Google Assistant कैसे On करे ? Ok Google की setting कैसे On करें

Anonymous
0

 

Google Assistant कैसे On करे ? Ok Google की setting कैसे On करें


दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की आप अपने एंड्राइड फ़ोन में Google Assistant  Enable कर सकते हैं Google Assistent यानि OK Google ऐसा Feature होता हे जिसे अगर आप अपने फ़ोन में Activate कर लेते हैं तो उसके बाद आप अपने फ़ोन को अपनी आवाज़ से Control कर सकते हैं.

 

जैसे की अगर आपको किसी को Call लगाना हे तो आपको सिर्फ उसका नाम बोलना होगा जिसे आप call लगाना चाहते हैं आपका फ़ोन खुद ही Automatic उसे call लगा देगा इसके अलावा अगर आप किसी को Massege करना चाहते हैं whatsapp,facebook या किसी भी तरह से तो आप अपने फ़ोन को आर्डर दे सकते हैं की इस नंबर पर ये message सेंड कर दो तो आपका फ़ोन खुद ही उसे message send कर देगा या फिर आपको google से कोई सवाल पूँछना हो तो आप hindi या english जिस भाषा में भी चाहें google से अपना सवाल पूँछ सकते हैं google आपके हर सवाल का जवाब देगा,कुल मिलकर अगर आप इस Setting को on कर लेते हैं तो उसके बाद आप अपने फ़ोन को अपनी आवाज़ से पूरी तरह से Control कर पाएंगे

 

इसको on करते समय आपको इसमें अपनी आवाज़ को Set करना होता हे उसके बाद ये आपकी आवाज़ को पहचान लेता हे और फिर सिर्फ आप ही इसे अपनी आव्वाज़ से कण्ट्रोल कर सकते हैं अगर कोई और इसे आर्डर देगा तो ये Work नहीं करेगा,तो इसे on करने के लिए आपको नीचे दी हुई Steps को Follow करना होगा 

 

SEO क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में Ultimate SEO Guide 2020

  • दोस्तों Ok Google की सेटिंग करने के लिए आपको अपने फ़ोन में google की Application को ओपन करना होगा जो की हर एंड्राइड फ़ोन में Default आती हे लेकिन अगर आपने गलती से इसे डिलीट कर दिया हो तो आप play store पे जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं जब आप इस app को ओपन करंगे तो आपको नीचे की side More का option मिलेगा आपको इस more वाले option पे क्लिक करना है

Google Assistant कैसे On करे ? Ok Google की setting कैसे On करें

  • इसके बाद आपको एक setting का option मिलेगा तो आपको इस सेटिंग वाले option पे क्लिक करना हे

  • इसके बाद आपको एक google Assistant का option मिलगा आपको इस पे क्लिक करना हे

  • इसके बाद आपको यहाँ 4 option नज़र आयेंगे You,Assistant,Servicesऔर home तो इसमें से आपको असिस्टेंट वाले option को ओपन करना होगा

  • इस page को जब आप थोडा नीचे की side scrol करेंगे तो आपको एक phone का option नज़र आएगा आपको इस फ़ोन वाले option पे क्लिक करना हे ज़रूरी नहीं हे की यहाँ पर फ़ोन ही लिखा हो यहाँ पर आपके मोबाइल का नाम या मॉडल नंबर भी लिख हो सकता है


जेसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको सबसे पहला option Google Assistant का मिलेगा वेसे तो ये Enable होता हे लेकिन अगर आपके फ़ोन में ये Desable हो तो सबसे पहले आपको इस option को Enable करना हे इसके बाद इसके ठीक नीचे आपको एक voice match का एक option नज़र आएगा इसे भी आपको इनेबल करना हे जेसे ही आप इसे Enable करेंगे तो एक Procces चलेगी इसके बाद आपके सामने एक page open होगा यहाँ आपको next का option मिलेगा जेसे ही आप इस next वाले option पे क्लिक करेंगे ये आप से 2 Sentance बोलने को कहेगा आपको वो 2 Sentance बोलकर अपनी आवाज़ को वेरीफाई करना होगा 2 बार आपको Ok google बोलना हे और 2 बार आपको Hey google बोलना है

 

लेकिन याद राहे ये काम आपको ऐसी जगह करना हे जहाँ कोई शोर शराबा न हो ताकि ये आपकी आवाज़ को आसानी से पहचान सके क्योंकि जब इसे सेट करने के बाद आप अपने फ़ोन को अपनी आवाज़ से control करेंगे तो ये आपकी अव्वाज़ को तभी पहचानेगा जब आपने ठीक से अपनी आवाज़ को verify किया होगा

 

बस दोस्तों आपका काम हो चूका हे आपका Google Assistant enable हो चूका है ,अब आप अपने फ़ोन को सिर्फ अपनी आवाज़ से कण्ट्रोल कर सकते हैं अब में आपको बताता हु की इसे आपको use किस तरह से करना हे तो इसे Use करने के लिए आपको अपने फ़ोन की Home Buttom को 2 सेकिंड दबाकर रखना हे जेसे ही आप्प इसे दबाकर रखेंगे आपके सामने Ok Google ओपन हो जायेगा बस अब आप अपने फ़ोन को कण्ट्रोल कर सकते हैं अगर आप किसी की को Call लगाना चाहते हैं तो आपको बोलना हे की Ok Google फलां को call लगा दो तो आपका फ़ोन खुद ही उसे call लगा देगा जिसका नाम आप लेंगे

 

इसी तरह से अगर आपको किसी को messaage करना हो तो वो भी आप कर सकते हैं और अगर आपको google से कुछ सवाल पूँछना हो तो आप google open कीजिये उसके बाद home button को दबाकर ok google को ओपन कीजिये इसके बाद आप जो कुछ भी google से पूँछना चाहते हैं वो पूँछ सकते हैं

 

अगर अभी भी आपको कोई परेशानी हो तो नीचे विडियो देख लीजिये आपको पूरी तरह से समझ में आ जायेगा लेकिन अगर फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके मुझसे पूँछ सकते हैं

 

लास्ट में आपसे Request हे की इसी तरह की technology से जुडी जानकारियां पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट को Follow कीजिये और हमारे Youtube Channel को भी Subscribe कर लीजिये

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top