Best 10 Photo Editing Apps For Android In Hindi-2020

Anonymous
0

 

Best 10 Photo Editing Apps For Android In Hindi-2020


Best 10 Photo Editing Apps For Android In Hindi- आज के समय में हर कोई अपने Photo को Edit करके और भी बेहतर बनाना चाहते है। लेकिन इसके लिए हमें Best Photo Editing Apps की जरुरत पड़ती है।इसलिए आज की इस Post में मै आपके लिए Top 10 Photo Editing Apps लेकर आया हु। इसमें से आप किसी एक Apps का इस्तेमाल करके अपने Photo को Edit करके और भी बेहतर बना सकते है।

Best 10 Photo Editing Apps For Android In Hindi

Photo Edit करके उसे Social Media पर Upload करना सबको पसंद है। सबको लगता है की हमारा भी Photo अच्छा दिखे। जिसके कारण हर कोई Photo Editing Apps से अपनी Photo Edit करके उसे Upload कर देते है।

Photo Editing Apps For Android In Hindi

लेकिन बहुतसे ऐसे लोग है जिन्हें अच्छी फोटो Editing Apps मिलती नहीं है। अगर आप लोग भी इन्ही में से है तो ये Post आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी। लोगो की बढती मांग को ध्यान में रखते हुए आज मै आपके लिए 10 Photo Editing Apps लेकर आया हु।

अगर आप इस Post को अंत तक पढ़ते है तो आपकी भी खोज इस Post के माध्यम से पूरी हो जाएगी। तो चलिए हम जानते है वो कौनसी 10 Photo Editing Apps है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने Photo को बेहतर बना सकते है।

Professional Photo editing apps for Android

अगर आप अच्छे Photo Editor है तो आप इसमें से किसी भी Apps को बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन जिन्ह लोगो को Photo Editing करनी नहीं आती है वो लोग भी इसे जल्दी से सिख भी सकते है। तो चलिए मै आपको निचे Photo Editing Apps के बारे में जानकारी लेते है।

Photo Editor Apps For Android In Hindi

1) Adobe Lightroom

Adobe Lightroom आज के समय में Photo Editor कि सबसे पसंदीदा Photo Editing Apps है। क्योकि ये Application समझने में बहुत ही आसान है। यह Android Photoshop App Presets, watermarking, Exposure Adjustment, RAW Photos Support और Desktop Version से मेल खा सकती है।

Adobe Lightroom Advance Tools के साथ Built-in-Camera के साथ भी आती है। इस Apps में आपको टुटोरिअल्स भी मिलते है जिसके देखकर आप Photo Editing को सुधार सकते है। Adobe Lightroom को लगभग 7 Million से भी ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल किया है। Clarity, Texture & Dehaze जैसे फीचर्स इस Apps को और भी बढ़िया बनाते है।

इस App के कुछ खास फीचर्स :-

  • मल्टीप्ल फोटो एडिटिंग
  • Color Mixer
  • फोटोज को Qrganise करना
  • Inbuild प्रो कैमरा
  • Curves
  • प्रीसेट

Apps Download करे :-

Download

2) Adobe Photoshop Express

Adobe Photoshop Express ये Application भी Adobe Lightroom से कम नहीं है। Adobe Photoshop Express App एक सरल और आसानी से उपयोग होने वाले Interface को Support करता है। यह Application उन सभी Essential Component के साथ आता है जिनकी आप किसी Photo Editor से उम्मीद करते हैं।

Adobe Photoshop Express में आपको Photo संबंधी सभी चीजों के लिए One-Stop-Shop मिलती है। Adobe Photoshop Express में 80 से अधिक Filter, Effects, Frames और Colour मिलता है। इस Adobe Photoshop Express में आप एक Tap से अपनी Edited Photos को Social पर तुरंत Share कर सकते है।

इस App के लगभग 15 Million से भी ज्यादा Downloads है और यह Photoshop का ही मोबाइल रूप है। इस Apps के जरिये आप काफी तरीके से Photo Edit कर सकते है। ये Apps इसलिए अच्छा है क्यूंकि ये Edit करने पर बाकि App की तरह फोटो के रंगो को नहीं खराब करता।

इस Apps के कुछ खास फीचर्स :-

  • बॉर्डर और टेक्स्ट लिखना
  • कोलाज बनाना
  • बैकग्राउंड ब्लर
  • प्रेस्पेक्टिवे करेक्शन
  • नॉइज़ हटाना
  • कलर करेक्शन
  • रॉ फोटो एडिटिंग

इस App को Download करे

Download

3) Snapseed

Snapseed में Photo Edit करते समय क्वालिटी खराब नहीं होती है। इस App में बहुत सारे Tools है जो Professional के साथ साथ बिगिनर भी इस्तेमाल कर सकते है। Snapseed में 29 Tools और Filter मौजूद हैं, जिनमें Rotate, Perspective, Healing brush, RAW Develop, Balance, Brush, Tune image, Details, Crop, White ये सब शामिल हैं। इस app के कुछ खास फीचर्स

  • WB वाइट बैलेंस
  • Glamour ग्लो
  • टोनल कंट्रास्ट
  • फेस एनहांसमेंट
  • Tune इमेज
  • प्रेस्पेक्टिवे एडजस्टमेंट
  • डबल एक्सपोज़र

