Top 10 Whatsapp tricks in 2020 पूरी जानकारी हिन्दी में

Anonymous
0

 

Top 10 Whatsapp tricks in 2020 पूरी जानकारी हिन्दी में



Top 10 Whatsapp tricks in 2020 पूरी जानकारी हिन्दी में

 

WhatsApp का इस्तेमाल कौन नहीं करता अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो तो इस का मतलब है के आप भी whatsapp का इस्तेमाल करते है आपको  इन Whatsapp tricks के बारे मैं शायद ही आप को पता होगा ये tips and tricks अगर आपको पता चल गया तो आप whatsapp के master बन जाओगे 

 

ये भी पढ़िए :-

Android क्या है ? What Is Android पूरी जानकरी हिन्दी में

Google Admob क्या है ? इस से पैसे कैसे कमाएं

Fake Number Se Whatsapp कैसे बनायें ? 100 % गारेन्टी

किसी की Facebook ID कैसे पता करें ? सिर्फ Mobile Number से


Top 10 Whatsapp tricks in 2020

WhatsApp Tricks #1
आप अगर business man हो या कोई ऐसे busy आदमी हो जो आपके पास किसी relative का message आता है और आप reply नहीं कर सकते आपके पास time नहीं है तो आप whatsapp में auto reply set कर सकते है ,auto whatsaap message भेजने के लिए आपको एक third party application अपने मोबाइल फ़ोन में install करना पड़ेगा जिस का नाम है (Whats auto reply app)इस app के throw आप किसी को भी auto reply कर सकते है .

 

WhatsApp Tricks#2
वैसे तो ये trick मैं भी use करता हूँ ये मेरा faverout trick है ,आपके पास अगर किसी का message आये और आप का दिल करे के दूसरे बन्दे को पता न चले यानि blue tik नहीं आये तो इस trick के लिए आपको अपने mobile phone को aeroplane mode पैर लगाना होगा इस के बाद आप अपने whatsapp message को check and read कर सकते है ,जब आप whats app का messang read कर लें तो उस के बाद आप multi task से भी अपने whatsapp को close कर दे

 

इसके अलावा अब ये ट्रिक use करना बहुत आसान हो गया हे क्योंकि अब व्हाट्सप्प की सेटिंग में ही ये ऑप्शन आ चूका हे आप अगर इसे on कर देंगे तो मेसेज पढ़ने के बाद भी किसी को blue tick नहीं दिखेग।

 

WhatsApp Trick#3
आप मैं से बहुत सारे लोग ये चीज़ ignore करते है शायद आप भी ignore करते होंगे , और बहुत सारे लोग को इस option के बारे मे पता भी नहीं होगा ,star message आपने whatsapp में ऊपर एक star का option देखा होगा जिस का काम होता है book marking ,for example आपको कोई message पसंद आया तो आप star को click करके उस message को bookmark कर सकते है

 

WhatsApp Trick#4
ये trick उन लोगो के लिए है जो whatsapp पर बहुत ज़्यादा chating करते है अगर आपका कोई faveruit person है और आप कुछ और तरीके से chat करना चाहते है तो आप ये trick use कर सकते है .आप अपने faveruit person bold text और stylish text मे massage कर सकते है .इस trick को use करने के लिए whatsapp मैं message type करें then all text को select करें and then bold का optin आएगा उस पर click कर दें .इस तरह से आप कुछ अलग message send कर सकते है अपने best friend को 

 

WhatsApp Trick# 5
आपका अगर कोई faveruit person ,Relative ,boy friend हो या girl friend और आप उस को contacts मे सबसे top पर लाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले अपने faveruit person ,Relative ,boy friend हो या girl friend का name click कर के दबा के रखिये then उस के बाद आप उस को pin करें यानि top पर एक pin का option दिया होगा उस पर click कर दें इस तरीके से आप अपने faveruit persion को pin कर सकते है 

 

WhatsApp Tricks#6
अगर आप group से परेशां आ गये हो और आप अपने group को mute करना चाहते हो तो आप अपने whatsapp group को mute भी कर सकते है group को mute करने के लिए आप अपने whatsapp के group को select करके press करें then ऊपर आपको एक mute का option मिलेगा उस पर click कर दें और one hour,one week या फिर एक साल का option select कर लें इस तरीके से आप आपने group को mute कर सकते है 

 

WhatsApp Tricks #7
कई बार आपने देखा होगा आप घूमने के लिए जाते हैं और आपका friends आपसे गुम हो जाता है तो ऐसे वक़्त इस trick को use कर सकते है इस trick को use करने के लिए सबसे पहले आप अपने whatsapp के home जाये और उस contact को select करें जिस contact को आप current location भेजना चाहते है उस के लिए आप message बार पर click करें then attaichment के option पर click करे and then location पर click कर के send कर दें इस तरीके से आपका current locution आप के friends के पास चला जायेगा

 

WhatsApp Tricks #8
whats app तो एक secure aap है but अगर आप अपने whatsapp को और भी secure करना चाहते हो तो आप को मैं कुछ tips देता हूँ उस को आप follow करें इस से आप अपने whatsapp को और भी secure बना सकते है .आप सबसे पहले अपने whatsapp को update करें latest version download करें then आप अगर आप अपने whatsapp पैर face lock,finger print लगाना चाहते तो तो आप सबसे पहले setting मे जाये ,account में जाये ,वहां पर आपको एक privacy का option मिलेगा उस पर click करें ,और उस के बाद सबसे नीचे आओगे तो आपको finger print का option मिलेगा उस पर आप अपने pinger print ,या फिर face lock से lock कर सकते है

 

WhatsApp Trick#9
आपने भी कभी न कभी सोचा होगा के whatsapp में हम shedule message कैसे भेज सकते है तो इस का मैं आपको आज एक trick बताता हूँ ,ये बहुत ही आसान है इस के लिए आपको third party application का इस्तेमाल करना पढ़ेगा इस के लिए simply play store पर जाये और type करें whatsapp message shedule ,आपको बहुत सारे application मिलेंगे ,simply उस application को download करके open करें ,उसके बाद आपको accbility का permition देना पढ़ेगा वो आपको whatsaap account को access कर सकता है आपके behalf पर आप अगर third party application को permition दे दोगे तो whats app को select करें accecibility को select करें और permition को on करें ,उस के बाद आप अपने contact को message करके shedule पर लगा सकते है

 

Download Mod APK 

WhatsApp Trick#10
अगर आप अपने whatsapp को अपने computer या फिर laptop में use करना चाहते है तो आप इस trick को use कर सकते है और अपने laptop या फिर computer में whatsapp use कर सकते है इस के लिए आपको अपने computer या फिर laptop system में जाए और type करे web.whatsapp.com वहां पर आपको एक QR Code मिलेगा then इस के बाद अपने mobile phone में जाये और whatsapp को open करें then 3 dots पर click करें and then whatsapp web पर click करें उस के बाद mobile का और pc का QR Code दोनों आपस में connect करें.

 

उम्मीद है आपको ये artical पसंद आया होगा इस तरह के और भी articals को पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe कर सकते है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top