ब्लॉग को Customize करने के 11 तरीके 2020 | 11 Tips

Anonymous
0

 

ब्लॉग को Customize करने के 11 तरीके  2020 | 11 Tips

ब्लॉग को Customize करने के 11 तरीके  2020 | 11 Tips To Customize a Blog 2020

 

ब्लॉगर ब्लॉग को Customize करना किसी भी नए ब्लॉगर के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर वो चाहे तो अपने ब्लॉग को Perfectly Customize करते हुए अच्छे से Customize कर सकता है.

 

हमारे ब्लॉग को अच्छे से Customize करने से हमारे ब्लॉग की Reputation बढ़ती है साथ ही हमे जो adsense के approval मे दिक्कते आती है वो भी न के बारबर होती है जिससे आपके अकाउंट के approval के chance 99% हो जाते  है

 

साथ ही आप google के featured बॉक्स जैसे Google Answers, Product Snippet, Review Snippet जैसे फीचर्स का भी बेनेफिट अच्छे से उठा सकते है तो आइए जानते है की हम अपने ब्लॉगर ब्लॉग को कैसे Perfectly Design और कस्टमाइज़ कर सकते है.

 

अपने ब्लॉगर ब्लॉग को Perfectly Design और ब्लॉग को Customize करने के लिए अपने ब्लॉगर ब्लॉग के Layout को समझना होगा, और अपने ब्लॉगर ब्लॉग के Layout को खुद डिज़ाइन करना होगा आप किसी टेंपलेट की  मदद से भी यह कर सकते है पर आपको ध्यान मे रखना होगा की आपके ब्लॉगर ब्लॉग का Layout एकदम Unique होना चाहिए.

 

ब्लॉग के Layout यानी आपके ब्लॉग का वो हिस्सा और function जो जब कोई भी यूज़र को आपके वेबसाइट पर आते ही उसे दिखाई देता है और उस यूज़र के लिए work  करता है जिसमे:-

 

Navigation System
Primary & Secondary Menu
Dropdown Menu
Internal and External Pages & Post Navigation
Design
Post Viewing Feed
Post-reading Feed
Widget Feed
Comment Section
Header Section
Footer Section
Brand Logo

 

उपर दिए गये सभी Points का सही से Congfiguration अगर आप कर लेते हैं तो आपका ब्लॉग किसी भी Professonal ब्लॉग से कम नज़र नहीं आएगा इसलिए जब हम ब्लॉग्गिंग की शुरुआत करते हैं तो हमें इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हैं

 

अगर आप चाहे तो Custom Blogger Template का भी use कर सकते है ताकि हमारे ब्लॉग को प्रोफेससनल Layout , डिज़ाइनर लुक मिले और बेहतर नॅविगेशन सिस्टम के साथ अच्छे से काम करे. याद रखे इन सभी पायंट्स की बाउनडिंग होना ज़रूरी है अगर एक भी पॉइंट ने ठीक से काम करना बंद कर दिया तो आपके ब्लॉगर ब्लॉग का वर्किंग सिस्टम बिगड़ जाएगा जो की आपके ब्लॉग्गिंग करियर के लिए सही न्ही होगा

 


ब्लॉगर ब्लॉग को Cutomize करने की Tips

आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर बना हो या WordPress पर बना हो,आपको आपके ब्लॉग पर Page Navigation, Category Navigation (Primary Aur Secondary Menus), Post Feed, Post Reading Feed जैसे अहम् पार्ट्स को अच्छे से कस्टमाइज़ करना ज़रूरी होता है तो आइए जानते है आप किस तरह अपने ब्लॉग को प्रोफेशनली कस्टमाइज़ कर सकते है

 

Primary & Secondary Menu Bars

  • Primary & Secondary Menu Bars basically आपके ब्लॉग के Main Navigation System को इंडिकेट करते है. जिनका Use  करते हुए यूज़र्स आपके ब्लॉग पर मौजूद अलग अलग Pages और  Different Categories में  Navigate कर सकते है इन Menus पर आप अपने pages और अपने ब्लॉग के meager पोस्ट की कटेगॉरिस को लिंक कर सकते हैं

page Menu

  • जो भी आपने अपने ब्लॉगर के ब्लॉग के लिए IMP pages बनाए होंगे जैसे privecy policy , Turms Of Services ,और TOS इनको हमेशा Header Top  और Footer  मे लिंक करके रखे जहाँ से यूज़र्स को वो पेजस आसानी से नज़र आ सके साथ ही एक चीज़ हमेशा याद रखे इन सभी IMP pages को इंटर लिंक करके रखे ताकि आपके ब्लॉग यूज़र को एक पेज से दूसरे पेज पर डाइरेक्ट नॅविगेट (लॅंडिंग) करने मे आसानी हो

Category Main Menu

  • Main Menu आपके पोस्ट के टॉपिक की केटेगरीस के लिए Dedicated Space होता है जहाँ आप अपने ब्लॉग पर जिन भी Main टॉपिक पर आर्टिकल्स पोस्ट करते हो उनकी केटेगरीस को लिंक किया ज़्याता है आप अपने ब्लॉगर के ब्लॉग मे नॉर्मल मेनू या फिर ड्रॉप डाउन मेनू भी लगा सकते है,आपके  IMP pages के लिए भी एक मेनू होता है जहाँ पर आप अपने ब्लॉग के लिए बनाए गये पेजस को लिंक करते हो,pages के लिए बनाया गया मेनू हमेशा टॉप मे होता है और फुटर मे भी हो सकता है आप के ब्लॉगर के ब्लॉग का Main menu हमेशा neet और clean यानि साफ सुथरा होना चाहिए जहाँ सिर्फ़ Importent और Main केटेगरीस ही लिंक की हुई होनी चाहिए अगर आप कभी Sub केटेगरी के किसी टॉपिक पर आर्टिकल्स लिखते है तो उसे ड्रॉप डाउन मेनू मे add करे

