Facebook पर Status कैसे लगाये? Facebook Status Update 2020

Anonymous
0

 

Facebook पर Status कैसे लगाये? Facebook Status Update 2020

facebook status kaise dale

Facebook पर Status कैसे लगाये? Facebook Status Update 2020

Facebook एक बहुत ही Populer Social Media Platform है। जो हमें बहुत अच्छे Feature Provide करती है। Facebook पर हमें Voice और Video Call जैसे Features भी मिलते है। जो हमारे लिए बहुत ही अच्छे साबित होते है। इसमें आप अपने दोस्तों के साथ Chat भी कर सकते है। इसमें आप अपने Youtube Video या फिर कोई Post भीं share कर सकते है।



यहाँ पर आप नए दोस्त भ बना सकते है और किसी की Friend Request भी Accept कर सकते है। Facebook पर आप Page या Group भी Create कर सकते है। और Facebook अब आपको Status Feature भी Provid कर रहा है। Facebook Status Feature क्या है और Facebook Status कैसे लगाते है। इसके बारे में आज हम इस Post में बात करने वाले है।


Facebook Status Feature क्या है?

Facebook पर जैसे हम Post Upload करते है उसी तरह ही आप Status भी Upload कर सकते है। लेकिन इसमें Status जो होता है वो Sirf 24 Hours ही यहापर दिखाई देगा।

जैसे की हम Whatsapp पर Status लगाते है और वो Status सिर्फ 24 Hours ही Active रहता है। उसी तरह हमें वो Status 24 Hours ही दिखेगा और उसके बाद वो Status अपने आप Delete हो जायेगा।


Facebook Status ये एक Facebook का बहुत ही Populer Feature है। क्योकि यहापर आप Whatsapp की तरह ही सभी freinds के status यहापर देख सकते है। इसे एक तरह से Facebook Stories भी कहते है। क्योकि Facebook में सबसे ज्यादा काम आने वाला एक ही Box है।

इस Box में What’s on your mind?” लिखा रहता है जिसका मतलब हिंदी में “आपके दिमाग में क्या चल रहा है?” ये होता है। हम इस Box में कोई भी संदेश या कुछ भी जो आप लोगो तक पहुचना चाहते है ये इसमें लिख सकते है।




Facebook Status कैसे Upload करे?

वैस तो Facebook Stauts या Stories Upload करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। लेकिन फिर भी मै आपको निचे Step By Step इसकी जानकारी दे रहा हु। आप इसे Follow करके Facebook Status Upload कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

Step 1) सबसे पहले आपको अपना Facebook Account Open करना है। जैसे ही आप Fcebook Open करोगे आपके सामने Home Page Open होगा।

Step 2) Home Page पर आपको Stories का Option दिखेगा। जहा पर आपको आपकी Facebook Profile Show होगी। और साथ में उसके आगे आपको आपके Friends के Status Show होंगे। इसमें से आपको अपने Profile पर Click करना है। जहापर आपको Add To Story या Plus का Icon दिखेगा।

facebook par story kaise dale


Step 3) इसके बाद आपको अपने Gallery से जो Photo या Videos Facebook Status में लगाना है उसे Select करना है।

facebook par status kaise lagate hain

Step 4) Video पर Click करने के बाद आपके सामने नया Page Open होगा। जिसमे आपको Videos Show होगा और निचे Share Now का Option दिखेगा। अब आपको Share Now पर क्लिक कर देना है।

fb par status in hindi

अब आपका Facebook Status Successfully Share हो जायेगा। इसके बाद आपके जितने भी Friends है उन सब को ये Status Show हो जायेगा।


आखिर में :-

तो दोस्तो अब आपको Facebook Status कैसे रखते है? इसके बारे में पता तो चल ही गया होगा। आशा है की आपको अपना Facebook Status रखने में कोई दिक्कत नही होगी और अगर आपको अपने Facebook Status रखने में कोई भी Problem आती है तो आप मुझे Comment कर सकते है।

अगर आपको ये Artical Facebook Status Feature क्या है और Facebook Status कैसे लगाते है अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे Whatsapp और Facebook जैसे Social Media पर Share करना ना भूले ताकि उनको भी इस Post Facebook पर Status कैसे लगाये? Facebook Status Update 2020 को पढ़कर वो लोग भी अपने Facebook Status रख सके। तो आज की इस Post में बस इतना ही था मिलते है Next Post में तब तक के लिए धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top