घर बैठे Pan Card कैसे बनाये? Pan Card Online Apply 2020

Anonymous
0

 

घर बैठे Pan Card कैसे बनाये? Pan Card Online Apply 2020


how to apply pan card online in hindi

घर बैठे Pan Card कैसे बनाये?


दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना Pan Card बनाया नहीं है या फिर आप Pan Card अपने घर बैठे ही बनाना चाहते है तो आज की ये Post आपके लिए है। क्योकि आज की इस Post में हम Pan Card क्या है? Pan Card कैसे बनाये? Pan Card के लिए कौनसे Document लगते है? और Pan Card के लिए कितने पैसे लगते है? इन सब की जानकारी लेने वाले है।

Pan Card कितना महत्वपूर्ण Document है ये आपको बताने के जरुरत नहीं है। क्योकि आप लोगो को इसकी जानकारी जरुर होगी। आज के समय में सभी लोगो के पास Pan Card होना बहुत जरुरी है। ये एक ऐसा Document है जो Id Proof से लेकर Business में भी काम आता है।


पहले के समय में Pan Card बनवाने के लिए Office के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन आज के समय में Pan Card के लिए Apply करना बहुत आसान है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही Online Apply करके Pan Card बनवा सकता है। Pan Card Online Apply के लिए आपको सिर्फ 109 रुपये लगते है।

Pan Card के जरिये ही Income Tax Department को किसी व्यक्ति की कमाई पता चलती है। यही कारण है की Income Tax भरने के लिए Pan Card आपके पास होना जरुरी है। अब चलिए Pan Card कैसे बनाते है इसकी जानकारी लेते है।


Pan Card क्या है?

Pan Card एक पहचान पत्र है और ये सभी तरह के फाइनेंसियल Transaction में बहुत जरूरी Document है। इसमें आपकी Details जैसे- आपका नाम, DOB , Father’s Name, आपके Signature और आपका Photo इसमें होता है।

Pan Card एक ऐसा Document है जो फाइनेंशियल Transaction के लिये बहुत ही जरुरी होता है। चाहे फिर बैंक Account Open करने के लिए, Income Tax Return File करने के लिए या फिर 50,000 रुपये से ऊपर का Transaction हर जगह Pan Card बहुत जरुरी है।


Pan Card एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिसके माध्यम से हर व्यक्ति और कंपनी की Tax सम्बन्धी जानकारी को Pan Card Number के आधार पर Record किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य कर (Tax) चोरी की रोकना है। और एक व्यक्ति या कंपनी का एक से ज्यादा PAN Card भी नहीं बन सकता है।

Pan Card के लिए Apply कैसे करें?

Pan Card Apply करने के लिये आपको यहाँ Pan Online Apply पर Click करना है। अब आप NSDL की Website पर पहुच जायेंगे। और आपके सामने Application Form Open हो जायेगा। यहाँ पर आपको अपनी Details भरनी है।

pan card online kaise apply karen


1) सबसे पहले आपको Application Type में New Pan-indian citizen(Form 49A) Select करना है।

2) इसके बाद Category में Individual Select करना है।


3) इसके बाद आपको Title देना है।

4) इसके बाद आप अपनी बाकी Details भरे। जैसे नाम, Date of Birth, Email Address, Mobile Number, इत्यादि और Captcha Code डालकर Submit पर Click करिये।


5) उसके बाद आपके सामने Token Number आयेगा। उसे Copy करके कही पर Save करे और Continue With Pan Application Form पर क्लिक करिये।

pan card kaise banaye

6) अब आपके सामने एक नयी Window Open होगी। जिसमे आपको 5 Step दिये गये है उसे आपको को Step By Step Fill करना है।

7) Guidelines:- यहाँ पर आपको Guide किया जाता है किस तरह आपको Application Form पूरा भरना है। यहाँ पर बताइ गई बातो को ध्यान में रख कर अपनी आगे की Pan Card Application को Complete करें।

ghar baithe pancard kaise banaye


8 Personal Details :- यहाँ पर आपको अपनी Personal Details को दुबारा भरना होता है। यहाँ पर आपसे आपका Aadhar Card Number और Aadhar Card नाम माँगा जायेगा। उसके बाद आपको Parents Details डालकर Next Button पर Click कर देना है।

online pan card apply

9) Contact & other details :- इस Option में आपको Contact और Address को भरना है। इन्हें fill करने के बाद आप Next Button पर Click करें।

pan card kya ha


10) Ao Code:- इसमे आपको अपने Area का Ao code डालना होता है। अगर इस बारे में आपको नही पता है तो आपको इसके नीचे एक Option मिलता है For help on AO code, select from the following इसमें आपको अपनी State और City Select करनी है वो Code आपके सामने आ जायेगा।

pan card kyu jaruri hai

11) Document Details :- यहाँ पर आपको अपना Place डालना है और Submit Button पर Click करना है।

what is pan card in hindi


आखिर में :-

तो दोस्तों इस तरह से आप Pan Card के लिए Apply कर सकते है। आशा करता हु आपको सारी चीजे समज में आ गई होगी। अगर आपको कोई Problem आता है तो आप मुझे Comment में पुच सकते है। मुझे आपकी मदत करने में ख़ुशी होगी।


इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिये जिससे उम्हे भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। तो चलिए अब मिलते है Next Post में तब अटक के लिए धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top