इसे Download करे

4) AirBrush

AirBrush आपके लिये बहुत ही अच्छा Photo Editing App हो सकता है। अगर आप बहुतसी Selfies लेते हैं. तो इसमें आपको बहुतसी Face और Skin Editing के Features आपको मिल जाते हैं। इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसे Google Play Store में 4.8 की Rating भी मिल चुकी है जो एक बहुत अच्छा Achievement है।

इसके Tools में Pimple और Blemish Remover, Body slimmer और Radiant Filter, साथ में दांतों को सफेद करने और आंखों को चमकदार बनाने का Option भी है। AirBrush आपको Social Networking Site पर अपनी Retouch की गई Photos को Share करने की अनुमति देता है।

इसे Download करे :-

5) Cupslice

Cupslice एक ऐसा Photo Editor है जो एक अच्छा Experience देने के लिये Filters पर Depend करता है। इस App के Features में हज़ारो से भी ज्यादा Stickers हैं और इसके Developers Try करते रहते हैं की stickers हमेशा Up To Date रहे।

आप Filters को अपनी जरुरत के अनुसार Customize कर सकते हैं। इसमें कुछ Hue and Saturation Adjustment, Basic Photo Editing Tools जैसे की Crop, Free Frames, Black and White, Collages, brightness and contrast settings भी हैं।

अगर आप एक सर्वश्रेष्ठ Android Photo Editor Apps की तलाश कर रहे हैं तो इस Apps से आपकी तलाश ख़तम हो गई है। इस App में Photo cutter, Frames और Trendy Stickers की एक Bevy है।

इसे Download करे :-

6) Aviary Photo Editor

ये एक बहुत लंबे समय से Popular Photo Editing Apps है, जिसमे आपको बहुत से Features मिलते है। ये Reliable भी है इसमें आपको One-Touch Enhance Mode की Facility मिलती है।

इसके साथ में आपको Variety Of Manual Adjustments भी मिलेंगे जिससे आप Brightness, Temperature, Color, Contrast, Saturation, को Adjust कर सकते हैं। इसमें आपको Stickers, Filters, और Cosmetic Tools जैसे Red Eye Fixing, Blemish Remover, और Teeth Whitener भी मिलते है।

इस App को Download करे

7) Fotor Photo Editor

Fotor बहुत ही अच्छा Photo Editing Apps है क्योकि इस App में आपक़ो Highlights, Vignetting, Shadow, Tint जैसे Editing Tools मिलते हैं। Fotor में आपको 100 से भी अधिक Filter मिलेंगे और साथ में इसमें कुछ Manual Editing भी कर सकते है। Fotor बहुत लंबे समय से Top Editor Apps की List में है।

इस App को आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। Fotor Photo Editor में बहुत से Editing Features हैं, जो दूसरे Apps में आपको नहीं मिलते हैं। इसमें आपकी Convenience के लिये One-Touch Enhancement के Features भी हैं। इसके अलावा इसमें Brightness, Contrast, Crop, Rotate, Saturation, Exposure जैसे Features भी हैं। Fotor Photo Editor में आपको Collage बनाने की भी Facility मिलती है।

इस Apps को Download करे

8) Photo Lab

Photo Lab बाकि सभी Apps की तरह ही है। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से तस्वीरों को Crop, Adjust और Rotate कर सकते हैं। इस App में 1000 से भी अधिक Effects Collection है। लेकिन Photo Lab अभी उतना ज्यादा Popular Photo Editor Apps नहीं हुआ है। इस app की मदत से आप Unique Photos, Montages, Lightly Edit Photos बना सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ समय Share कर सकते हैं।

इस App को Download करे

Download

9) PicsArt

PicsArt बहुत ही लंबे समय से Top Photo Editor Apps में से है। इसे अब तक 97 Million लोगों ने Download किया है। इसके Developers इसे हर महीने Update करते रहते हैं। इसमें आपको सभी Basic Features के साथ Light Editing Tools भी मिलेंगे और Text, Stickers,Filters, Collages की भी Facility मिलती है। यह live effects के साथ साथ Built-in camera के साथ भी आता है।

इस App को Download करे

10) Lightx Photo Editor

Lightx Photo Editor App में आपको Background Changer Tool, Shape Manipulation, Blur और Colour Splash जैसे Lightx शामिल हैं। आप Sliders की Range के माध्यम से Levels, Colour Balance, और Curve को भी Adjust कर सकते हैं। अगर ये आपको समझने में मुश्किल लगता है तो Lightx आपको Photo Merging और Photo collages के साथ One-two Punch भी देता है।

इस App को Download करे

ये आप जरुर पढ़े :-

आखिर में :-

आशा करता हु की आपको आज की ये Post Best 10 Photo Editing Apps For Android In Hindi-2020 पसंद आई होगी। और इसमें से आपको कोई ना कोई तो Apps जरुर पसंद आई होगी। अगर आप ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो अभी हमें Subscribe जरुर करे। और हमारे Social Media Acount पर भी हमें Follow जरुर करे।

अगर आपको ये Post पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे। जिससे की उनको भी इस Apps के बारे में पता चले। और अगर आपका इससे Related कोई सवाल है तो हमें Comment करके बता सकते है। आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश जरुर करूँगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top