraph को कम्पलीट करते वक्त इन Filler words का Use जरुर करते होंगे|

2. Re-Imagine and Restructure Your Content

So दोस्तों अगर आप पहले से अपने Blog Post लिख चुके है| तो आपको अपने Blog Post को Re-Imagine and Restructure Your Content करना होगा| क्योकि आपने जो Content लिखा था वो पूरी तरह से OutDated हो चूका है| तो आपको अपने Article को Update करना होगा|

वैसे तो लोग Post को बहुत से अलग अलग प्रकार से Re-Imagine और Content Restructure करते है| लेकिन आपको अपने Post में कुछ New Contents और New Schema add करना होगा| अगर आप अपने Blog Post में Schema का इस्तेमाल करते है तो Post की Ranking List में आने की ज्यादा आशंका हो जाती है|

अगर बात करे Schema की तो अभी के समय में Blog Post को सबसे ज्यादा Effect हमे FAQ Schema से देखने को मिलता है| तो आप हमेशा से अपने ब्लॉग में Frequently-Asked Questions (FAQs) का इस्तेमाल जरुर करे| साथ ही अपने Blog Post को लोगो के मन में क्या चल रहा है| उस हिसाब से Imagine करके Content को Restructure जरुर करे|

3. Use Conversational Language for Content

क्या आपको पता है की यह Conversational Language क्या है? अगर आपको नही पता तो मैं आपको बता दूँ की हम जिस भाषा में बात करते है उसे हम Conversational Language के नाम जानते है| और एक Online Servey के मुताबिक इस Voice Search में 78% Conversational Language का इस्तेमाल किया जाता है|

तो इसके हिसाब से आपको भी अपने Content को Voice Search SEO Optimized करने के लिए अपने Blog Content में Conversational Words का Use करना होगा| यह एक बहुत ही Hidden SEO Tricks में से एक है| इस Trick के बारे में लोगो को ज्यादा जानकारियाँ नही होती है|

आपको अपने Content में ऐसे Queries को add करना है जिन्हें लोग आम भाषा में बात करके सर्च करते है| यानि की आपको लोगो के मन में क्या intent है उसके हिसाब से आपको अपने Content को Build करना होगा| इसके लिए आपका कंटेंट हिंदी में हो या किसी दुसरे भाषा में| आपको लोगो के searcher’s intent को समझना होगा|

4. Improve Content Readability

So दोस्तों अभी हम बात करने वाले है SEO के उस Branch के बारे में| जिसे हम Content Readability के नाम से जानते है| मैं आपको बता दूँ की Content Readability one of The Best SEO Branch है| जिसका ध्यान हमे हमेशा अपने Content लिखते समय रखना चाहिए|

इस Content Readability को हम किसी भी SEO Plugin जैसे Yoast SEO plugin की मदद से आसानी से Check कर सकते है| इस Readability Score को हमे हमेशा ध्यान में रखकर ही किसी आर्टिकल को लिखना चाहिए| क्योकि Google के Latest Algorithm के अनुसार किसी भी पोस्ट को रैंक होने में इस Readability score का बहुत बड़ा योगदान होता है|

तो दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट का Voice Search SEO Optimization करना चाहते है तो आपको अपने पोस्ट के Content Readability Score को Green Traffic Light में Convert करना होगा| क्योकि ये green light एक symbol है जिससे की हमारा पोस्ट Ranking factors को Pass कर रहा है|

5. Improve Loading Time of Your Website

जैसा की हमे पता है की हाल के वर्ष में ही Google ने एक Algorithm Roll-Out किया था| जिसमे गूगल ने साफ़ साफ़ बताया था की अब से अगर गूगल सर्च इंजन पर किसी पोस्ट को रैंक करना है| तो आपके Website की Speed बहुत ही अच्छी होनी चाहिए|

यानि की आपके Page Speed 3 Second होनी चाहिए| यानि की अगर आपका Website 3 Second के अंदर Load हो जाता है| तो आपका Website Ranking Factor का एक और Step Pass कर चूका है| तो आप हमेशा ध्यान में रखिये की आपके Website Loading Time को हमेशा Improve करके ही रखे|

आजकल बहुत से Theme बहुत ही ज्यादा Hard होते है| जिसके कारण वेबसाइट की लोडिंग टाइम बहुत ही ज्यादा हो जाति है| ऐसे में Google ने AMP (Accelerated Mobile Pages) Feature लांच किया है| तो आप भी इस AMP को अपने Blog में Impiment कर सकते है|

Voice Search SEO Optimization – FAQs

क्या हमे Voice Search SEO अपने Blog में करना चाहिए?

हाँ, अगर आपको Blogging में Career बनाना है तो आपको समय और Blogging SEO Updates के साथ साथ चलना होगा| तो ऐसे में Voice Search SEO आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा पोपुलर होने वाला है|

हम कैसे Voice Search SEO Optimization कर सकते है?

वैसे तो अभी तक इस Voice Search SEO Optimization के लिए कोई खास strategy Release नही किया गया है| लेकिन फिर भी मैंने उपर इस आर्टिकल में इस voice search seo को लेकर कुछ factors को आपके साथ शेयर किया है|

क्या Voice Search SEO के लिए Website Speed Matter करता है?

हाँ, अगर आपका Website Loading Speed 3 second से कम है तो आपका Website voice search seo के लिए eligible है|

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top