Copyright Content किसे कहते हैं ? इसके क्या नुकसान हैं

Anonymous
0

 

Copyright Content किसे कहते हैं ? इसके क्या नुकसान हैं ?

Copyright Content किसे कहते हैं ?

Hello friends आज हम बात करेंगे Copyright Content की आज में आपको बताऊंगा की Copyright Content में क्या क्या आता है और हमें अपने blog website या youtube videos में क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए ,तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं .

 

Friends Copyright Content का सीधा सा मतलब हे की किसी की कोई भी चीज़ copy करके use करना इसमें text image video सब कुछ आ जाता है ,आज कल नए blogger ये गलती बहुत कर रहे हैं वो अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए किसी के भी blog या website पर जाते हैं वहां से post copy करते हैं और अपनी post बनाकर post कर देते हैं इसे content chori कहते हैं ऐसे blog या website पर कभी भी copyright आ सकता हे और सजा भी हो सकती है इसलिए दोस्तों आप अपने blog या website पर जो भी पोस्ट करें वो आपकी अपनी होना चाहिए कहीं से copy करके post न करें वरना आप परेशानी में आ सकते हैं और adsense से भी आप approval नहीं ले पाएंगे.

 

अधिकतर लोगो को जब भी कोई इमेज की ज़रुरत होती हे अपने blog post या youtube thumbnail के लिए तो वो सीधे गूगल पर search करते हैं और वहां से image download करके अपनी post या youtube thumbnail में लगा देते हैं ये भी Copyright Content हे दोस्तों क्योंकि आप google पर जो image search करते हैं और जो google पर show होती हैं वो images google की नहीं होती हैं बल्कि किसी website पर होती हैं इसलिए अगर आप इन image का use करेंगे तो आपको वो website copyright भेज सकती है.

 

Blogger Post में search description enable कैसे करे? 2020

 

इसी तरह से अगर आप किसी का वीडियो download करके उसे अपने blog website या youtube channel पर upload करते हैं तो ये भी copyright content हे इस पे भी आपको पक्के में copyright आएगा और आपका youtube channel बंद किया जा सकता हे इसलिए आप ऐसा कभी न करें अगर आप एक youtuber हैं तो आप खुद अपना video बनाइये किसी और का copy न करें.

 

तो friends उम्मीद हे की आप समझ गए होंगे की copyright content किसे कहते हैं तो अगर आप कोई blog website या youtube channel के owner हैं तो याद रखिये की आप जो कुछ भी लिखें या जो भी image या video upload करें वो किसी का चुराया हुआ नहीं होना चाहिए आपका अपना होना चाहिए वरना आप मुसीबत में फंस सकते हैं.

 

तो friends अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो और आप आगे भी इसी तरह की पोस्ट के साथ बने रहना चाहते हैं तो अभी हमारी इस website को Follow कर लीजिये और हमारे youtube channel को भी subscribe कर लीजिये ,thanks for visit

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top