Mobile को Fast Charge कैसे करें ? Phone Fast Charging Tips 2020

Anonymous
0

 

Mobile को Fast Charge कैसे करें ? Phone Fast Charging Tips 2020


Mobile को Fast Charge कैसे करें ? Phone Fast Charging Tips 2020

 

दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की Mobile को Fast Charge कैसे करें क्योंकि आप Android User हैं तो आपको पता ही होगा की जब हम अपने phone को charge पर लगते हैं तो उसे Full Charge होने में कितना ज़्यादा समय लगता हे लेकिन अगर हम अपने घर पर ही हैं तब हम को इस से ज़्यादा Problem नहीं होती हे लेकिन परेशानी तब आती हे जब हम कहीं बाहर होते हैं और हमारे पास इतना समय नहीं होता हे की अपने फ़ोन को 3-4 घंटे Charge पर लगा सकें तब हम यही चाहते हैं Mobile को Fast Charge कर लें ,तो आज की इस पोस्ट में में आपको कुछ ऐसी Steps बताने वाला हु की अगर आप इन्हें Follow करते हैं तो आप अपने फ़ोन को बहुत ही कम समय में full Charge कर सकते हैं,तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं .

 


 

#Tips 1: Charging Time-Flight/Airplane Mode On करे

Mobile को Fast Charge कैसे करें ? Phone Fast Charging Tips 2020

 

जी बिलकुल आप सही पढ़े है flight mode Enable करने से हमारे mobile में processing सब cellula calls के Signals Disable हो जाते है
और Signals बंद होने पर आपके mobile में call, messages आना बंद हो जाते है जिससे आपके mobile charging time में कोई disturbance नहीं होता है इसलिए चार्जिंग के time आपके mobile Airplane mode active जरूर करे .

 


#Tips 2: Charging Time Power/Switch Off करे

 

Charging Time में power/switch off इसलिए करते है के आपके मोबाइल में बहुत kuch चीजे अंदर ही अंदर processing करती रहती है , चाहे आप खुद करो या न करो अगर आपको बहुत जल्द और टिकने वाला charging चाहिए तो ये tips सबसे importent है इसलिए ये tips आपको जरूर use करके देखना चाहिए .

 

#Tips 3: Charging के Time Original Charger Use करे

#Tips 3: Charging के Time Original Charger Use करे

दोस्तों अगर आप लोकल चार्जर आपके mobile को चार्ज करने में use करते है तो आज से ही stop (बंद ) कर दीजिये जो आप मोबाइल Use कर रहे है उसके ही original charger में charge करे जैसे अगर आप samsung mobile use कर रहे है तो samsung के original charger से ही आपके mobile को चार्ज करे ,अगर आपका samsung का mobile है और other किसी third-party companies के charger से charge करेंगे तो ये आपकी mobile battery को अंदर ही अंदर damage कर देते है l

 

#Tips 4: Charging Time Mobile Use न करे

#Tips 4: Charging Time Mobile Use न करे

 

Basically mobile phone के जो कीड़े होते है उसके लिए ये common problems है जैसे की charge में लगा के mobile Game खेलना , Internet use करना , Music, Video etc करते रहते है ,Actually ये आदत बहुत ही गलत है इस से आपका मोबाइल overheat हो जाता है और अपका  बैटरी backup kam कर देता है इतना ही नहीं इस habit से आपका phone Explode हो सकता है.

 

#Tips 5: Week में काम से काम 2 Time Full Charge करे

#Tips 5: Week में काम से काम 2 Time Full Charge करे

 

Actually कुछ दोस्तों को फुल charge न करनी की आदत होती है , और ये आदत हमारे mobile के backup को ख़तम कर देती है खास करके जो friends mobile addicted होते है वह कुछ percentage (%) charge होने के बाद mobile को charge से हटा लेते है ,तो में उन दोस्तों को suggest करूँगा के ऐसा न करे week में कम से कम  2-3 बार full charge जरूर कर लिया करे सोचिये अगर आप week में thik से नहीं खाएंगे तो आपका क्या हल हो सकता है Same वही चीज है , backup जरुरी है मैं आपको इतना ही बता सकता हु के mobile charging के time कोई activity’s न करे .

 

आखरी शब्द : Mobile को जल्दी (fast) charge कैसे करे

दोस्तों ये 5 Tips अगर आप Try करेंगे तो Confirm है आपके Mobile की Battery जल्द चार्ज होगी और Battery Life भी बढ़ेगा ,जितना Normal Time में होता था उस से बहुत पहले ही आपके मोबईल में Full Charge हो जायेगा अगर आप एक साथ में बहुत Apps Use करते है तो Charging में देने से पहले Backgrounds Apps Remove करे और Time By Time Old Install Apps को Cached Clear जरूर करे इससे आपके RAM Space बढ़ेगा और Battery Life भी.

 

Charging के Time Mobile Data, Bluetooth, Wifi, कभी भी Open न रखें इससे आपके Battery में Effect पड़ता हे अगर आप Laptop/Computer में USB के Through Charge करते है तो आज ही बंद कर दो क्युकी USB से जितना Power मिलता है उतना काफी नहीं होता है जितना आपके Mobile को चाहिए.

 

I Hope ये Post  आपको पसंद आई होगी So Plz अपने Friends & Family के साथ जरूर Share करे और yeसाथ Update रहने के लिए E-mail Subscribe करे .

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top