video को compress कैसे करें ? 1GB का विडियो 100 MB का बनाएं

Anonymous
0

 

video को compress कैसे करें ? 1GB का विडियो 100 MB का बनाएं



video को compress कैसे करें 1GB का विडियो 100 MB का बनाएं

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप किसी भी video को compress कैसे कर सकते हैं क्योंकि अगर आप एक youtuber हैं या videos बनाने का शोक रखते हैं तो आपको पता हे की जब भी हम कोई विडियो रिकॉर्ड करते हैं या editor में editing करने के बाद उसे export करते हैं तो उसका साइज़ बहुत बड़ा बन जाता हे ख़ास तोर पर अगर हम अपने विडियो को 4K में रिकॉर्ड करते हैं तो यही विडियो साइज़ 4GB तक भी पहुँच जाता हे.

 

Adsense Approve कैसे करे ? हिन्दी में जानिए पूरा तरीका

 

तो इसमें सबसे पहली परेशानी होती हे इसे रखने के लिए space की और अगर आप एक Youtuber हैं तो इसे upload करने में आपका बहुत ज़्यादा डाटा खर्च होता हे,अब जिनके पास wifi हे उनको तो ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता हे लेकिन जो लोग मोबाइल डाटा का use करते हैं उनके लिए बहुत परेशानी हो जाती हे क्योंकि उनके पास data limited रहता हे और उनके दिमाग में यही सवाल आता हे की video को compress कैसे करें जिस से की विडियो की quality भी बनी राहे और उसका साइज़ भी कम हो जाये.

तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी का solution बताने वाला हु आज में आपको बताऊंगा की आप अपने video को compress कैसे कर सकते हैं और वो भी बिना quality कम किये जी हाँ दोस्तों आपके विडियो की quaity वही रहेगी लेकिन आपके विडियो का साइज़ बहुत ही कम हो जायेगा अगर आपका विडियो 1GB का हे तो उसका साइज़ सिर्फ 200MB रह जायेगा 

Blogging से पैसा कैसे कमाते है ? Blogging Kaise Karte Hain

 

वेसे तो दोस्तों बहुत सरे compressor software आपको मिल जायेंगे लेकिन वो सब कंप्यूटर के लिए होते हैं लेकिन आज मैं आपको एक android app के बारे में बताऊंगा जिसकी हेल्प से आप अपने फ़ोन से ही अपने video को compress कर सकते हैं 

मोबाइल से video को compress करने का तरीका 

1.इसके लिए सबसे पहेले आपको नीचे दिए गए link से उस app को अपने फ़ोन में install कर लेना है 

2.इसके बाद जब आप इसे पहली बार open करेंगे तो आपको कुछ ऐसा नज़र आएगा जेसा की आप नीचे दी हुई image में देख सकते हैं 

video को compress कैसे करें 1GB का विडियो 100 MB का बनाएं

3.यहाँ पर आपको आपके फ़ोन के सभी फोल्डर नज़र आ जायेंगे इनमे से जिस फोल्डर में भी आपका वो विडियो हे जिसे आप compress करना चाहते हैं उस फोल्डर को open कीजिये और उस विडियो को select कीजिये 

4.जैसे ही आप सेल्क्ट करेंगे आपके सामने कुछ नए option आ जायेंगे यहाँ पर आपको एडिडिंग के कुछ और option भी मिलते हैं लेकिन आपको पहला option select करना हे compress वाला 

video को compress कैसे करें 1GB का विडियो 100 MB का बनाएं

5.इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा option आएगा जेसा आप image में देख सकते हैं यहाँ आपको ऊपर तीन option मिलते हैं High Quality ,Low Quality और Custom तो आपको इसमें से कस्टम वाले option को select करना हे 

6.जेसे ही आप कस्टम पर जायेंगे तो आपको ऐसा page देखने को मिलेगा जैसा आप नीचे देख सकते हैं इसमें आपको आपके विडियो के दो preview नज़र आयेंगे पहला आपका original विडियो होगा और दूसरा preview उस विडियो का होगा जो की compress होने के बाद आपको नज़र आएगा 

7.अब यहाँ पे नीचे आपको एक Resulation का option मिलेगा और एक bit rate का option मिलेगा इसे आपको अपने हिसाब से set करना होगा अगर आपका विडियो 1920 P में हे तो आप resulation को भी थोडा कम कर सकते हैं और bit rate को भी इस से आपके विडियो का साइज़ भी कम हो जायेगा और आपके विडियो की quality भी कम नहीं होगी लेकिन अगर आपका विडियो ओनली 720P में हे तो आप सिर्फ bit rate को ही कम कीजियेगा resulation को नहीं 

 

जब आप इस setup को करेंगे तो preview के नीचे आप अपने विडियो का नया साइज़ भी देख पाएंगे इसके बाद जब आपको लगे की अपने best setting कर ली हे तो आप compress video वाले button पे क्लिक कर दीजिये अब आपका विडियो compress होना start हो जायेगा इसके बाद आपका विडियो आपके फ़ोन की gallery में save हो जायेगा 

 

अब आप अपने दोनों विडियो को play करके देख सकते हैं आपके विडियो की quality में कोई फर्क नहीं आया हे लेकिन आपके विडियो का साइज़ बहुत कम हो चूका हे 

 

तो दोस्तों उम्मीद हे की आपको ठीक से समझ आ गया होगा की आप अपने video को compress कैसे कर सकते हैं लेकिन अगर अभी भी आपको कुछ परेशनी हो तो आप नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं आपको पूरी तरह से समझ में आ जायेगा. 

Download


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top