Gmail पर फालतू के Email आने से कैसे रोके?(Spam Email Block)

Anonymous
0

 

Gmail पर फालतू के Email आने से कैसे रोके?(Spam Email Block)

Spam Email ko Block or Unsubscribe kaise kare

Gmail पर फालतू के Email आने से कैसे रोके?(Spam Email Block)

दोस्तों अगर आपकी भी Gmail ID है तो उसपर Email ज़रूर आते ही होगे। और अगर आपने अपनी Email ID को बहुत सी Website पर Register करके रखा है तो आपको बहुत से Email भी आते होगे। उनमे से कुछ ऐसे भी होगे जिनकी आपको कोई ज़रूरत नहीं होगी। तो ऐसे में जितने भी Email है जो आपके बिलकुल काम के नहीं है उसको कैसे बंद करे वो आज हम इस Post में जानने वाले है।



अगर आप Spam Email से बचना चाहते है तो कोशिश करे की अपने Email को किसी भी ऐसी Website पर ना दे जो भरोसेमंद ना हो। और अगर आपको किसी ऐसी Website पर Email आ जाए जिसमें बस आपको एक बार ज़रूरत है तो आप Temporary EMail Use कर सकते है।

Gmail पर फालतू के Email आने से कैसे रोके ?

अगर आप किसी भी Email या Website से आ रहे Emails को आना बंद करना चाहते है तो उसको करने के ३ तरीक़े है:

  • Email के नीचे दिये Unsubscribe Link पर Click करे
  • EMail को Block करे
  • unroll.me website का Use करे।

ये जो Process है वो Computer ओर Mobile दोनो में एक जैसी ही है।आप कही से भी कर सकते है तो चलिये जानते है अनचाहे Email को बंद करने के लिये क्या करना है।

Email को Unsubscribe कैसे करे

  1. सबसे पहले हमको Gmail open करना है।
  2. अब हमें उस e-mail को open करना है जिससे आपको बार – बार e-mail आ रहा है जिनकी आपको कोई ज़रूरत नहीं।
  3. अब हमको उस e-mail के के निचे आना है और आपको unsubscribe का button दिखेगा उस पे Click कर देना है।
  4. अब आपको निचे फिर से unsubscribe के button पर Click कर देना है।


email ko unsubscribe kaise kare

ईमेल को Block कैसे करे

  1. सबसे पहले हमको Gmail open करना है।
  2. अब हमको उस e-mail को open करना है जिससे आपको बार – बार e-mail आ रहा है।
  3. अब हमको right side में 3 dot दिखाई देगे उस पर Click करना है।
  4. अब आपके सामने बहुत सारे option आ जायेगे आपको Block के option पर Click कर देना है।



email ko block kaise kare

unroll.me से Spam ईमेल बंद कैसे करे

  1. सबसे पहले हमको unroll.me Website पर जाना है।
  2. अब हमको Website पर अपनी Gmail ID से Login करना है, इसके बाद जितने भी Email Inbox में होगे उनकी Unsubscribe Link आ जायेगी।
  3. अब जितने भी Email है जो आपको नहीं चाहिए उनके आगे के Unsubscribe पर Click कर सकते है ओर जो Email आप चाहते है उनके आगे Keep in Inbox पर Click करे।
  4. List को Update करने के बाद Finish Editing Button पर Click कर दीजिये। इसके बाद जितने भी Email आपने unsubscribe किये है वो आना बंद हो जायेंगे।


आखिर में

तो दोस्तों इस तरह आप अपने Gmail पर आ रहे कही अनचाहे Email को बंद कर सकते है और अपने Inbox को Spam होने से बचा सकते है। Spam Email के कारण हमारा Account Hack होने की जो संभावना होती है वो कम हो जाती है।


अगर आपको Post पसंद आई है तो इसे Share जरुर करना। अगर कोई भी Question आपके मन में है तो आप Comment करके हमें पूछ सकते है।

ऐसी ही नहीं जानकारी पाने के लीये हमें subscribe करे और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top