Adsense Alternative In 2020 Best High Paying Networks जानिए हिन्दी में

Anonymous
0

 

Adsense Alternative In 2020 Best High Paying Networks जानिए हिन्दी में



Best High Paying Adsense Alternative In 2020

 

आज हम बात करेंगे google adsense alternative के बारे में जब हम कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो हम चाहते हैं की उस को google adsense  से Approve  करा  के उस पर Ads  दिखाएं जिस से की हमको कुछ Online Earning हो सके लेकिन जब Adsense हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को Approval नहीं देता  तो बहुत बुरा लगता है ऐसा लगने लगता है की हमारी सारी मेहनत बेकार हो गयी.

 

Google Adsense account Apporved कैसे करे ?

 

क्योंकि अब adsense से Approval लेना बहुत ही मुश्क़िल हो चुका है गूगल की पालिसी इतनी हार्ड हो चुकि है की बहुत मुश्क़िल से Approval  मिल पाता हे मुझे भी मेरे २-३ ब्लॉग पर adsense  से अप्प्रूवाल नहीं मिला उसके बाद मैंने सर्च किया तो मुझे पता चला की गूगल के अलावा भी बहुत सारे Ad Networks  हैं जो की हमारी Website या Blog के लिए Ads देते हैं मैंने सबके बारे मै एक एक करके पता किया की इनमे से बेस्ट कोन कोन से हैं 

 

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है और आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छे Ad Network की तलाश कर रहे हैं तो आज मै आपको कुछ ऐसे Best adsense alternative Networks  के बारे मै बताऊँगा जिनको मै खुद Use कर रहा हूँ 

 


Best High Paying Google Adsense Alternative In 2020

Media.net 
Best High Paying Adsense Alternative In 2020
Media.net Adsense  का सबसे Best adsense alternative  है जिस ब्लॉगर या वेबसाइट के Adsense Disapprove हो गए हो उन्हें सबसे पहले Media.net  को ही Try करना चहिये ये Yahoo और Bing एंड बिंग का Ad Network  है, ये प्रोग्राम आपके ब्लॉग के कंटेंट से मिलते जुलते Ads  दिखता है Media.net  का Use करके आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की Income को Increase  कर सकते है Media.net  Adsense  की तरह ही 100$  होने पर पेमेंट करता है लेकिन ये सिर्फ English ब्लॉग या वेबसाइट को ही अप्रूवल देता हे और इसके अलावा आपके ब्लॉग पर रोजाना कम से कम 50000 Visiters आते हों और वो भी US और Canada से तभी ये आपको आसानी से अप्रूवल देगा  


Best High Paying Adsense Alternative In 2020Bidvertiser

Bidvertiser भी best Google Adsense Alternative  है, ये सभी तरह के अड्स शो करता है जैसे Text Ads,Banner Ads आदि यहाँ से आप 10 $ होने पर Paypal,Wire या चेक के द्वारा पेमेंट ले सकते हैं इस नेटवर्क पर कंपनियां आपके ब्लॉग या वेबसाइट के ट्रैफिक के हिसाब से बोली लगाती हैं अपने एड्स दिखने के लिए 

 

Infolinks

Best High Paying Adsense Alternative In 2020

ये भी एक बहुत अच्छा Ad Network हे जो की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के Content से मिलते जुलते Ads देता हे जिस से की in पर क्लिक होने के chance काफी ज़्यादा रहते हैं और इसकी वजह से आपकी कमाई भी ज़्यादा होती है लेकिन यहाँ भी Approval थोडा मुश्किल से मिलता हे लेकिन Media.net और Chitika की तुलना में आसानी से मिल जाता है  इसलिए अगर आपको adsense से Approval नहीं मिल रहा हे तो आप यहाँ पर अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं 

Taboola


ये एक ऐसा Ad Network हे जो की आपकी पोस्ताट के नीचे बिलकुल आपकी पोस्बुट से मिलते जुलते यानि कंटेंट मैच एड्लास शो करता है इसके एड्स लगाकर भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं आप इसके एड्स देनिक भास्कर वगैरह की वेबसाइट पे आसानी से देख सकते हैं 

 Adnow

इसके एड्कस को आप adsense के साथ भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा सकते हैं इसके Ads से आप hindi ब्लॉग या वेबसाइट पर भी लगा सकते हैं ये ज्यादर नेटिव एड्स देता हे इसलिए अगर आपको adsense से Approval नहीं मिल रहा हे या आपका adsense Desable हो चूका हे तो आप इस Ad नेटवर्क का use करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट से अच्छी कमाई कर सकते हैं 

Propeller Ads

ये भी दुनिया के Top Ad Networks में से एक हे इसके रोजाना 700 मिलियन Ads Impression आते हैं ये एक CPM Ad Network है यहाँ पर आपको अप्रूवल का इंतज़ार नहीं करना पड़ता हे जेसे ही आप यहाँ पर account बनाकर अपनी वेबसाइट को add करते हैं कुछ ही देर बाद आपको Approval मिल जाता है और इसके Ads को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं इसका Payout 100 $ हे जिसे आप अपने बैंक account में भी Transfer कर सकते हैं  इसका इस्तेमाल india के बहुत सरे ब्लॉगर कर राहे हैं 

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो और आप आगे भी ऐसी ही पोस्ट के साथ बने रहना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले,ओर हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर ले

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top