How to add Loading Screen and Progress Bar on WordPress website in hindi

Anonymous
0





WordPress वेबसाइट में Loading Screen and Progress Bar कैसे लगाए अपने प्रत्येक WordPress के पेज में  । WordPress की वेबसाइट के प्रत्येक पेज यानी चाहे वह होमपेज हो या फिर कोई भी हमारा पोस्ट । हमारे वेबसाइट का कोई भी पेज ओपन करता है तो वहां पर लोडिंग एनीमेशन हम कैसे लगा सकते हैं ? Loading Animation on wordpress





Progress Bar कैसे लगा सकते हैं ? इमोजी कैसे लगा सकते हैं ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं । अगर आपको जानना है कि आप कैसे अपनी WordPress वेबसाइड में Progress Bar Screen लगा सकते हो तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ते रहिए ।





How to add Loading Animation on WordPress website in hindi





Add Loading Animation on wordpress




How to add Loading Screen and Progress Bar on WordPress website in hindi





अपनी WordPress वेबसाइट में Loading Animation लगाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सारे स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद ही आप आसानी से अपनी WordPress website के प्रत्येक पेज में लोडिंग एनीमेशन लगा सकते हो । लोडिंग इमोजी लगा सकते हो । Progress Bar लगा सकते हो  ।  बहुत से इफेक्ट आपको देखने को मिल जाएंगे उसके चलते आप किसी भी प्रकार का एनिमेशन लगा सकते हो अपनी WordPress website के किसी भी पेज में ।





पेज से  मेरा मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट में जो कुछ भी Open होगा उससे पहले आपको एक एनिमेशन देखने को मिलेगा  तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वह कौन से Step है  जिनको आप को फॉलो करना है ।





Follow Step By Step





  1. सबसे पहले आपको अपनी  WordPress के डेस्क बोर्ड में लॉगिन हो जाना है और उसके बाद लेफ्ट साइड में आपको एक Piugins का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस Piugins के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Add Piugins पर क्लिक कर देना है ।
  2. Add Piugins पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर ऊपर एक Upload Plugins का ऑप्शन देखने को मिलेगा । इस Upload Plugins पर क्लिक करें और उसके बाद Choose files पर क्लिक करके आप अपनी फाइल मैनेजर से अपने कंप्यूटर से एक flat preloader plugin zip file अपलोड करोगे ।
  3. यह flat preloader plugin zip file को डाउनलोड कर लेनी है । नीचे आपको एक डाउनलोड बटन दिखाई दे रहा होगा उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके flat preloader plugin zip file डाउनलोड कर लीजिएगा ।
  4. flat preloader plugin zip fileअपलोड करने के बाद आपको इनस्टॉल नाउ का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस इनस्टॉल नाउ पर क्लिक करके इस flat preloader plugin को इंस्टॉल कर लेना है ।  इंस्टॉल होने के बाद आप इस flat preloader plugin  को एक्टिवेट कर दीजिएगा ।  
  5. flat preloader plugin  को एक्टिवेट करने के बाद आपको अपनी  WordPress के डेस्क बोर्ड में लेफ्ट साइड में देखना है। और आपको लेफ्ट साइड में नीचे ही नीचे एक सेटिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा । इस सेटिंग पर आपको क्लिक करना है ।
  6. क्लिक करने के बाद आपको इसमें एक ऑप्शन देखने को मिलेगा flat preloader ।  flat preloader पर आपको क्लिक करना है ।
  7. flat preloader plugin का नाम है जिसको आपने अभी-अभी इंस्टॉल करके एक्टिवेट किया है ।
  8. इसके बाद आपको एक नया इंटरफेस देखने को मिल जायेगा।
  9. यहां पर आपको बहुत एनीमेशन देखने को मिलेंगे । जो भी एनिमेशन आप अपने WordPress की Loading Screen में लगाना चाहते हो उस एनिमेशन को आपको यहां से सेट कर लेना है । 
  10. यहां पर आपको मॉडलिंग फ्लैट भी देखने को मिल जाएंगे । नॉरमल प्लेट भी देखने को मिल जाएंगे । इसके अलावा आप इसमें इमोजी भी सेट कर  सकते हो । 
  11. लेकिन ध्यान रहे कि यहां पर आपको एक एनिमेशन सेट करना है । एक से ज्यादा एनिमेशन आप नहीं सेट कर सकते हो ।
  12. जब आप एक एनिमेशन को सेलेक्ट कर ले उसके बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल कर लेना है और यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा कि आप इस एनीमेशन को कहां-कहां लगाना चाहते हो ।
  13. बाय डिफॉल्ट में All Pages होगा, आप इस पर क्लिक करके Homepage सेट कर सकते हो उसके बाद आप को save कर देना है ।
  14. सेव करने के बाद आपको अपनी वेबसाइट ओपन करके देखनी है और आप देखोगे कि आपकी वेबसाइट जब Open होती है तो आपको एक एनिमेशन देखने को मिलेगा ।
  15. यह एनिमेशन वही होगा जो आपने सेलेक्ट किया था  । इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट के किसी भी पोस्ट को भी ओपन करके देख सकते हो उसमें भी यह एनिमेशन आप को देखने को मिल जाएगा ।




निष्कर्ष: आशा करते हैं आज का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको Loading Animation on wordpress से जुड़े किसी भी सवाल को किसी और से पूछने की जरूरत नहीं है। आपने यह आर्टिकल पढ़कर जान लिया होगा कि  How To Loading Animation on wordpress in Hindi अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा है, इसका मतलब आपको यह इंटरेस्टिंग और हेल्पफुल लगा होगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप हमारे मनोबल को और ज्यादा बढ़ा सकते हो और हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल आगे भी लाते और लिखते रहेंगे। धन्यवाद!






Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top