Top 3 Web Hosting For WordPress In Hindi In 2020

Anonymous
0

 

Top 3 Web Hosting For WordPress In Hindi In 2020


Top 3 Web Hosting For WordPress In Hindi In 2020

 

Top 3 Web Hostingfor wordpress | क्या आप भी एक new website blog create करने की सोच रहे है ? और website blog के लिए cheap and best web hosting search कर रहे है , अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह है . आज हम इस पोस्ट में Top 3 best web hosting for wordpress के बारे में जानेंगे . जिनका use आप अपने website blog के लिए कर सकते है 

 

Web hosting क्या है ? इसका क्या use है यह तो हम सभी जानते ही है . आज हम इस पोस्ट में best Web Hosting for wordpress के लिए कौन सी है इसके बारे में जानेंगे 

किसी भी website blog के लिए Web hosting सबसे important होता है . अगर आप web hosting को select करने में कोई गलती करते है तो इससे आपका website blog बहुत प्रभावित होता है . किसी भी website blog का success होने में web hosting का अहम् रोल होता है 

 

आज के समय में ऐसे बहुत सरे web hosting provides है जो अपने आप को best बताते है , But जब आप उनकी hosting buy करते है उसके बाद आपको बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है . सो जरुरी है की एक अच्छी web hosting buy करने के पहले हमे कुछ जरुरी बातो को ध्यान में रख कर ही web hosting को buy करना चाहिए 

 

ये भी पढ़िए :-

Website कैसे बनाये ? Step By Step Full Guide In Hindi


 

Hosting buy करते समय किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए 

 

Price: आप एक beginner है तो price आपके लिए काफी matter करता है क्योकि आपको देखना होगा की कम से कम price में कोनसी web hosting आपके लिए बेस्ट है . Starting में महंगी web hosting service लेने का फायदा नहीं है क्योकि starting में आपकी website blog पर traffic कम होगा तो एक कम price की hosting भी आपके लिए सही रहेगी 

Speed: एक slow website पर जाना किसी को पसंद नहीं और अगर आपकी hosting की speed slow है तो आपकी website blog की speed भी slow रहेगी जिससे की कोई भी आपकी website blog पर नहीं आना चाहेगा और इस से आपका traffic कम होगा और earning भी कम होगी 

Uptime & Response Time: आपको देखना होगा की जो आपकी website पर data है वो कितने time में load होता है , अगर उसमे जायदा time लगा तो user आपकी website से चला जायेगा . सो आप ऐसी company से web hosting buy करे जो 99.9% uptime देती हो 

Money Back Guarantee: Hosting buy करने के बाद अगर किसी कारण आपको us web hosting provider की service पसंद न ए तो तो आप अपने पैसे return ले सके 

Customer support: Web hosting buy करने से पहले ये जरूर check करे की उस web hosting company का customer support कैसा है . ऐसी company से web hosting buy करे जो आपको 24×7 customer support service provide करे 

ये 5 Main features है जो आपको एक अच्छी web hosting buy करते समय जरूर ध्यान में रखना चाहिए 

 

तो चलिए अब जानते है उन Top 3 best web hosting for wordpress के बारे में .

1. SiteGround
Site Ground एक काफी पुरानी और trusted है और Top 3 web hosting company है जो आपको अच्छी और cheap price में web hostings service provide करती है . Site Ground को लाखो लोग use करते है और लगभग सारे इस hosting से खुश है . इसका customer support भी बहुत अच्छा है . यह WordPress.org द्वारा recommended hosting company में से एक है. SiteGround WordPress website blog के लिए एक बहुत ही बढ़िया और fast web hosting है . इसीलिए SiteGround को हमने 1st number में रखा है 

SiteGround web hosting plans:

1. StartUp Plan

अगर आप new weboste blog create कर रहे है तो ये plan आपके लिए बिलकुल perfect है . इस plan में आप 1 website blog को host कर सकते है  जिसमे आपको 10GB तक का Web space, Free SSL, Daily Backup, Free email, etc. मिलता है 

 

2. GrowBig Plan (Recommended)

अगर आपकी website blog पर अच्छा traffic आना शुरू हो गया है और आप beginner से एक level ऊपर है तो ये plan आपके लिए best है . इस plan में आप Unlimited websites host कर सकते है . और इसमें आपको 20GB web space, Free SSL, Free email, etc. मिलता है 

