Best Cheap Hosting In India 2021 || सस्ती होस्टिंग कैसे ख़रीदे 2021

Anonymous
0

 

Best Cheap Hosting In India 2021 || सस्ती होस्टिंग कैसे ख़रीदे 2021


Best Cheap  Hosting कैसे खरीदें -दोस्तों अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल हे तो आज  का यह आर्टिकल बहुत ही मजेदार आर्टिकल होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने वाले हैं कि आप एक Best Cheap  Hosting बहुत ही कम दाम में कैसे खरीद सकते हैं

 

चाहे आप Blogging के क्षेत्र में नए हो या पुराने आपको अपने Blog के लिए एक बढ़िया सी Best Cheap  Hosting की जरुरत होगी. तो यदि आप पहले से ही Blogging क्षेत्र में मेह्जुद हैं तब शायद आपको ये जरुर पता होगी की Hosting कैसे खरीदें और कहाँ से खरीदें? वहीँ नए Bloggers के लिए सही Hosting Plans का चुनाव कर पाना काफी कठिन कार्य होता है

 

HostJio-Cheap-Web-Hosting

 

ऐसा इसलिए क्यूंकि ज्यादातर नए bloggers को अपने लिए सही होस्टिंग का पता नहीं होता है जिसके कारण वो बहुत बार उलटी सीधी Hosting Companies से होस्टिंग प्लान खरीद लेते हैं जिसके लिए बाद में उन्हें पछताना पड़ता है

Social Media Account Website के लिए क्यों जरुरी है ?

वेब होस्टिंग क्या है? (Best Cheap  Hosting)

वेब होस्टिंग एक ऐसी service होती है जिससे की organizations और हमारे जैसे individuals अपना website या web page को Internet में post कर पायें

 

एक वेब होस्ट, या वेब होस्टिंग service provider, ऐसी business होती है जो की वो सभी technologies और services प्रदान करती है जो की जरुरी होता है एक website या webpage को इन्टरनेट में देख पाने के लिए

 

इन Websites को host किया जाता है या store किया जाता है कुछ special computers में जिन्हें की servers कहा जाता है

 

जब कोई Internet users आपके website को देखना चाहता है Internet पर, तब ऐसे में उन्हें बस आपके website address या domain को type करना होता है उनके browser पर. अब उनके computer connect हो जाते हैं आपके server के साथ और आपका webpages उन्हें deliver कर दिया जाता है browser के माध्यम से

 

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें?

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें ये जानने के लिए आप सभी बहुत ही उत्सुक हैं. अब जबकि आपको ये जानकारी मिल गयी है की होस्टिंग क्या हैं तो अब सीधे मुद्दे में आते हैं की आखिर वेब hosting कैसे खरीदें

 

Market में आज के समय में काफ़ी सारे बेहतरीन Hosting Services उपलब्ध हैं. ऐसे में सही का चुनना बहुत ही जरुरी है अन्यथा आपको अच्छी service नहीं मिल पायेगी

 

तो अपने experience से हमने पाया की एक नए Blogger के लिए HostJio की hosting सबसे सही है. ऐसा इसलिए क्यूंकि हमने खुद इनका hosting अपने website में किया हुआ है और इनकी service भी हमे काफी पसदं आई

 

तो फिर चलिए जानते हैं की कैसे आप HostJio से hosting खरीद सकते हैं आसानी से

HostJio ही क्यूँ चुनना चाहिए

अगर आपको HostJio के बारे में पता नहीं है तो में आपको बता दूँ की ये एक Hosting Company है जो की अपने customers को Hosting Plans प्रदान करती है. HostJio Web hosting के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प इस लिए है क्यूंकि

 

  • 24/7/365 support – इनका support team market में सबसे बढ़िया है क्यूंकि ये बहुत ही अच्छा response करते हैं.
  • 25 Days Gurantee – अगर आपको इनकी service पसंद नहीं आई तब आप 25 दिनों के अन्दर भी इनकी service बंद कर सकते हैं और ये आपके पैसे वापिस कर देंगे.
  • 99.9% Uptime – इनके server हमेशा से चालू रहते हैं ताकि इनके customers को कोई तकलीफ न हो. और इसी के लिए बहुत ही अच्छी image है.
  • आप अपने पैसों का भुकतान INR में भी कर सकते हैं |
  • आपको local language में support मिलेगी.

