Google Adsense के बारे में कुछ सवाल जवाब hindi में 2020
आज मै आपको google Adsense से जुड़े कुछ सवालो के जवाब बताने जा रहा हूँ क्योंकि काफी लोगो के दिमाग मै google Adsense को लेकर कुछ सवाल हैं जिनके जवाब उन्हें नहीं मिल पाते है इसलिए आज मै ये पोस्ट लिख रहा हूँ इस पोस्ट को पढने के बाद आपके दिमाग मै जितने सवाल google Adsense के बारे मै होंगे उनका जवाब आपको मिल जायेंगे लेकिन फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो गूगल एडसेंस के बारे में तो आप कमेंट करके पूँछ सकते हैं |
सवाल(१):-google Adsense क्या है और ये कैसे काम करता है|
जवाब:- गूगल एडसेंस गूगल की ही एक शाख है जो हमें अपने ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पे ऐड दिखाने के पैसे देती है।
सवाल(२):-अद्सेंसे अकाउंट कैसे मिलता है|
जवाब:- गूगल एडसेंस अकाउंट आप ब्लॉग या वेबसाइट से भी ले सकते हैं और यूट्यूब चैनल से भी ले सकते हे।अगर आप ब्लॉग या वेबसाइट से लेना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग पर १५-२० पोस्ट होना चाहिए अच्छा कंटेंट होना चाहिए और अगर आप यूट्यूब से लेना चाहते हैं तो कम से कम १० वीडियो अपलोड करने के बाद आप अप्लाई कर सकते हे।
सवाल(३):-गूगल एडसेंस का Verification पिन कब आता है
जवाब:-जब गूगल एडसेंस मै १०$ हो जाते हैं उसके बाद आपको गूगल वेरिफिकेशन पिन भेजता है।
सवाल(४):-ऐडसेंस पेमेंट कब देता है
जवाब:- जब हमारे गूगल एडसेंस अकाउंट मै १००$ हो जाते हैं तब हम अपना पेमेंट अपने बैंक मै ट्रांसफर कर सकते हे।
सवाल(५):-गूगल एडसेंस अकाउंट कितने तरह का होता है और अच्छा कोनसा है।
जवाब:- एडसेंस अकाउंट २ तरह का होता है Hosted google Adsense और Non Hosted google Adsense इनमे से Non Hosted अच्छा होता है,ज़ब हम ब्लॉग या यूट्यूब चैनल से गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो हमको होस्टेड अकाउंट मिलता है लेकिन अगर हम अपने ब्लॉग पर टॉप लेवल कस्टम डोमेन लगाने के बाद गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो हमको नॉन होस्टेड अकाउंट मिल जाता है ।
सवाल(६):- होस्टेड और नॉन होस्टेड अकाउंट मै क्या फ़र्क़ है
जवाब:- होस्टेड अकाउंट अगर हमको ब्लॉग से मिला है तो हम सिर्फ ब्लॉग पर ही Ads दिखा सकते हैं और अगर यूट्यूब से मिला है तो हम सिर्फ यूट्यूब पर ही Ads दिखा सकते हैं लेकिन अगर हमको नॉन होस्टेड अकाउंट मिल जाता है तो उसी एक अकाउंट से हम अपने सभी ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads दिखा सकते हे।
सवाल(७):- एडसेंस अकाउंट वेरीफाई कैसे करते हे
जवाब:- जब हमारे गूगल एडसेंस मै १०$ हो जाते हैं तो google Adsense हमे एक पिन भेजता है हमारे एड्रेस पर उस पिन को हमको अपने google Adsense अकाउंट मै सबमिट करना होता है तब google Adsense वेरीफाई होता है लेकिन अगर आपको पिन न मिले तो आप ३ बार पिन के लिए Request Send करें अगर फिर भी न मिले तो google Adsense मै एक ऑप्शन होता है वह आप अपना कोई भी डॉक्युमेंट अपलोड करके भी गूगल एडसेंस Verify करा सकते हें।
सवाल(८):- हम अपने नाम से कितने गूगल एडसेंस अकाउंट ले सकते हे
जवाब:- हम अपने नाम से सिर्फ एक ही google Adsenseअकाउंट ले सकते हैं ।
तो दोस्तों ये थे google Adsense से जुड़े कुछ साधारण सवालो के जवाब उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ,अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो और आप आगे भी इसी तरह की पोस्ट के साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो अभी हमारी इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिये