किसी की Calls अपने फ़ोन पे कैसे सुने ? Call Forwerding App

Anonymous
0

 

किसी की Calls अपने फ़ोन पे कैसे सुने ? Call Forwerding App


दोस्तों अगर आप चाहते हैं की किसी के फ़ोन पे अगर कोई call आये तो वो उसके फ़ोन पे न आकर आपके फ़ोन पे आये और आप उसे Attend कर सकें तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा ही तरीका बताने वाला हूँ जिसे की गर आप follow करते हैं तो आप जिस किसी calls अपने फ़ोन पे Attend करना चाहते हैं आसानी से कर पाएंगे.

किसी की Calls अपने फ़ोन पे कैसे सुने ? Call Forwerding App
फिर चाहे वो आपकी Girlfriend हो आपका दोस्त हो या फिर आपका कोई Faimily member हो आप आसानी से किसी की calls को अपने फ़ोन पर attend आकर सकते हैं.

इस Proccese के लिए आपको उसके फ़ोन को कुछ देर के लिए अपने हाथ में लेना होगा और उसमे एक छोटी सी Application को install करना होगा ,ये app आपको playstore पर मिल जाएगी या फिर आप इसे नीचे दिए हुए link पे क्लिक करके भी install कर सकते हैं.

Application यहाँ से Download करें 

Application को install करने के बाद जब आप इसे open करेंगे तो ये आपसे कुछ Permission मांगेगा उसे आपको allow कर देना हे इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा Interface आ जायेगा जैसा की आप नीचे Image में देख सकते हैं.

किसी की Calls अपने फ़ोन पे कैसे सुने ? Call Forwerding App
इसके बाद आपको region select करने का option मिलेगा तो यहाँ आपको asia select कर लेना हे इसके बाद आपको मोबाइल number enter करने का option मिलेगा यहाँ आपको अपना वो number देना हे जिस पर आप इस फ़ोन Calls को recieve करना चाहते हैं इसके बाद आपको इसी के नीचे एक Activate का button नज़र आएगा आपको इस पर click कर देना हे.

किसी की Calls अपने फ़ोन पे कैसे सुने ? Call Forwerding App
बस दोस्तों आपका काम हो गया अब आप उसका फ़ोन उसे वापस दे सकते हैं अब उसके फ़ोन पे जब भी कोई call आएगा तो वो सीधा आपके फ़ोन पे आएगा और आप उसे अपने फ़ोन पे recieve भी कर पाएंगे,दोस्तों इस procces को कहते हैं call forwerding.

Android फ़ोन की आवाज़ को तेज़ कैसे करें ?

इसके बाद अगर आप चाहें की अब उसके call आपके फ़ोन पे न आयें तो आप वापस सके फ़ोन में इस app को open करके Deactivate पर क्ल्सिक कर दीजिये उसके call आपके फ़ोन पे आना बंद हो जायेंगे.

तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा और अगर आपको अभी भी ठीक से समझ में नहीं आया हो तो आप नीचे दिया हुआ videos देख लीजिये आपको पूरी तरह से समझ में आ जायेगा.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top