Google Drive में Lock कैसे लगायें How To Lock Google Drive
आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप Google Drive में Lock कैसे लगा सकते हैं क्योंकि google drive हमारे लिए बहुत ही काम की Application हे क्योंकि हम इसमें अपना निजी डाटा सुरक्षित रख सकते हैं अगर हमारा मोबाइल खो जाता हे या चोरी हो जाता हे तो google drive की वजह से हमें हमारा डाटा वापस मिल जाता हे अगर हमने अपना डाटा इसमें अपलोड कर रखा है लेकिन दोस्तों जब कभी कोई हमसे हमारा फ़ोन मांगता हे तो उस समय हमारी यही सोच होती हे की कहैं सामने वाला हमारी google drive को खोल कर हमारा निजी डाटा न देख ले
तो आज में आपको इसी का Solution बताने वाला हु की आप अपनी Google Drive में Lock लगा कर अपने डाटा को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं में आपको इसके लिए दो तरीके बताऊंगा एक तरीका उन लोगो के लिए बताऊंगा जिनके पास थोडा पुराना फ़ोन हे और दूसरा तरीका उनके लिए जिनके पास Latest मोबाइल हे
तो अगर आपका फ़ोन थोडा पुराना हे तो फिर अपनी Google Drive में Lock लगाने के लिए आपको Play Store से किसी भी App Locker Application को install करना होगा जब आप इस app को अपने फ़ोन में install कर लेंगे तो इसकी मदद से आप सिर्फ google drive ही नहीं बल्कि अपने फ़ोन की किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से Lock कर पाएंगे इसमें आप अपनी apps को Password या Pattern लगा कर लॉक कर सकते हैं
लेकिन अगर आपके पास कोई Latest Android phone हे तो फिर आपको अलग किसी भी Application को अपने फ़ोन में install करने की ज़रुरत नहीं हे क्योंकि अब जो फ़ोन आ राहे हैं उनमे apps को Lock करने का featureआता हे इसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा उसके बाद आपको apps वाले option में जाना होगा और वहां आपको Application Lock करने का option मिल जायेगा यहाँ पे आप अपनी google drive को सेलेक्ट करके उसे लॉक कर सकते हैं इसके बाद जब भी आप किसी को अपना फ़ोन देंगे तो आपको इस बात की बिलकुल भी टेंशन नहीं रहेगी की कोई आपके पर्सनल डाटा को न देख ले
अगर google drive को लॉक करने में आपको कोई परेशानी आती हे या आपको समझ में नहीं आता हे तो आप इस विडियो को देख लीजिये जो आपको नीचे नज़र आ रहा हे इसे देखने के बाद आप आसानी से अपनी Google Drive में Lock लगा सकते हैं.