 

3. GoGeek

अगर आप advance हो चुके है और आपकी website blog पर लाखो में traffic आता है तो ये gogeek plan आपके लिए बेस्ट है . इस plan में आप unlimited website को host कर सकते है . इसमें आपको 40GB web space, Free SSL, Free email, etc. मिलता है 

 

2. Bluehost web hosting plans:

Bluehost wordpress द्वारा top recommended web hosting company है . Bluehost की सबसे अच्छी बात यह है की अगर आप इसकी web hosting service को use करते है तो आपको यह one year के लिए एक domain भी फ्री देती है 

 

अगर आप अपने wordpress website blog के लिए अच्छे price में एक अच्छी और hight quality web hosting search कर रहे है तो Bluehost best option है . यह के बहुत ही trusted company है जो cheapest price में hight quality की web hosting service provide करती है 

 

Bluehost में आपको 30days money-back guarantee भी मिलती है . और इनका customer support भी बहुत अच्छा है यह 24/7 customer support देते है 

 

Bluehost web hosting plans:

1. Basic Plan

Bluehost का beginners के लिए यह काफी अच्छा plan है . Basic plan में आप 1 webiste blog को host कर सकते है . इसमें आपको 50GB SSD Storage, Free SSL certificate, Free Domain, 25 subdomains, etc.मिलता है 

 

2. Plus Plan (Recommended)

Plus plan Bluehost company का सबसे popular plan है , इस plan को सबसे जायदा लोग use करते है . इस plan में Unlimited websites blog को host कर सकते है . और इसमें भी आपको Free domain, Free SSL, Unmetered SSD Storage, unlimited subdomain, etc. मिलता है 

 

Bluehost से Hosting के साथ Free Domain कैसे ख़रीदे ?

इसमें आपको $200 का marketing credit offer भी मिलता है जिनका use आप अपने website blog में google ads और micrfoct ads run करने के लिए कर सकते है जिसकी मदद से आप अपनी website blog को काफी अच्छा grow कर सकते है 

3. Prime Plan

ये Advanced hosting plan है . जब आपकी website अच्छी grow करने लगती है तब आप ये plan ले सकते है . इस plan में आप Unlimited websites blog को host कर सकते है . Unlimited Storage, Free SSL, Free domain, etc. मिलता है 

 

इस plan में भी आपको $200 का marketing credit मिलता है 

3. Hostgator

Hostgator भी एक बहुत ही popular और cheapest price में fastest web hosting services provide करने वाली company है . इसका customer support भी बहुत अच्छा है यह आपको 24/7 support देते है . इसमें आपको 45-day money-back guarantee मिलता है , अगर आपको किसी भी कारण इनकी web service अच्छी नहीं लगती है आप 45-day के भीतर complete refund ले सकते है 

Hostgator Shared Web Hosting Plan:

1. Hatchling Plan

अगर आप एक beginners है और आप सिख रहे है तो आप इस plan के साथ अपने website blog को create कर सकते है . इस plan में आप एक website blog को host कर सकते है . इसमें आपको Unmetered Disk Space, Free SSL Certificate, Unlimited Email Account, etc. मिलता है 

2. Baby Plan (Recommended)

अगर आप एक से ज्यादा blog website create करना चाहते है तो ये plan best है . इसमें आप Unlimited website blog host कर सकते है . और इसमें भी आपको Unmetered Disk Space, Free SSL Certificate, etc. मिलता है .

3. Business Plan

यह plan उन लोगो के लिए ज्यादा useful है जिनका website blog old है और उस पर अच्छा traffic अत है . इसमें भी आप Unlimited website blog host कर सकते है . और इसमें आपको Unmetered Disk Space, Free SSL Certificate, Free Dedicated IP, etc. मिलता है .

Conclusion

अगर आप beginner है तो आपको कम price की hosting लेनी चाईए . ये top 3 wordpress web hostings providers company है , जो अच्छे price में high-quality की web hosting service provide करती हैं आप अपनी website blog की जरुरत के हिसाब से plan choose कर सकते है 

 

I hope की आपको ये Top 3 best web hosting for wordpress इन हिंदी पोस्ट अच्छी लगी होगी . अगर आपका इस पोस्ट से related कोई भी question हो तो आप निचे comment में पूछ सकते है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top