Facebook से पैसे कैसे कमाए जानिए पूरा तरीका हिन्दी में ( Full Guide)

Anonymous
0

 

Facebook से पैसे कैसे कमाए जानिए पूरा तरीका हिन्दी में ( Full Guide)



Facebook से पैसे कैसे कमाए जानिए पूरा तरीका हिन्दी में ( Full Guide)
दोस्तों आज की पोस्अट में आप जानेगे Facebook से पैसे कैसे कमाए पूरा तरीका हिन्दी में अगर आप थोड़ी सी कोशिश करे तो facebook से आप जितना चाहे पैसे कमा सकते है अगर आपके पास एक Facebook पेज है और उसमे बहुत सरे like है या फिर आपके पास एक group है जिसमे लाखो – हजारो member है या फिर आपके friend लिस्ट में हजारो Friends है तो आप इन सारे  facebook like page, Group की help से बहुत अच्छी earning कर सकते हो. नीचे  मेने कुछ best way बताये है जिन्हें अगर आप follow करते हैं तो आप facebook से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.

1. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए :


Facebook से पैसे कैसे कमाएं के लिए सबसे अच्छा way है Affiliate Marketing, अगर आप नहीं जानते की ये Affiliate Marketing क्या है तो में बता देता हु,दोस्तों Affiliate Marketing का मतलब दूसरे की product को sell करना,सोचिये आप Amazon या flipkart से पैसे कामना चाहते है तो आप Amazon या Flipkart के Affiliate करके पैसे earn कर सकते हो . Affiliate Marketing करने के लिए आप Amazon, Flipkart, ebay etc website के Affiliate page पर जाकर account बनाकर आप किसी भी Product link आपने facebook page, Group या Profile पर share करना है . सोचिये आपके facebook पेज है Tech Related तो आप mobile, laptop etc के Affiliate link आपने page पर share कर सकते है उसके बाद अगर कोई user उस s link पर click करके mobile या laptop खरीद ते है तो आपको एक 10% या 20% मुनाफा मिलेगा इसी तरह आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है . लेकिन इसके लिए आपके page पर बहुत सरे like होना जरूरी है या बहुत सरे group member होना जरूरी है .


2. Domain Hosting Sell करके :

Facebook से पैसे कैसे कमाए जानिए पूरा तरीका हिन्दी में ( Full Guide)
Friends ये भी एक Affiliate Marketing ही है . अगर आपके पास एक website से related facebook page है या website related facebook group है तो आप आपने page या फिर group की help से Domain and hosting sell करके आसानी से पैसे earn कर सकते हो . Domain hosting sell करने के लिए आपको Godaddy, BlueHost, hostgator जैसे website पर जाकर Affiliate account बनाना होगा , जब भी कोई offer देता है आप उस Offer के refer link बनाकर आपने Facebook Page या Group या फिर आपने profile पर share कर दे , अगर आपके उस link पर click करके domain या hosting buy करते है तो आपको कुछ % मुनाफा मिलेगा.

3. Facebook Page Sell करके पैसे कमाए :

Facebook से पैसे कैसे कमाए जानिए पूरा तरीका हिन्दी में ( Full Guide)
Facebook से पैसे कैसे कमाए अगर बहुत सरे facebook page है और उन सरे page पर लाखो like है तो आप आपने facebook fan page को sell करके पैसे कमा सकते है असल में हम सब facebook page बनाते है time pass करने के लिए लेकिन काफी ऐसी company है जो ज्यादा like वाला facebook page को खरीद लेती है अपने company के promotion करने के लिए तो अगर आपके page पर बहुत सरे like है तो आप आपने page को facebook पर किसी भी company को बेच सकते है .

Facebook से पैसे कैसे कमाए Best Tips In Hindi 

4. Facebook Group Sell करके :

Facebook से पैसे कैसे कमाए जानिए पूरा तरीका हिन्दी में ( Full Guide)
दोस्तों अगर आपका खुद का एक बढ़िया सा facebook group है उस्समे आप ज्यादा टाइम नहीं दे पते तो आप आपने group को sell करके आसानी से पैसे कमा सकते है आपको ऐसे बहुत लोग मिल जायेंगे जो आपके group को खरीद लेंगे.

5. Short Link की हेल्प से पैसे कमाए :


Short link क्या है आपको तो पता है किसी भी link को छोटा करने को बोलते है short link. लेकिन अभी internet पर बहुत सरे short link website है इस पर आप किसी भी link को short करके पैसे कमा सकते है . उसी तरह आप आपने किसी भी Important link को short करके आपने facebook page पर share करके पैसे कमा सकते हो .

6. Business Promotion करके पैसे कमाए :

Online पैसा कमाने के Best तरीके 2020
Facebook पर किसी भी company के Business के बारे में Promotion करके पैसे कमा सकते हो . या फिर अगर आप खुद के Business man हो तो आप आपने Business ads आपने page पर लगाकर कर के भी पैसे कमा सकते हो .

तो दोस्तों ये थे कुछ best तरीके facebook से पैसे कमाने के इनमे से आप जिस तरीके को अपनाना चाहते हैं अपना सकते हैं और उस से बहुत अच्छी earning कर सकते हैं.|

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top