नमस्कार मित्रों आपका स्वागत है एक बार फिर से आपकी अपनी वेबसाइट पर | आज मैं आपको बताऊंगा AdSense Policy Violations Error Solved जैसा कि आपको पता होगा कि हमारा एक यूट्यूब चैनल भी है | जिस पर आपने तो बहुत सारे लोग रोजाना कमेंट करते हैं कि हमारी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल रहा है | और वही लोग यह भी कमेंट करते हैं कि हमें Google AdSense की तरफ से यही मैसेज आता है Policy Violations On Your Site. तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सारी जानकारी दूंगा |
और आपको बताऊंगा कि आप इस तरीके के प्रॉब्लम को किस तरीके से गूगल ऐडसेंस में फिक्स कर सकते हो और अपनी वेबसाइट को अप्रूवल करवा सकते हो आसानी से | दोस्तों अभी तक मैंने अपनी बहुत सारी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस अप्रूवल करवाया है तो उसी के आधार पर आज मैं आपको अपना एक्सपीरियंस बताने वाला हूं | और मैं आपको हंड्रेड परसेंट गारंटी देता हूं कि अगर आप इनको फॉलो करोगे तो आसानी से आप को अप्रूवल मिल जाएगा वह कोई भी अरे नहीं आएगा |
How to Solved AdSense Policy Violations Error
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं How To Solved AdSense Policy Violations Error Solved. AdSense Policy Violations Error Solved Kaise Kare. तो दोस्तों ऐसे आपकी वेबसाइट को सभी रिजल्ट करता है जब आपके साइट पर जो आपने आर्टिकल डाल रखे हो उसमें कोई गलती हो या फिर आपकी साइट पर किसी गलत तरीके से ट्राफिक आ रहा हूं | तो ऐसे में आपकी वेबसाइट को ऐडसेंस रिजेक्ट कर देता है |
ज्यादातर लोगों के साथ जो प्रॉब्लम आती है वह उनके कांटेक्ट को लेकर ही आती है | यानी कि वह अपनी वेबसाइट पर सही तरीके से कांटेक्ट नहीं डालते हैं | जिसकी वजह से गूगल ऐडसेंस उनको Policy Violations का एड्रेस दे देता है |
दोस्तों ज्यादातर लोगों की वेबसाइट पर Policy Violations तीन कारण की वजह से आता है जो कि मैं आपको नीचे बताने वाला हूं | उनको अगर आप सही तरीके से फॉलो कर लोगे तो आसानी से आपकी वेबसाइट पर ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा |
#1. Low Value Content
दोस्तों सबसे पहला जो रीजन आता है वह आता है लो वैल्यू कांटेक्ट | यानी कि जो आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल डाल रहे हो वह आर्टिकल और उन आर्टिकल में बताई गई सारी चीजें बिल्कुल बेसिक जानकारी है जो कि लोगों को पहले से पता होती है | या फिर करोड़ों में वह नॉलेज पहले से ही गूगल में पड़ा है | अगर आप इस तरीके के आर्टिकल डालोगे तो उन आर्टिकल पर आपको कभी भी अप्रूवल नहीं मिलेगा |
इसी में एक और पॉइंट आता है कि आप किसी और की वेबसाइट पर जाकर वह जो आर्टिकल डाल रखा है सेम आर्टिकल आप भी अपने तरीके से डाल रहे हो तो वह भी एक तरीके से लोग वैली कान्वेंट है तो आपको जो नॉलेज है वह चीज आपको शेयर करनी है |
#2. Copyright Content
दूसरा जो रीजन होता है जिसकी वजह से आपके साइड रिजेक्ट होती है वह होती है कॉपीराइट कंटेंट की वजह से | यानी कि आप अपनी वेबसाइट पर किसी और के वेबसाइट का या फिर किसी दूसरे प्लेटफॉर्म का कांटेक्ट कॉपी कर कर डालते हो | जिसमें इमेज हो गई वीडियो हो गया या फिर आर्टिकल हो गया अगर यह आप कॉपी करते हो तो उसकी वजह से आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा |
गूगल ऐडसेंस सिर्फ यूनीक कंटेंट पर ही अप्रूवल देता है यानी कि आपका खुद का अगर कांटेक्ट होगा तो ही आप उस पर गूगल के ऐड दिखा सकते हो |
#3. Google Search Console
दोस्तों के साथ जो हमारा रीजन आता है जिसकी वजह से आपकी साइट को रिजेक्ट किया जाता है | वह है कि आप अपनी साइट को सही तरीके से गूगल सर्च कंसोल में नहीं सबमिट करते हो | अपनी वेबसाइट का साइड में सही से नहीं डालते हो इसकी वजह से गूगल ऐडसेंस आपको रिजेक्शन दे देता है |
तो आपको अपनी वेबसाइट को सही तरीके से सर्च कंसोल में सबमिट करना है| वह अपनी वेबसाइट के सारे लिंक को गूगल में इंडेक्स करना है तो आपको आसानी से अप्रूवल मिल जाएगा |
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया AdSense Policy Violations Error Solved अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप ही से अपने दोस्त के साथ शेयर करें जिसको भी यह प्रॉब्लम आ रही है | अगर आपको अभी भी कोई समस्या है कोई चीज आपको समझ में नहीं आई आर्टिकल में तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हो हम आपकी मदद जरूर करें | इसी के साथ हम मिलते हैं को नए आर्टिकल में तब तक के लिए जय हिंद जय भारत |