BAALVEER RETURNS EPISODE 200 FULL EXPLAIN

Anonymous
1

BAALVEER RETURNS EPISODE 200 FULL EXPLAIN







1- Dosto आज के इस कमाल की Post में मैं आपको बताऊंगा। Baal Veer Returns Episode के अंदर क्या चल रहा है तो Dosto अगर आप Facts जानना चाहते हो तो इस Post के साथ आप बने रहो।





2- Dosto अगर आप Baal Veer Returns Episode देखते हो तो आपको बहुत सारे Facts पता होंगे। लेकिन मैं आपको आज जो Facts बताने वाला हूं वह बहुत Interesting Facts होगा।





3- तो आपने Baal Veer Returns Episode के अंदर देखा होगा कि जो हमारी मिलसा होती है यानी जो हमारे बमबाल की जो सेवक होती है वह हमारी मिलसा है और Dosto आपने यह देखा होगा कि हमारे बालवीर और विवान पकड़ लेते हैं।मिलसा को और उसे कैद कर लेते हैं। मिलसा को कैद करने के बाद उसके ऊपर एक यंत्र फेंकते हैं।





4- उस यंत्र की मदद से मिलसा जो होती है वह सच बोलने जाती है। यानि बताने जाती है कि मेरे साथ कौन-कौन हैं जैसे ही बताने जाती है वहां हमारा बमबाल आता है। जैसे ही वह बमबाल आता है और वह मिलसा को मार देता है





5- क्यों मारता है बमबाल मिलसा को इसलिए मारता है Dosto क्योंकि यह सोचता है कि अगर मिलसा ने मुंह खोला तो हमारा जो राज है खुल जाएगा। यानी सबको पता चल जाएगा कि हम सिंहकाई के आये हुए जीव हैं।





6- इसलिए बमबाल मिलसा को मार देता है। Dosto आपने इतना तो देखा होगा Episode के अंदर लेकिन मैं आपके इस कमाल की Post में और आपको Interesting Facts बताने वाला हूं। बस आपसे यही कहूंगा कि आप इस Post को आखिर तक पढ़ते रहे





7- Dosto आपको पता होगा। आपने Episode के अंदर देखा होगा कि हमारे जो रे होता है उसके शरीर में Baal Veer का खून जा चुका है। यानी आपने देखा होगा कि एक बूंद जा चुका है बालवीर का खून जिसकी मदद से रे के शरीर का कवर का जहर वह खत्म होगया लेकिन Dosto आपने यह भी देखा होगा कि जो रे का हाथ होता है वह काम नहीं करता





8- और Dosto आपने इतना भी देखा होगा कि हमारा जो Baal Veer है और Vivan है यह लोग एक योजना बनाते हैं जिसकी मदद से रे को और बमबाल को फसाने की कोशीस करते है





9- Dosto बमबाल और रे को Invite करते हैं।हमारा बालवीर वह Invite करता है ताकि उसकी मदद से पता लगा सके कि यह सिंहकाई के जीव हैं या नहीं?





10- Dosto पता लगाने के लिए इन दोनों को घर पर Invite करते हैं और Dosto पता लगाने की कोशिश करते हैं और आपने Episode के अंदर यह भी देखा होगा कि जो हमारी अनन्या होती है वह बिल्कुल ही रे के प्यार में पागल हो चुकी है और रे के आगे उससे कुछ दीखता ही नहीं





Facts On Aannaya





11- लेकिन जो हमारी अनन्या होती है वह एक स्टूल पर चढ़ती है और कहती है कि अगर मैं इस स्टूल से गिर जाऊं। तो रे आकर मुझे बचा लेगा,लेकिन Dosto रे का हैण्ड काम नहीं करता है। इसकी वजह से वह रे बचा नहीं पता है annaya को गिरते हुए और Dosto उसकी जगह पर आ जाता है। हमारा बालवीर यानि Debu और वह अनन्या को बचा लेता है।





12- Dosto आने वाले Episode के अंदर आप देखने वाले हो कि अनन्या की Love Story यानी जो देबू के साथ इस की Love Story चलेगी। यह भी आप जल्द से जल्द आप देखने वाले हो कि नकाबपोश अपना मास्क अनन्या के सामने उतरने वाला है। क्योंकि आपने Episode के अंदर यह देखा होगा कि रे के बहुत करीब होती है।





13- अनन्या और इस चीज को बालवीर हमारा बर्दाश्त नहीं कर पाता है। इसलिए वह अपना फेस दिखा ने वाला है अनन्या को और अनन्या से बताने वाला है कि मैं ही नकाबपोश हूं।





14- दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे राज जानने को मिलते हैं तो आपसे यही कहूंगा कि आप इस वेबसाइट को Save करके रखें ताकि आपको बहुत सारी चीज सबसे पहले पता चले और आपको सबसे पहले Update मिल जाये





15- Dosto अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आया हो तो आप से यह कहूंगा कि एक मेरा YouTube चैनल है। आप जाओगे सर्च करोगे सब कुछ समझो। आपको सबसे पहले मिल जाएगा।





16- उस चैनल पर जाओ और कमेंट करके मुझसे बात करो। मुझसे पूछो और आप इस वेबसाइट पर भी कमेंट करके मुझसे पूछ सकती हो और रही बात हमारे यूट्यूब चैनल की तो आपको वहां Full Episode दिया जाता है। Baal Veer Returns का अलादीन नाम तो सुना होगा का तो बहुत सारे Show का Episode दिया जाता है तो जाओ चैनल को Subcribe कर लो





17- दोस्तों इस पोस्ट में इतना ही आशा करता हूं। आप को इस पोस्ट को पढ़ कर बहुत मजा आया होगा मिल ते है एक New पोस्ट के साथ





Thannk U…….,





WATCH EPISODE BAALVEER RETURNS EPISODE 200 FULL EXPLAIN





Baal Veer Returns Episode 200 Full Explain

Post a Comment

1 Comments
Post a Comment
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top