  • HostJio से Web Hosting Kaise kharide || Hostjio Cheap Web Hosting in India

दोस्तों आज हम जिस होस्टिंग के बारे में बात करने वाले हैं उस होस्टिंग कंपनी का नाम HostJio हैं | दोस्तों वैसे तो ये एक नयी कंपनी हैं पर मुझ पर यकीन कीजिये की HostJio की Web hosting इतनी powerful है कि आपको इस्तेमाल करके आपको मजा आ जायेगा | तो चलिए जानते हैं कि आप hostJio से कैसे सस्ती होस्टिंग खरीद सकते हो|

 

Step 1: सबसे पहले आपको HostJio की official वेबसाइट  पर जाना हैं |

 

Step 2: इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा Interface आ जायेगा जैसा की आप नीचे इमेज में देख सकते हो |

 

 

Step 3: अब आपको थोड़ा Scroll Down करना है और आपको नीचे HostJio Hosting के Plans देखने को मिल जायेगे | HostJio होस्टिंग पर आपको चार Plans देखने को मिल जाते हैं |

  • Mini Plan
  • Starter Plan
  • Pro Plan
  • Business Plan

cheap-hosting

 

 

hostjio-web-hosting

 

आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनका कोई भी प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं| जो प्लान आपको खरीदना हैं उसके निचे “Order Now” बटन पर क्लिक करे |

 

Step 4: दोस्तों order now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुलकर आ जाएगी | यहाँ पर आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे |

  1. अगर आप hostJio से कोई नया domain खरीदना चाहते हो तो आपको पहला ऑप्शन select करना हैं |
  2. अगर आप पहले से किसी दूसरी साइट से डोमेन खरीद चुके हो पर उसको hostJio पर transfer करना चाहते हो तो आपको दूसरा ऑप्शन select करना हैं |
  3. अगर आपका किसी दूसरी साइट पर डोमेन है और उसको hostJio के साथ कनेक्ट करना चाहते हो तो तीसरा ऑप्शन सेलेक्ट करे |

 

Step 5: इसके बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन आ जाएगी जहाँ पर आपको यह select करना हैं की आपको होस्टिंग कितने टाइम के लिए खरीदनी हैं | इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना हैं |

Step 6: दोस्तों checkout पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जहाँ पर आपको अपनी details डालनी हैं |

जब आप अपनों पूरी details fill कर दे उसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना हैं और आपको निचे Payment Method select करना है जिस से आप पेमेंट करेंगे | Payment Method select करने के बाद आपको “complete order” पर क्लिक करना हैं |

Congratulations! दोस्तों आपने finally होस्टिंग purchase कर ली है वो भी इतने सस्ते में |

दोस्तों जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे उसके बाद आपके सामने hostJio का hosting panel खुल कर आ जायेगा जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हो |

HostJio hosting कैसी हैं ?

HostJio Hosting पर आपको SSD Servers वो भी Litespeed के साथ देखने को मिल जाते है जिसकी वजह से आपको स्पीड के मामले में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी |

और अगर में खुद के experience के बारे में बात करू तो मुझे hostJio कि होस्टिंग को इस्तेमाल करते करीबन 2 महीने हो गए पैर मुझे speed के मामले में कोई भी कमी देखने को नहीं मिली | तो यह एक अच्छी बात है की इतने कम पैसो में भी इतनी अच्छी होस्टिंग मिल रही हैं |

 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की आप एक अच्छी और  Best Cheap  Hosting  कैसे खरीदें  जिसमे मैंने आपको HostJio होस्टिंग के बारे में बताया | मैं उम्मीद करता हूँ की आपको आज का यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा |

 

अगर आपका इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं |

आप यह आर्टिकल अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करे हमें बहुत ख़ुशी होगी | धन्यवाद |

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top