Social Media Marketing पूरी जानकारी हिंदी में- SMM क्या है 2020

Anonymous
0

 

Social Media Marketing पूरी जानकारी हिंदी में- SMM क्या है 2020





Social Media Marketing पूरी जानकारी हिंदी में – Digital marketing या Online Marketing के बारे में तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो इस पर already एक detailed post में लिख चूका हूँ आप वह read करें , Social Media Marketing Digital Marketing का ही एक compunent है.

आज कल तक़रीबन हर आदमी social media का use करता है इसी को धयान में रखते हुए SMM की importance में बुहत हद तक इज़ाफ़ा होवा है , इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की (SMM) Social Media Marketing क्या है और कैसे करे .


Social Media Marketing पूरी जानकारी हिंदी में – SMM क्या है ?

SMM Social Madia Marketing का short form है आप एक blogger हैं या आपका कोई online business है तो SMM आप के लिए बुहत important है , इस से आप अपने blog/website की traffic increase करने या अपने product को sell करने के लिए social media पर promote कर सकते हैं .

SMM फ्री भी है और paid भी , फ्री में आप अपने product या blog को facebook group या अपने facebook page में promote करते हैं और paid में आप facebook को पैसे देकर अपने brand की advertisement कर सकते हैं , social media पर हर वक़्त हज़ारों बल्कि लाखों लोग active रहते हैं , आज का दौर में लग भग हर बंदा social media पर कुछ न कुछ वक़्त waste करता है या फिर बीतता है .

 

अगर आप अपने blog को social media पर promote करते हैं तो इस से आपको काफी traffic मिल सकता है इसी तरह अपने products को promote करने के लिए social media best platform है . Social Media Marketing की Simple Word में Definition करों तो Social Media जैसे Facebook Twitter, Instagram, LinkedIn, Pinterest etc. पर अपने business या website को promote करना Social Media Marketing कहलाता है .

 

ये भी पढ़िए :-

WordPress क्या है ? What Is WordPress (Full Detail) 2020

 

Social Media Marketing कैसे करे ?

Social Media Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको online marketing की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए , अब देखना यह है की आप अपने blog की marketing करना चाहते हैं या फिर अपने producs को promote करना चाहते हैं .अगर blog को promote करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने blog में social media share button ज़रूर add करें ताकि दूसरे लोग भी आपकी posts को अपने social account पर share करें .

Example: अगर किसी visiter को आपकी post पसंद आती है और वो इसे अपने social media account पर promote करना चाहे तो वो social share button पर click करके आसानी आपके post share कर सके , इस तरह आपके साथ साथ दूसरे लोग भी आपके blog की SMM करेंगे इसके इलावा आप अपने blog को manually आपके blog को social media पर share करते रहना है .

 

अगर आप अपने products की marketing करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने producs के related pages create करें , इस के बाद अपने product की content marketing करें मतलब अपने product की अच्छे से image design करें या फिर video create करें,अब इसको पहले अपने page पर upload करें और फिर उस product का related कुछ groups join करें और आपने अपने product image या video अपने page पर upload की हैं उनको groups में share करते रहें , अगर आप अफ़्फोर्ड कर सकें तो कुछ पैसे खर्च करके अपने facebook page को promote करें इस से आपको एक ही दिन में बुहत से likes मिल सकते हैं .

 

I hope आपको Social Media Marketing पूरी जानकारी हिंदी में Post काफी अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की SMM क्या है और कैसे करे , अगर कोई सवाल हो तो comment कीजिए , अगर ये post पसंद आयी तो social Media पर share कीजिए ..

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top