Post Feed

  • नॉर्मली पोस्ट फीड आपके ब्लॉग के होम पेज पर बनी होती है जहाँ पर आपके द्वारा डाले गये सभी पोस्ट विज़िबल होते है आपके ब्लॉग के यूज़र्स के लिए,आपके ब्लॉगर के ब्लॉग की पोस्ट फीड जितनी ज़्यादा neet और clean होगी वो उतना ही ज़्यादा Positive Impact डाल सकती है आपके ब्लॉग पर आने वाले यूज़र्स पर क्यूँ की neet और clean पोस्ट फीड मे यूज़र्स को आर्टिकल्स ढूँडने मे आसानी होती है. साथ ही दिखने मे भी intresting होती है

Post Reading Feed

  • जब कोई यूज़र आपके ब्लॉग पर आर्टिकल्स पढ़ रहा हो तो कोई भी पोप-अप विंडो या स्लाइडर आपके पोस्ट रीडिंग फीड को कवर ना करे अगर आपके ब्लॉग की पोस्ट रीडिंग फीड किसी तरह से कवर हो रही है तो ऐसे मे यूज़र आपे ब्लॉग की पोस्ट न्ही पढ़ पाएगा जिसकी वजह से वो यूज़र्स आपके ब्लॉग को छोड़ के किसी और ब्लॉग पर चला जाएगा जोकि यूज़र एक्सपीरियेन्स को खराब करता है और साथ ही Bounce rate को भी बढाता है जिससे आपके ब्लॉग की रेकिंग डाउन होने के भी चान्स होते है

Brand Logo

  • हर कोई अपनी वेबसाइट ब्लॉगर ब्लॉग को एक Brand की तरह फेमस करना चाहता है क्यूँ की किसी भी वेबसाइट हो या ब्लॉग हो उसकी इंटरनेट पर एक Unique पहचान बनानी हो तो एक Unique Brand Logo का होना ज़रूरी होता है. ये SEO के लिहाज से भी ज़रूरी होता है

 
Favicon

  • Favicon आपको आपके ब्राउज़र के Tab पर दिखाई देने वाली एक छोटी सी Branding Image होती है जो आपके ब्लॉग को दूसरों से अलग शो करती है जिसकी वजह से इस भीड़ भाड़ वाले इंटरनेट के बाज़ार पर आपकी वेबसाइट अलग और यूनीक नज़र आती है ये SEO के लिए ज़रूरी होता है

Footer Section

  • अगर आप ब्लॉगर पर हो तो Footer Section मे हमेशा About ,Populer Post और Contect Info वला विड्जेट्स, ज़रूर लगाना चाहिए ये आपके Users के अन्दर आपके ब्लॉग के प्रति आकर्षण पैदा करते हैं Footer मे कॉपीराइट होल्डर के बारे मे जानकारी और ब्लॉग किसने बनाया है उसका नाम और वो ब्लॉग कब बनाया गया है उसका साल (Year ) भी होना ज़रूरी है

Comment Section

  • अगर आप ब्लॉगर का use करते है ब्लॉग्गिंग के लिए तो आपको ब्लॉग के लिए कोई कस्टमाइज़्ड comment section use करने की ज़रूरत नहीं है क्यूँ की ब्लॉगर का खुद का कॉमेंट सिस्टम है जो की बेहतर है किसी भी ब्लॉग के लिए जो की ब्लॉगर पर होस्टेड है

Header section

  • Header Section वाले हिस्से मे हमेशा आप अपने प्राइमरी मेनू और सेकेंडरी मेनू के साथ अपने कुछ सोशियल अकाउंट्स भी लिंक करे जिससे यूज़र्स आपके साथ आसानी से contect कर सके ये भी सर्च एंजिन के लिए एक पॉज़िटिव थिंग होती है ब्लॉग मे

Sidebar Widgets

  • आपके ब्लॉगर के ब्लॉग के Sidebar मे हमेशा वो ही विड्जेट्स लगे हुए होने चाहिए जिनकी सच मे आपके ब्लॉग को ज़रूरत है न की फालतू के ऐसे बेकार के विड्जेट्स जिनकी ज़रुरत नहीं होती फिर भी आपके ब्लॉग पर लगे हुए होते है वो आपके ब्लॉगर के ब्लॉग को Slow बनाते है और आपको पता ही होगा SEO को मजबूत बनाने के लिए वेबसाइट का Opning Speed कितना ज़रूरी होता है

 

तो दोस्तों ये थे कुछ काम के टिप्स आपके ब्लॉगर के ब्लॉग को Customize करने के लिए अगर आप इन सभी Tips को अच्छे से Follow करते हैं तो आप भी अपने ब्लॉग को एक Professional Look दे सकते हैं, तो दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस वेबसाइट को Follow कर लीजिये ताकि आपको ऐसी ही काम की जानकारियां समय समय पर मिलती रहे और इसके अलावा हमारे Youtube Channel को भी Subscribe कर लीजिये !

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top