Internet के feature की पूरी जानकारी हिन्दी में 2020 Full Details

Anonymous
0

 

Internet के feature की पूरी जानकारी हिन्दी में 2020 Full Details


Internet के feature की पूरी जानकारी हिन्दी में 2020 Full Details

आज के अपने इस article में हम आपको internet के feature से जुडी कुछ ज़रूरी जानकारी देंगे ,आज के युग में internet को अगर बंद कर दिया जाए , तो india की लगभग 50% population, और सभी departments चाहे वो govt. हो या फिर private सब के सब लगभग ख़तम ही हो जायगे 

 

क्युकी हाल ही के समय में हम internet के इतने आदि हो चौके है , की internet के बिना हम अपना और अपने बच्चो का future कभी देख ही नहीं सकते ,लगभग सभी लोग अपने daily uses में भी जैसे – Social media ( Facebook, whatsapp, Twitter, Youtube, google etc ) में भी काफी active रहते है , और ये सब internet के through ही चलता है 

 

Offices में भी सभी काम internet के through ही होता है , तो हम अपने अभी के और आने वाले कल की कल्पना , internet के बिना सोच भी नहीं सकते ,लेकिन क्या आप लोगो को पता है , की internet क्या है और आप internet के through क्या क्या कर सकते है ?

 

कैसे internet से आप वो सभी काम कर सकते है , जिसके बारे में आप कभी सिर्फ सोचा करते थे , की वो काम आपके किसी office में जाए बिना नहीं हो सकता , अब वो काम भी आप बिना कही पर जाए , घर बैठे , internet की help से कर सकते है 

 

तो आज हम आपको internet के कुछ ऐसे ही feature बतायेगे , जिनको की आप अपने daily life में mobile या computer की help से use कर सकते हो ,तो चलिए शुरू करते है 

 

Internet क्या है ?

Internet पूरे world में सभी प्रकार के ( छोटे , बड़े ) computers का सबसे बड़ा network है , जो की telephone lines के द्वारा एक दूरसे से connect है ,Internet networks का network है,Internet दुनिया का सबसे बड़ा network है . इससे सभी प्रकार के network जुड़े हुए है.

ये कोई company द्वारा रन नहीं किया जाता , बल्कि ये एक विचार है , जो की पूरे world के लोगो को एक साथ करने के method पर काम करता है ,किसी भी computer को internet से जोड़ने के लिए , आपको इसकी service के लिए apply करना पड़ता है 

 

Telephone line के द्वारा computer को internet service provider के server के साथ जोड़ा जाता है , और इसके बदले में आपको internet provide करना वाली company को service charge भी देना होता है 

 

Internet के कुछ basic feature

जब भी हम internet का use करते है , तो हम इन कुछ tems के through अपने काम को बहुत आसान कर सकते है 

Browser :
अगर आपको internet का use करना है तो , आपके पास browser होना जरुरी है . Browser ये एक application है जो internet का use करने के लिए होता है . चाहे आप mobile use कर रहे हो या computer.Computer के लिए Google chrome, Mozilla Firefox ये कुछ popular browser है ,और Mobile के लिए UC Web Browser और Opera Mini ये Popular browser है .

URL ( Uniform Resource Locator ) :
इसको Uniform Resource Locator कहा जाता है . जिसका use करके हम कोई भी website easily open कर सकते है 

TCP/IP Protocol (Transfer Control Protocol/ Internet Protocol) :
ये Protocols है जब भी हम internet use करते है तब इन्ही protocols का use होता है 

Search Engine:
अगर internet पर आपको कोई भी information चाहिए , तो आपको search engines का use करना पड़ता है , वो आपको find करके देते है Google, Yahoo, Bing कुछ ऐसे ही search engine है 

 

ये भी पढ़िए :-



Dark Web क्या है ? क्या यह ग़ैर कानूनी है ? ( Full Deatail )


 

Internet का use आप कहा कर सकते हो ?

Online Shopping:
आज कल हर कोई नोटों की बात कर रहा है , जी है जब से 1000 और 500 के note बंद हुए है , तब से ही market से होने वाली offline shopping का काम भी बहुत हद तक बंद हो गया है , क्युकी लोगो के पास पैसे नहीं है तो shopping भी कैसे होगी .

लेकिन अगर आप internet का use करते है और online shopping कर रहे है . तो आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी . Online shopping करने से बाजार में जाना का tension ख़तम हो गया है और साथ ही नए नोटों का भी .

आज आपको हर कोई चीज़ internet पे खरीदने के लिए मिल जाती है . और online shopping पे आपको काफी अच्छा discount भी मिल जाता है और इसमें को परेशानी वाली बात भी नहीं होती ,बस आपको थोड़ा सा aware होने की ही तो ज़रूरत है 

 

Social Networking Sites:
अगर internet के सबसे जयादा use social media के लिए होता है . 99% लोग internet का use Facebook, Whatsapp, Instagram इन को चलने के लिए ही करते है ,लोग Twitter, गूगले का भी use करते रहते है 

 

Social Media इस लिए भी ज़ादा us होता है , क्युकी जब से android phone, smartphone सस्ते हुए है , तो हर किसी के हाथ में ये phone है , बस इसके अंदर internet की सुविधा लेते ही आप कही से भी अपना social media account बनाकर उसको use कर सकते है 

 

Banking:

बैंक के जो भी transaction है वो सभी internet के जरिये ही होते है . जैसा की आज का चल रहा है पैसे deposit और credit करने में problem हो रही है , ऐसे में internet banking आपके काम को बहुत ही आसान बना देती है . चाहे आप पैसे transfer करना चाहते है या withdraw करना चाहते है 

 

E – Learning and Education:
Internet का use करके आज हम यहाँ India में बैठकर America, England, Canada etc की university से education ले सकते है . आज internet पर आपको बहुत सारि e-learing की sites मिल जाती है . और Youtube तो सबसे बढ़िया tutor है आपको हर problem का solution यहाँ पर मिल जाता है 

 

यहाँ तक की आप National level पर भी एक city से दूसरी city की classes online attend कर सकते है 

 

Internet के फायदे 

Save Time And Money:
Internet का use करने से हम बहुत सारा time और money save कर सकते है . आज हम जब कोई भी चीज़ खरीदते है , तो उसके लिए हमे market जाने की ज़रूरत नहीं है , हम घर बैठे हुए भी online shopping के जरिये कोई भी चीज़ मंगवा सकते है और payment भी online कर सकते है 

 

All Information In One Click:
आज हमारे एक click पे कोई भी information मिल जाती है . हम internet की help से ये जान सकते है , की कोण -कोण से एटीएम आपके पास है , और किन atms में पैसा है 

 

तो ये थे कुछ feature, जिनका use आप internet चलते वक़्त कर सकते हो या फिर यु कहे की बिना इन features के internet का use हो ही नहीं सकता .आपको हमारा ये article कैसा लगा ? आप हमे नीचे दिए गए comment box में लिख कर बता सकते है 

आप हमे facebook पर भी join करके , हमारी daily update भी पा सकते है.

Thank you,

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top