Facebook Ads क्या है? और Ads कैसे Create करे? 2020
Facebook Ads क्या है? और Ads कैसे Create करे?
नमस्कार दोस्तों, अगर आपका कोई छोटा मोठा व्यवसाय है या फिर आपकी कोई Application या Website है। और आप अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है तो आप सही जगह पर है। क्योकि आप Facebook Ads के जरिये अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है। इसीलिए आज की इस Post में हम Facebook Ads क्या है? और Ads कैसे Create करे? इसके बारे में आज की इस Post हम जानकारी लेने वाले है। तो ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है।
Facebook Ads क्या है?
Facebook Ads किसी और Online Advertising Service की तरह ही एक ऐसा Platform है। जहापर Advertisers अपनी अलग-अलग तरह की Ads को Post करके, अपने Business को Promote कर सकते हैं और अपने Business पर Lead Generate कर सकते हैं।
साथ में अपने Facebook Page पर likes बढ़वा सकते हैं, अपनी Website पर Traffic बढ़ा सकते हैं, अपनी eCommerce Website के लिए Conversions करवा सकते हैं, अपनी YouTube Videos या अन्य videos पर Views बढ़ा सकते हैं इत्यादि बहुत सी चीज़ें है जो आप Facebook Ads को इस्तेमाल करके Acheive कर सकते हैं।
अगर आप Facebook पर Ads देना चाहते है तो आपको कुछ पैसे Facebook Ads के लिए देने होते है। जिसके बदले में Facebook आपके Business की Ads Show करेगा। इसके बाद आपका Business नए लोगो के पास जायेगा जिससे आपका कही गुना फायदा होता है। तो चलिए Step By Step Facebook Ads के बारे में जानकारी लेते है।
Facebook Ads के फायदे
आपका कोई Business है, या फिर आपके किसी दोस्त का कोई Business है, तो इसे आप Facebook Ads के मध्यम से Promote कर सकते है। लेकीन बहुत से लोगो के मन में ये सवाल आता है कि हम Facebook Ads ही क्यों चुने? तो इसके कारण मै आपको निचे दे रहा हु।
1) अब आपको Facebook कितने लोग इस्तेमाल करते है ये आपको बताने की कोई जरुरत नहीं है। क्योकि मुझे लगता है आपको इसके बारे में जरुर जानकारी होगी। लेकिन फिर भी मै आपके जानकारी के लिए बताता हु 200 करोड़ लोग Facebook को इस्तेमाल करते है।
2) अमेरिका के लोग अगर 5 minutes अपने Phone पर बिताते हैं, तो इन 5 minutes में से 1 minute या तो वो Facebook इस्तेमाल करते हैं।
3) आप किसी भी Budget पर Facebook Ads दे सकते है। आपका Budget जितना ज्यादा होगा Facebook आपकी Ads उतने ज्यादा लोगों तक पहुचायेगी।
4) अगर आप चाहते है की आपकी Ads केवल आपके Business में Interested लोगों को ही Show होनी चाहिए। तो ऐसा करने के लिये आप Demographics और अन्य Options को Configure करके Targeted Audience को Narrow Down कर सकते हैं।
5) आप अपनी Facebook Ads के Results को Track और Analyze कर सकते हैं। ताकि आप Next Time Ads को और भी बढ़िया प्रकार से Run कर पायें और अपने व्यवसाय में और भी ज्यादा सफल हो पायें।
अब ऊपर दी गई सभी कारण से आप समझ ही गये होगे की आपको Facebook Ads क्यों देनी चाहिए।
Facebook Ads देने के लिए क्या चाहिए?
1) Facebook Ads देने से पहले आपके पास एक Bank Account होना ज़रूरी है। इसके अलावा आप के पास एक Credit Card या फिर Debit Card भी होना चाहिये। या फिर आपके पास Netbanking खाता होना चाहिये जिस से आप Online Payment कर सकें। और अगर आप के पास यह सुविधा नहीं है तो आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदारों से मदद ले सकते हैं।
2) Facebook Ads देने से पहले आप किसी अच्छे Designer से अपना Ads Banner या Video तैयार कर लीजिये। या फिर आप खुद भी ये काम कर सकते है।
3) अब आपको अपना Product तैयार रखना है। जब आपके Product की मांग बढ़ेगी तब आप उस मांग को पंहुचा सके।
Facebook Ads कैसे Create करे?
Step 1) सबसे पहले आपको Google पर Facebook Ads Manager Search करना है।
Step 2) इसके बाद आपके सामने Create Ads का Option दिखेगा इसपर आपको Click करना है।
Step 3) इसके बाद आपके सामने एक Pop up Open होगा। इसमें आपको पूछा जायेगा की आप किस प्रकार की Ads Create करना चाहते है। इसेक लिए आपको Create Complete Campaigns पर Click करना है।
Step 4) अब आपको अपने Compaigns का नाम देकर यहाँ से आप अपनी Ads Create कर सकते है।
आखिर में :-
तो दोस्तों आप इस तरह से अपनी Facebook Ads Create कर सकते है। अगर आपको Ads Create करने में कोई Problem आती है तो आप मुझे निचे Comment करके पुच सकते है। आपके सवाल का जल्दी जल्दी से जवाब देने की कोशिश करूँगा।
आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये Post Facebook Ads क्या है? और Facebook Ads Create कैसे करे? पसंद आयी होगी। अगर ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो आप हमसे जुड़ सकते है।