Online पैसा कमाने के Best तरीके जानिए पूरी जानकारी हिन्दी में

Anonymous
0

 

Online पैसा कमाने के Best तरीके जानिए पूरी जानकारी हिन्दी में


Online पैसा कमाने के Best तरीके 2020

Hello friends कैसे है आप उम्मीद है की आप अच्छे होंगे दोस्तों आज हर कोई online पैसा चाहता है लेकिन उसे सही जानकारी नहीं मिल पाती है की कोनसा platform online earning के लिए ठीक रहेगा तो दोस्तों आज मैं आपको online earning के best platforms के बारे में बताऊंगा इन में से आप जिस platform पर चाहे मेहनत करके काफी अच्छी earning कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.

Friends online पैसा कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके है लेकिन मैं आपको कुछ best ways बता रहा हूँ जिस से आप काफी अच्छी earning कर सकते हैं और ये तरीके एकदम geniun है तो चलिए दोस्तों एक एक करके मैं आपको बताता हूँ इनके बारे में .

Online पैसा कमाने के 8 तरीके ये हैं 

Blogging

तो friends online पैसा कमाने का सबसे पहले जो हमारा तरीका है वो है blogging का blogging online earning का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिस पर आप मेहनत करके बहुत अच्छी income कर सकते हैं तो सबसे पहले जान लेते हैं की blogging क्या है दोस्तों google हमें blogger पर अपना 1 Blog बनाने की अनुमति देता है जो की एकदम फ्री होता है ये एक website की तरह होता है blogger प हम अपना एक blog बना सकते हैं और उसमे post कर सकते हैं.

Online पैसा कमाने के Best तरीके 2020

हमें content अच्छा रखना है blog का design अच्छा रखना है कुल मिला कर google की policies के हिसाब से हमें अपने ब्लॉग को रखना है उसके बाद AdSense के लिए apply करना है अगर आपका blog adsense के policies को follow करता है तो आप को आसानी से approval मिल जायेगा और अगर आपको adsense approval मिल जाता है तो समझ लीजिये आप की earning शुरू हो चुकी है अब आपके ब्लॉग पर जितना भी traffic आएगा इतनी ज्यादा आप की earning के chances बढ़ते हैं लेकिन friends एक बात मैं आपको बता दू की पहले adsense approval लेना blogger के लिए बहुत आसान था लेकिन अब थोड़ा मुश्किल हो गया है क्यूंकि पहले blogger पर adsense approval आसानी से मिल जाता था उसी के subdomain के साथ लेकिन अब अगर आपको adsense का approval चाहिए तो आपको एक custom domain खरीदना होगा और अपने ब्लॉग पर लगाना होगा उसके अलावा आपका content अच्छा होना चाहिए copyright content नहीं होना चाहिए आपका ब्लॉग user friendly होना चाहिए और mobile friendly होना चाहिए.

 

अगर आप Google की सारी policies को follow करते हैं तो आपको adsense approval आसानी से मिल जायेगा और अगर आपको adsense approval मिल गया तो आपकी बहुत बड़ी problem ख़तम हो गयी अब आप की earning शुरू हो चुकी है.

 

Youtube

दोस्तों इसके बाद online earning के लिए जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूँ वह भी google का है product और इसे कहते है youtube ,youtube पर आपको एक चैनल बनाना होता है और उसपर अपने videos upload करने होते हैं उसके बाद आप अपने youtube channel को adsense से connect करके काफी अच्छी earning कर सकते हैं लेकिन youtube के नियम भी पहले से ज्यादा सख्त हो चुके हैं.

 

 

पहले आप जब video upload करते थे तो जब आपके videos पर 10000 views complete हो जाते थे adsense के ads आपके videos पर show होना शुरू हो जाते थे और आपकी earning start हो जाती थी लेकिन अभी July २०१८  में youtube ने कुछ rules चेंज कर दिया है उसके हिसाब से अब आपके channel पर पिछले एक साल में 1000 subscribers और 4000 घंटे का watchtime होना ज़रूरी है तभी आप adsense के लिए apply कर सकते हैं तभी आपका channel monetize हो सकता है तभी आप की इनकम शुरू हो सकती है अगर आप अपने खुद के अच्छे videos बना सकते हैं तो आप youtube पर अच्छी खासी earning कर सकते हैं.

 

Affilate Marketing

Friends online earning के लिए अगला number आता है affiliate marketing का आप किसी भी company के affiliate marketing program को फ्री में join करके उनके product को promote करके काफी अच्छी earning कर सकते हैं जब आप affiliate marketing में किसी affiliate program को join करते हैं तब आपको बहुत सरे product मिलते हैं इन product को आप को promote करना होता है आप इन product के बारे में लोगों को बताते हैं और अगर आप की link पर click करके कोई इन product को खरीदता है तो company आप को उसका commission देती है जिस से आप की अछि खासी earning हो जाती है ,आप amazon,flipkart,ebay किसी भी compny के affilate program को join कर सकते हैं.

 

दोस्तों online earning का अगला platform है fiverr, fiverr पर दो तरह के लोग आते हैं एक वह जिन्हें अपना काम करवाना होता है और एक वह जो उस काम को कर सकते है अगर आप के अंदर कोई quality है आप किसी चीज़ में specialist है तो आप अपनी services देकर वहां से पैसा कमा सकते हैं.Fiverr

जैसे की मान लीजिये आप को video editing बहुत अच्छे से आती है तो आप अपनी video editing की services देकर उसके बदले में लोगो से पैसे ले सकते हैं इसी तरह अगर आपको photo editing अच्छे से आती है तो photo editing से related services देकर earning कर सकते हैं अगर आपको web design आती है तो website बनाने की सेवा देकर उसके बदले में लोगो से पैसा लेकर online earning कर सकते हैं दोस्तों fiverr एक ऐसा platform हे जहाँ आज लोग अपनी सेवाएं देकर हज़ारों नहीं बल्कि लाखो रुपये कमा रहे हैं.

 

तो दोस्तों यह थे कुछ बेस्ट तरीके जीने के द्वारा आप online earning कर सकते हैं और इसमें किसी तरह की कोई risk नहीं है अगर आप तरीके से मेहनत करते हैं तो अच्छी earning आप कर सकते हैं तो दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अछि लगी हो और आप आगे भी इसी तरह की पोस्ट के साथ बने रहना चाहते हैं तो अभी हमारी इस website को follow कर लीजिये और हमारे youtube channel को भी subscribe कर लीजिये.thanks for visit.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top