Janmashtami pro script:-
नमस्कार दोस्तों Technology Tips Abhishek आज के न्यू आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है । आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Janmashtami Pro Wishing Script देने वाला हूं। यह सिर्फ एक Pro Wishing Script है जिसे आप Blogger पर यूज करके पैसे कमा सकते हो। तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि इस Janmashtami Pro Wishing Script को आप कैसे यूज करोगे, तो सबसे पहले आपको डाउनलोडिंग लिंक मिल जाएगी इसकी तो आप डाउनलोड कर लीजिएगा । उसके बाद आपको जो इसमें कुछ चेंज करने होंगे । वह चेंज कौनसे करने होंगे इसके लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा, तो चलो हम आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं ।
क्या क्या चेंज करें ?
- सबसे पहले आपको ऊपर ऊपर जहां पर Google Analytics के बारे में लिखा हुआ है वहां पर आपको Google Analytics का Code पेस्ट करना है ।
- अगला चेंज यह करना है कि जहां पर लिखा हुआ है your website url वहां पर आपको अपनी website का Url देना है , URL दो जगह देना है
- आपको अगला चेंज यह करना है कि जहां पर भी लिखा हुआ है Adsense code हेरे वहां पर आपको अपनी Adsense का Adcode लगाना है । तो सबसे पहले ऊपर ही ऊपर आप जो एक रिस्पॉन्सिबल ad कोड लगा लीजिए जिसकी साइज 300 *60 हो और जो बीच वाला ऐड है वह एक रिस्पॉन्सिबल इमेज ad लगा लीजिए । नीचे वाला जो ऐड लगाना है आपको वह Adsense का लिंक ad लगा लेना है रिस्पॉन्सिबल वाला
- बस इतना कुछ चेंज करने के बाद आप पूरी-पूरी कोड को कॉपी कर लीजिए और फिर अपनी Theme के html में जाकर उसे पूरा का पूरा पेस्ट कर दीजिए और पहले वाले को पूरा का पूरा डिलीट कर दीजिए । बस आपकी साइट बन कर तैयार हो जायगी ।।