Youtube Video को Search में टॉप पर कैसे लायें ? Get Success On Youtube
आज मै आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने youtube Video को Search मै टॉप पर ला सकते हैं आपको पता ही होगा की यूट्यूब गूगल के बाद सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिस पर की 95 + बिलियन page हर महीने देखे जाते हैं और हर मिनट 40 घंटे के Videos अपलोड किये जाते हे,हम यूट्यूब पर वीडियो तो अपलोड करते हैं लेकिन हमे Views नहीं मिल पाते हैं इसलिए आज इस पोस्ट मै हम यही बात करेंगे की हम अपने वीडियोस को सर्च मै टॉप पे कैसे ल सकते हे,तॉ चलिए दोस्तों शुरू करते हे।
यूट्यूब youtube Video को Search में टॉप पर कैसे लायें ?
Uploading से पहले अपने वीडियो का नाम ज़रूर चेंज कर ले
जब आप कोई वीडियो अपलोड करें तो उस से पहले अपने वीडियो का नाम ज़रूर चेंज करें जो टाइटल आप यूट्यूब पर अपने वीडियो का रखना चाहते हैं वो ही नाम अपने वीडियो का दे दें क्योंकि जब हमारा वीडियो बनकर तैयार होता है तो वो .mp4,.avi कुछ इसी तरह के नाम से होता है और अगर हम इसे ऐसे हो अपलोड कर देते हैं तो youtube के सिस्टम में हमारे विडियो का यही नाम सेव हो जाता हे फिर भले ही आप youtube पे title कुछ भी दे दें आपका विडियो सर्च में नहीं आ पता हे इसलिए जब आपका विडियो बनाकर तैयार हो जाये तो सबसे पहले उसका नाम बदल लें और जो title आप रखना चाहते हैं वो आप पहले से ही रख दीजिये .
Clickable thumbnail
आप अपने वीडियो पर एक अच्छा सा thumbnail ज़रूर लगाईये क्योंकि आपका thumbnail जितना अच्छा और खूबसूरत होगा उतना ही वो देखने वाले को अपनी और खींचेगा इसलिए thumbnail ऐसा बनाइये की जो भी आपके thumbnail को देखे वो आपके वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाए क्योंकि अगर आपका thumbnail ही अच्छा नहीं होगा तो उस पर क्लिक होने के चान्स बहुत कम हो जाते हैं क्योंकि आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी “first impression is last impression” इसलिए आपको अपने thumbnail पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है
Discription
ज़्यादातर नए Youtubers विडियो तो अपलोड करते हैं लेकिन अपने विडियो की Discription नहीं लिखते हैं अगर आपकी भी यही आदत हे तो आज से इस आदत को बदल लीजिये जिस topic पर आपका video हे उस से Related अच्छा सा Discription ज़रूर लिखिए और इसमें अच्छे अच्छे keyword add कीजिये आपके विडियो को rank कराने में आपके Discription का अहम रोल होता हे अगर आप youtube पर सफल होना चाहते हैं तो आपको इस पर ध्यान देना ज़रूरी हे Discriptionमें अपने विडियो के बारे में बताइए उसके बाद आपने इस विडियो में किन किन topics को cover किया हे वो बताइए और उसके बाद अपने Social Media लिंक add कीजिये अगर आप उदहारण देखना चाहते हैं तो मेरे channel पर जाकर देख सकते हैं
Subtitle
अपने हर विडियो में Subtitle का इस्तेमाल ज़रूर कीजिये अगर आप hindi में विडियो बनाते हैं तो आप इंग्लिश में Subtitleज़रूर add कीजिये ताकि अगर कोई english जानने वाला आपके विडियो पर आये तो आपके Subtitle को पढ़ कर आपके विडियो को समझ सके इसलिए आपको इसका धयान ज़रूर रखना चाहिए
Tagging
youtube के विडियो को rank करने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ Tag होती हे आपको अपने विडियो से Related अच्छे Tag search करना चाहिए और उन्हें अपने विडियो की Tag Section में add करना चाहिए इसके लिए आप TubBuddy Tool का उपयोग कर सकते हैं इसकी मदद से आप अपने विडियो के लिए अच्छे और रैंकिंग वाले Tags ढूंढ कर उन्हें अपने विडियो में लगा सकते हैं
Social Media
जब आप youtube पर विडियो अपलोड करते हैं तो आपको अपने विडियो को शेयर करने के बहुत सरे option मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपने विडियो को facebook ,Twitter वगैरह पर शेयर कर सकते हैं आपको इनका उपयोग ज़रूर करना चाहिए क्योंकि जब आप youtube पर नए होते हैं तो आपको youtube search से इतने Views नहीं मिल पाते हैं लेकिन अगर आप अपने हर विडियो को Social Media पर शेयर करते हैं तो वहन से आपको Views मिलने के chance बढ़ जाते हैं इसलिए आपको अपने हर विडियो को सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करना चाहिए
तो अगर आप भी youtube पर वर्क करते हैं या करना चाहते हैं और youtube Video को Search में लाना चाहते हैं तो आपको इन सभी बातों का धयान रखना होगा क्योंकि अब youtube पर काम करना बहुत ही ज़्यादा मुश्किल हो गया हे लेकिन अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं तो आप आसानी से सफल हो सकते हैं अगर आप youtube के बारे में और जानना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को नियमित पढ़ते रहे और हमारे youtube channel Technology Tips Abhishekको ज़रूर Subscribe कर लीजिये अगर आपका कोई सवाल हे तो आप कमेंट करके मुझसे पूँछ सकते हैं !