URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये? Best Website 2020

Anonymous
0

URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये? Best Website 2020


url shortener website se paise kaise kamaye

URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये?


सो नमस्कार दोस्तों आपको बता दू  की URL Shortener से पैसे कमाना बहुत ही आसान है क्योकि URL Shortener Website से पैसे कमाने के लिये आपको किसी Skills की आवश्यकता नहीं है। आप URL Shortener से आसानी से पैसे कमा सकते है।

अगर आप URL Shortener से पैसे कमाना चाहते है तो आज मै आपको 2 Best URL Shortener की Website के बारे में बताऊंगा और URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये? इसके बारे में बताऊंगा। लेकिन हम इससे पहले ये जानेंगे की URL Shortener क्या है?


URL Shortener क्या है?

URL Shortener एक Website होता हैं जिसमे हम किसी Url को Short कर सकते है, मतलब की किसी Url को छोटा कर सकते है। आपको तो पता ही होगा की किसी Website या Image की Link कितनी बढ़ी होती है। अगर हम किसी Link को URL Shortener Website से Short करते है तो वो Link Short हो जाती है।

जब कोई उस Short किये हुए Link को Open करता है तो User सबसे पहले उस URL Shortener Website पर जाता है। जिस URL Shortener Website द्वारा उस Url को Short किया गया है। उसके बाद Redirect होकर फिर वह हमारे Main website पर आ जाता है।




जिससे की हमारे द्वारा उस URL Shortener Website पर Traffic जाता है। और उसके बाद वो Traffic Redirect होकर हमारे Website पर जाता है। जिससे URL Shortener Website की कमाई होती है और URL Shortener Website अपने कमाई का कुछ हिस्सा URL Short करके Link शेयर करने वालो को देता है।

अब आप अच्छी तरह से समज गये होंगे की URL Shortener क्या है? अब चलिए जानते है वो कौनसी URL Shortener Website जिसमे आप URL को Sort करके बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।


URL Shortener Website :-

1) UrlKing :-

दोस्तों आज तक मैंने जितनी भी URL Shortener Website देखि है। उसमे से मुझे UrlKing सबसे Best लगी है। क्योकि इसमें ज्यादा Ads Show नहीं होते है जिससे की User को कोई Problem हो जाये। आप इस Website Demo देखने के लिए निचे दिए गये Demo Button पर Click कर सके है। और इसमें Sing Up करने के लिए निचे Sing Up Button पर Click करे।


2) Gplink :-

Gplink भी एक Best URL Shortener Website है और ये Website अभी अभी Lounch हुई है। इसका भी Demo देखने के लिए निचे दिए गये Demo Button पर Click कर सकते है और इसमें Join होने के लिए Join पर Click करे।


Url Shortener में Sing Up कैसे करे?

Url Shortener में Sing Up करना बहुत ही आसान है। आप चाहे किसी भी URL Shortener में Sing Up करे सभी में Process सेम है। तो चलिए आज मै आपको Gplinks में Sing कैसे करे ये बताता हु।

तो सबसे पहले आपको Gplinks.in की Website पर जाना है। ऊपर आपको एक Sing Up का Option मिलेगा उसपर आपको Click करना है।


url shortener se paise kaise kamaye

इसके बाद आपके सामने Sing Up From आयेगा।

Username :- User Name की जगह पर आपको अपना नाम देना है।

Email :- यहापर आपको Email अपनी Email Id देनी है।

Password :- अब यहाँ पर आपको जो याद रहे वो Password देना है।

Confirm Password :- अब यहाँ पर आपको वही Password देना है जो ऊपर दिया था।

I’m Not Robot :- अब आपके सामने एक Box आएगा उसपर आपको टिक करना है।

Term And Privacy :- अब आपको I Agree पर टिक करना है।

Url Shortener kya hai

ये सब होने के बाद आप Register पर Click कर दे। आपका यहाँ पर Account बन चूका है। अब यहाँ से आप पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये?


URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये?

URL Shortener Website पर Sing Up होने के बाद आपको किसी भी Image या Website की Link Copy करके URL Shortener Website पर Paste कर देनी है।

इसके लिए आपको ऊपर New Shortener Link पर Click करना है। इसके बाद आपको “Your URL Here” पर आपको वो Link Paste करनी है। Link Paste करने के बाद आपको Shorten Button पर Click करना है।

website se paise kaise kamaye

अब आपके सामने Url Short करके नया Url दिखेगा। अब आपको वो Link Share करनी है। अगर उस Link पर कोई Click करेगा तो उसके पैसे आपको मिलेंगे। और आप इससे बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा आपको यहापर एक Referrals का Option मिलता है। इसे आपको अपने दोस्तों के साथ Share करना है। अगर इस Link से कोई Join होता है तो उसके आपको पैसे मिलेंगे।

shortener website se paise kamaye


Url को कहा पर Share करे?

Whatsapp :-

आपको Whatsapp Group में Join होना है। उस Group में जितने ज्यादा Log होंगे उतनी ज्यादा कमाई आप URL Shortener Website से कर सकते है। आपको आगे मै एक App दूंगा जिसमे आपको हर तरह के Group मिल जायेंगे।उसमे आप Join करके Short URL को Share कर सकते है। आप यहाँ पर कोई नई News या फिर किसी Jock या शायरी का URL Short करके Share कर सकते है।


Blogging :-

अगर आपका कोई Blog है तो आप किसी Link को उसपर देकर URL Shortener Website से पैसे कमा सकते है। जैसे की मैंने ऊपर आपको Whatsapp Group App की Link Short करके दी है। आप उस Button पर Click करके देख सकते है। और इसी तरह से आपको अपने किसी Website या App की Link Short करके देनी है। जिसपर आपके Visiter Click करेंगे तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।


Youtube Channel :-

अगर आपका कोई Youtube Channel है तो आप यहापर भी URL Shortener Website से पैसे कमा सकते है। जिस तरह से मैंने Blogging में आपको बताया है।

Facebook Group :-

आप Facebook Group में Join होकर अपना URL यहापर Share कर सकते है। यहापर आपको बहुत से Group मिलेंगे जिसमे लाखो लोग Join है। जिससे आपके Url पर ज्यादा से ज्यादा Click आयेंगे।


पैसे Transfer कैसे करे?

यहाँ से पैसे Transfer करना बहुत ही आसान है। आपको Withdraw का Option मिलेगा उसपर आपको Click करना है। इसके बाद आपको अपने Paytm या Paypal का Number मांगेगा। अपना Paytm नंबर देने के बाद आपके Paytm में पैसे भेज दिए जायेंगे। लेकिन आपको यहापर $5 कमाने होंगे तभी आप Withdraw कर सकते है।

 

 

आखिर में :-

आशा करता हु दोस्तों आपको URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये? पसंद आई होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे निचे Comment में पूछ सकते है। और ऐसी ही नयी जानकरी पाने के लिए हमें Social Media पर Follow करे। जिससे की मै जब भी नयी Post Upload करू तो आपको उसकी जानकारी सबसे पहले मिल सके। तो चलिए मिलते है Next Post में तबतक के लिए धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top