Booking Amount से शुरू होने वाले 4 New Business Ideas In Hindi 2020

Anonymous
0

Booking Amount से शुरू होने वाले 4 New Business Ideas In Hindi 2020

new business ideas in hindi


नमस्कार दोस्तों अगर आप खुद का Business शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा की आखिर Business शुरू करने में हमें कितनी पूंजी लगेगी? अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप गलत सोचते हैं। क्योकि बहुतसे Business ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम कम या बिना पूंजी में ही शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा Advance में मिलने वाले पैसे के आधार पर भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपकी Skill अच्छी होनी चाहिए। तो आइए आज आपको ऐसे ही 4 New Business Ideas In Hindi की जानकारी देते हैं।


New Business Ideas In Hindi

तो आज मै आपको निचे New Business Ideas के बारे में बताने जा रहा हु। आप इन New Business Ideas को शुरू करके बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

 


 

1) केटरिंग बिजनेस  (Catering Business) :-


Catering Business उन लोगों के लिये बहुत अच्छा विकल्प है, जो लोग खाना बनाने में माहिर हैं। अगर आपके हाथों में भी खाना बनाने का जादू है, तो आप इस New Business Ideas को आसानी से शुरू कर सकते हैं। आपको तो पता ही होगा की ज्यादातर लोग बाहर का खाना खाने का शौक रखते है। आपने भी कभी ना कभी बहार खाना खाया ही होगा। ऐसे में आप Catering Business कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप Booking Amount लेकर शुरू कर सकते है।

 

2) डेकोरेटिंग बिजनेस  (Decorating Business ) :-

Decorating Business में आपको पार्टी में सजावट की व्यवस्था देखनी होती है। बहुतसे लोग शादी, जन्मदिन, क्रिसमस, न्यू ईयर की पार्टी Plan करते हैं। जिसमें सजावट करने की जरूरत पड़ती है। इस Business में आपको यूनीक थीम्स, रंग और लाइट्स की अच्छी समझ होनी चाहिए। जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा पाएं. इसके लिए आप Social Media की मदद ले सकते हैं।

इस Business को इंटीरियर डिजाइनिंग का शौक रखने वाले आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसमें किसी तरह की पूंजी लगाने की चिंता भी नहीं होती है। क्योंकि आप Booking Amount से सजावट का काम कर सकते हैं। बता दें कि Booking Amount 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक का हो सकता है। Decorating Business को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं।

 


3) क्राफ्ट एंड गिफ्ट बास्केट (Craft & Gift Baskets) :-

दोस्तों Craft & Gift Baskets बिजनेस आइडिया आपके लिये बहुत ही अच्छा रहेगा। अक्सर लोग Gifts देते समय कुछ अलग तरीका अपनाना चाहते हैं। ऐसे में आप Craft & Gift Baskets का Business कर सकते हैं। इसमें आप  गार्डनिंग बास्केट, बाथ बास्केट, कॉफी-चॉकलेट बास्केट, टॉय बास्केट, आदि बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये Business बहुत ही अच्छा मुनाफ़ा दे सकता है। अगर आप चाहें, तो इस Business में Social Media की मदद ले सकते हैं।

 


4) इवेंट प्लानर (Event Planner Business) :-

Event Planner Business आपको 12 महीने में अच्छी आमदनी देगा। ये एक ऐसा Business है, जिसमें त्यौहार, जन्मदिन, शादी, सालगिरहा आदि के लिये पार्टी Plan करनी पड़ती है। इस Business में पार्टी Planner बनकर लोगों को अपनी Service देनी होती है। इससे आप मुनाफ़ा भी अच्छा कमा सकते है। आप Booking Amount से Party के लिए Plan तैयार कर सकते हैं। इसके लिये आप Hotel से Type भी कर सकते हैं।

 


 

आखिर में :-

तो दोस्तों आपको Booking Amount से शुरू होने वाले 4 New Business Ideas कैसे लगे है। आप मुझे Comment करके जरुर बताये और इससे Related अगर आपके पास भी कोई New Business Ideas है तो आप हमें जरुर बताये। जिससे की हमारे User को भी इनके बारे में पता चले। अगर आप ऐसी ही जानकारी Hindi में पाना चाहते है तो आप हमसे जुड़ सकते है। हमसे जुड़े रहने के लिए आप अभी हमारे Blog को Subscribe करे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top