Blogger Blog Me Google Fonts Ka Use Kaise Kare
Google FontsAbout which all you bloggers know that if you use it on your blog, then the font of your blog is beautiful and attractive to see, but if you want to use it on your blog, then you need to do some coding for it. It is necessary but now it is not so if you blog on blogger platfrom and want to customize the article written on your blog on any font according to your own, then you can do it easily now.
In its new update, Blogger has now made a way to use 1000+ Google Font in Blogger Blog. All the fonts in Google Fonts have different styles and different features and these fonts make the article written on your website or blog more interesting and if you use Google Fonts, the speed of your website is also much higher Rises.
In this article, we are going to tell you how you can make your blog look great and beautiful by using Google Fonts on any blog of your blogger platfrom. To use Google Fonts on your blog, follow the procedure given below.
- STEP-1 सबसे पहले अपने ब्लॉगर ब्लॉग पे लॉग इन कर ले
जैसे ही आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग पे लॉग इन कर लेते है आप इनके डैशबोर्ड पे होंगे वहा से अपने उस ब्लॉग का चुनाव करे जिस ब्लॉग के font को आप google font पे बदलना चाहते है.
- STEP-2 अब चुने ब्लॉग से new post पे जाये
जैसे ही आप किसी अपने मन पसंद ब्लॉग को चुनते है उस ब्लॉग से new post पे क्लिक करे या फिर आप अपने किसी ऐसे पोस्ट को edit करे जिसपे आप अपने लिखे हुए लेख के font को बदलना चाहते है.
- STEP-3 toolbar से add font पे क्लिक करे
जैसे ही आप अपने किसी नए या पुराने पोस्ट को edit करेंगे आपके सामने toolbar आ जायेगा जहा से add font पे क्लिक करना होगा फिर add more fonts पे क्लिक करे.
- STEP-4 Select font का चुनाव करे
अब आपके सामने select font window खुल जायेगा जहा से आप search कर अपने मन चाहे google font का चुनाव कर उसका प्रयोग कर सकते है. और ये सारे के सारे font फ्री है और ये cdn (content delivery network) पर आधारित है.
गूगल पे आपको 1000+ से भी ज्यादा font देखने को मिल जायेगा और ये font आपको ज़्यादातर भारत के भाषाओ में देखने को मिलेगा. कुछ इंग्लिश font भी है जो काफी चर्चित है जैसे nexa, avenir, museo, proxima nova, futura, cairo, ये सरे font पोपुलर font है जिसका प्रयोग आप अपने इंग्लिश ब्लॉग या किसी भी ब्लॉग पे प्रयोग कर सकते है.
नोट : Google font पे जितने भी font मौजूद है सारे के सारे font आप free में प्रयोग कर सकते है.और ये सारे के सारे web fonts है यानी इससे गूगल के सर्वर पे रखा गया है जिससे इसे प्रयोग करने वाले के वेबसाइट की स्पीड अच्छी मिले.
अगर आप हिंदी में ब्लोग्गि करते है तो आपके मन में ये सवाल भी आया होगा की क्या गूगल हिंदी भाषियों के लिए भी कोई google font hindi है या नहीं तो आपको बता दे की आप यहा से devanagaritech font का प्रयोग कर अपने ब्लॉग पे हिंदी लिखावट को और भी सुन्दर और अच्छा बना सकते है.
हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन font लिस्ट किया है जिसके प्रयोग से आप अपने ब्लॉग के लिखावट को चार चाँद लगा सकते है
- Sans
- Roboto
- Montserrat
- Lato
- Helvetica
- Raleway
- Poppins
- Oswald
- gotham
हमने ऊपर जिनते भी गूगल फोन्ट को डाला है ये सारे font का प्रयोग लोग ज्यादा करते है. आशा करता हूँ हमारे इस लेख Blog Me Google Fonts Ka Use Kaise Kare से आपको सारी जानकारी मिल गया होगा. अगर अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे.