Blog को Google Search Consol में कैसे Add करें ? Step by Step

Anonymous
0

 

Blog को Google Search Consol में कैसे Add करें ? Step by Step


Blog को Google Search Consol में कैसे Add करें ?

 

Hello friends कैसे हैं आप उम्मीद हे की आप सब अच्छे होंगे दोस्तों आज की इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा की आप किस तरह से अपने Blog को Google Search Consol में कैसे Add करें ? और उसे verify करा सकते हैं.

 

इसके लिए आप सबसे पहले इस link पर click करके search consol के page पर जाइये या फिर अपने blog के Dashboard पे जाइये और setting में search perfrences पे click कीजिये यहाँ आपको google search consol का option मिल जायेगा आप जैसे ही edit पे clcik करेंगे आप सीधे search comsol के home page पर पहुँच जायेंगे.

 

यहाँ पर आपको add property का एक option नज़र आएगा जैसा की आप नीचे image में देख सकते हैं आपको add property पर Click देना हे clcik करते ही आपके सामने एक छोटा सा box open हो जायेगा इसमें आपको अपने blog का url डालना हे और add कर देना है.

 

Blog को Google Search Consol में कैसे Add करें ?

 


इसके बाद आपके सामने एक नया page open होगा यहाँ पे आपसे अपने blog को verify करने को कहा जायेगा यहाँ बहुत सरे option आपको मिलेंगे अपने blog को verify करने के लिए लेकिन आपको alternate mathod को choose करना हे ये सबसे आसान हे जैसे ही आप alternate method पे click करेंगे यहाँ पर भी आपको 4 option मिलेंगे इनमे से आपको पहला वाला option choose करना हे html वाला जैसे ही आप इस पर टिक लगाएंगे आपको एक html code मिल जायेगा इस code को आपको ध्यान से copy कर लेना हे इसके बाद आप अपने blog के deshboard पर जाइये और theme पे clcik कीजिये इसके बाद edit theme पे कलसिक कीजिये अब आपको कुछ इस तरह से नज़र आएगा जैसा आप नीचे image में देख सकते हैं.

Blog को Google Search Consol में कैसे Add करें ?

यहाँ पे आपको अपनी theme में head search करना हे वैसे head आपको तीसरी या चौथी line के बाद ही मिल जायेगा आपको head के ठीक नीचे उस code को pest कर देना हे जो आपको search consol से मिला हे इसके बाद आप theme को save कर दीजिये.

 

अब आप वापस search consol पे जाइये और वह पर आपको नीचे verify का option नज़र आएगा इस पर clcik कर दीजिये जैसे ही आप इस पर clcik करेंगे page rfresh होगा और आपको massage नज़र आ जायेगा की आपका blog verify हो गया हे.

 

तो friends उम्मीद हे की आप समझ गए होंगे की Blog को Google Search Consol में कैसे Add करें ? फिर भी अगर कुछ परेशानी हो तो आप नीचे दिया हुआ वीडियो देख सकते हैं और comment करके भी पूँछ सकते हैं ,तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो और आप आगे भी ऐसी ही पोस्ट के लिए हमसे जुड़े रहना चाहते हैं तो अभी हमारी इस website को Followकर लीजिये और हमारे youtube channel को भी subscribe कर लीजिये ,thanks for visit.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top