Blogger Post में search description enable कैसे करे? 2020
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की Blogger Post में search description enable कैसे करे,Blogger blog को google या किसी और search engine में top rank में लेन के लिए meta search description enable करना बहुत ज़रूरी है इस से आपको अपने blog में ज़ादा views मिल सकते हैं और आपका blog SEO में top rank में आ सकता है.
Meta Search Description क्या है
ये हमारे blog और post के बारे में जानकारी होती है इस से आप 150 words की description के through अपने page के बारे में बताते हैं की इस में क्या है और किस topic के बारे में पोस्ट लिखी है इस में आप सिर्फ 150 words को use कर सकते हैं . आप कोशिश करे 150 words के अंदर अच्छी description और keywords को use करें अगर आप अच्छी description लिखते हैं पोस्ट में तो इस से आपकी पोस्ट SEO में top आ सकती है.
Search Description enable कैसे करे ?
Blogger blog में search description enable करने के लिए नीचे steps follow करे
सब से पहले आप अपने blogger के dashboard को open करे ,उसके बाद setting में click करे , नीचे meta tags के section में enable search description को enable करे
Enable करने के बाद box में आप अपने ब्लॉग के बारे में description लिखे , मतलब आप अपने ब्लॉग को 150 words के अंदर की descriptrion में define करे की आपके ब्लॉग में क्या है और आपका ब्लॉग किस topic पर है
last में save पर click करे .
वैसे तो ऊपर वाला काम करने के बाद आपकी हर पोस्ट में search description के option enable हो जायेगा लेकिन अगर उसके बाद भी blog में post में enable न हो तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग में एक HTML code add करना होगा
Blogger dashboard में theme में click करे , customize में click करे , Edit HTML में click करे ,अब आप Ctrl+F दबा के <head> search करे , और उसके नीचे ये code डाले
<b:if cond=’data:blog.metaDescription != “”‘>
<meta expr:content=’data:blog.metaDescription’ name=’description’/>
</b:if>
और last में theme को save कर दें अब अपनी हर पोस्ट में search description use कर सकते हैं इस तरह से आपके blog के traffic भी increase होगा,उम्मीद है की आपको ये post अच्छी तरह से समझ आयी होगी अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कुछ भी पूछना हो आप पूछ सकते हो.