Adsense कमाई पर GST देना होगा ? GST On Adsense Earning

Anonymous
0

 

Adsense कमाई पर GST देना होगा ? GST On Adsense Earning



क्या Adsense की कमाई पर GST देना होगा ? GST On Adsense Earning Full Detail

 

Hello friends कैसे है आप उम्मीद है की आप सब अच्छे होंगे दोस्तों आज हम बात करेंगे की क्या हमें अपनी Adsense कमाई पर GST देना होगा अधिकत्तर bloggers और youtubers के दिल में ये सवाल आज कल चल रहा है इसी तरह जो लोग जो affiliate marketing से earning करते हैं वो लोग भी इस बात से काफी परेशान है तो दोस्तों आज हम इसी topic पर बात करेंगे .

 

चलिए friends सबसे पहले हम बात करते हैं की Adsense कमाई पर GST कब देना है तो अगर आपने AdSense account बनाते time payment रूपए में लेने का option चुना था तो आपको 18 percent GST देना होगा लेकिन अगर आपने doller में payment option choose किया था तो आपको GST नहीं देना है लेकिन आपको GST return भरना होगा भले है आपको AdSense earning साल में एक बार ही होती हो लेकिन आपको हेर 3 महीने में 1 GST return भरना होगा .

 

लेकिन एक बात मैं आपको बता दूँ की जिन के account में income doller में आकर रूपए में convert हो रही है उनको घबराने की ज़रुरत नहीं है उन्हें export of services के rules के हिसाब से छूट मिलेगी पर GST return भरना हे होगा छूट सिर्फ 2000000 तक है उसके ऊपर AdSense income पर 18 percent GST देना ही पड़ेगा .

Blogger Post में search description enable कैसे करे? 2020

चलिए friends अब बात करते हैं की affiliate marketing में 18 percent GST कब देना होगा affiliate marketing में work करने वाले अधिकतर blogger India और foreign दोनों में affiliate marketing कर रहे हैं,अगर आप सिर्फ foreign country मैं affiliate marketing करते हैं तो GST से बच जायेंगे लेकिन GST return भरना होगा लेकिन अगर Indian companies के लिए affiliate marketing करते हैं तो आपको GST registration करवा कर 18 percent GST भरना ही होगा .

तो friend ये थे youtubers and Bloggers के दिमाग में चल रहे AdSense से related कुछ सवालो के जवाब उम्मीद है की आप समझ गए होंगे तो दोस्तों अगर आपको ये post पसंद आयी हो और आप आगे भी इसी तरह की पोस्ट के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं तो अभी हमारी इस website को Follow कर लीजिये और हमारे youtube channel को भी subscribe कर लीजिये ताकि आप हमारी आने वाली सभी पोस्ट से update रह सकें ,thanks for visit.


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top