Photo या Image पर Password लगाकर उसे Lock कैसे करे?

Anonymous
0

Photo या Image पर Password लगाकर उसे Lock कैसे करे?





Photo या Image पर Password लगाकर उसे Lock कैसे करे?









नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अपने Photo को Password लगाकर Lock करना चाहते है तो आप सही जगह पर है आज मै आपको इस Post में ऐसी Tricks दूंगा जिसकी मदत से आप किसी भी Personal Photo या Image को Password लगाकर Lock कर सकेंगे। जिससे आपका वो फोटो आपके सिवा कोई और नहीं देख पायेगा। तो चलिए इस Post को आगे बढ़ाते है।





Photo पर Password डालकर उसे Lock करना क्यों जरुरी है





किसी भी Photo या image को Password लगाकर Lock करने से पहले हमें ये जानना है की आखिर Photo पर Password डालकर उसे Lock करना क्यों जरुरी है। तो इसका जवाब है, मान लीजिये आपका कोई Personal image है जिसे आपको अपने दोस्त को भेजना है। आपने उसे Whatsapp पर वो Image भेज दिया लेकिन Network Problem की वजह से वो कही लटक गया। और आपके उस दोस्तों के पास वो पोहचा ही नहीं। तो आप उसे Delete कर लेंगे और आपको लगेगा की वो फोटो अब किसी और को दिखेगा ही नहीं।





लेकिन मान के चलिए Network Problem के वजह से कुछ देर बाद वो Photo आपके दोस्त के पास पोहच गया। लेकिन उस Time उसका Mobile किसी और के पास है तो वो Image या Photo उसको दिख जायेगा। जिसे आप आपके दोस्त के सिवा किसी और को दिखाना नहीं चाहते। तो उस Time आपकी पोल खुल जाएगी या बहुत बढा Problem भी Create हो सकता है। इसलिए अगर हम पहले ही इसको Lock करके अपने दोस्तों को भेजेंगे तो कोई भी उस Image को देख नहीं पायेगा।





अब आपको तो पता चल ही गया होगा की हमें Photo या Image को Password लगाकर Lock क्यों करना चाहिए। अब ये भी जान लेते है की Photo या Image पर Password लगाकर उसे Lock कैसे करे।





Photo या Image पर Password कैसे लगाये?





इसके लिए आपको एक Apps की जरुरत पड़ेगी जिसका नाम Image To Pdf Converter है। इसे आप निचे Download Button से download करके Install कर सकते है।Download





1) इसे Install करने के बाद जैसे ही इसे Open करोगे आपके सामने कुछ ऐसा Interface आएगा। यहाँ आपको Plus के Icone पर Click करना है।





whatsapp par photo send karne se pahle ume password kaise lagaye - Photo या Image पर Password लगाकर उसे Lock कैसे करे?




2) इसके बाद कोई भी इक Image Select कर लेनी है। और Done पर Click करना है।





photo par password kaise set kare




3) इसके बाद Pdf के Icone पर Click करना है।





image ko lock kaise kare - Photo या Image पर Password लगाकर उसे Lock कैसे करे?




4) आपके सामने ऐसा Interface आएगा। यहाँ पर आपको सबसे पहले Pdf File Name देना है। उसके बाद Password Protection को Select करे। आपके सामने Pdf Password का Option आएगा वहा पर आप कोई भी Password डालना है जो आपको याद रह सके। उसके बाद आपको कोई छेडछाड नहीं करनी है सीधा Ok Button पर Click करना है।





image par password kaise set kare




5) इसके बाद आपके सामने इक Ads आयेगी इसे आपको Close कर देना है उसके बाद आपका Pdf Photo तयार होके आपके सामने आ जायेगा। इसे आप कही पर भी Share कर सकते है।





photo ko lock kaise kare - Photo या Image पर Password लगाकर उसे Lock कैसे करे?




6) इसके बाद इस पर जैसे ही कोई क्लिक करेगा उसे password मांगेगा आप निचे देख सकते है।





photo ko privecy me kaise dale




अब आप सिख ही गए होंगे की अपने फोटो या Image पर password लगाकर उसे Lock कैसे करे। अगर आपको ये Post पसंद आयी होगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे। और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमें Subscribe जरुर करे। aur saath me hmara youtube channel bhi subcribe kare My channel name is TECHNOLOGY TIPS ABHISHEK.


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top