Android क्या है ? What Is Android पूरी जानकरी हिन्दी में

Anonymous
0

 

Android क्या है ? What Is Android पूरी जानकरी हिन्दी में

Android क्या है What Is Android पूरी जानकरी हिन्दी में

 

 

Android क्या है ? बहुत से लोग android mobile phones का use करते है लेकिन अक्सर लोगों को ये पता नहीं होता की , android है क्या चीज़ , so इस article में android की history जान लेते हैं.What is android? android किस ने बनाया है , क्यों बनाया है , इस वक़्त दुन्या में ये कितना popular है और अब तक कितने और कौन कौन से android के version आ चुके हैं |

Android क्या है ?-पूरी जानकरी हिन्दी में

android एक mobile operating system है इसे google ने 2007 में launch किया था, android Linux kernel के modified version है ये खास कर touch screen smartphones और teblates के लिए बनाया गया है , android operating system mobile devises को operate करने के लिए use किया जाता है जैसे computer के hardware को operate करने के लिए हम computer में window install करते हैं

 

ठीक उसी तरह mobile devises को operate करने के लिए उसमे operating system की ज़रूरत होती है बुहत से smartphone companies जैसे xiaomi, sumsung, Q Mobile ( touch screen ) etc android operating system use करती हैं इसी तरह एप्पल के iPhone में ios Operating system के use किया जाता है , ios android के बाद सबसे ज़्यादा use किया जाने वाला operating system है.

 

google खुद mobile phone नहीं बनाता google के काम just android platform को behtar से behtar बनाने के लिए इसमें new features add करना और इसमें पायी जाने वाली ख़मीओं को दूर करने और और इस से भी बेहतर बनाने के लिए system को वक़्त के साथ साथ update करना है . android phone में पहले से google के कुछ apps होते हैं जैसे Gmail, playstore, Chorme browser etc. इन apps को सिर्फ google के account Gmail id से acsses किया जा सकता है .

 

Android की populirity की सबसे बड़ी वजह इसके best apps हैं , android apps ने अब काम बुहत आसान कर दिया है पहले जो काम सिर्फ computer पर किया जा सकता था अब वो android apps की मदद से mobile में आसानी से किया जा सकता है.

 

Playstore पर daily हज़ारों apps and games upload की जाती है जिन को google खुद नहीं बनाता ये app दूसरे लोग अपनी apps बना कर upload करते हैं जो android development जानते है अगर आप भी android development जानते हैं तो अपनी apps बना कर playstore पर upload कर सकते हैं , इस तरह आप अपनी income भी generate कर सकते हैं.

 

बाज़ार में Android की लोकप्रियता 

Android इस वक़्त दुन्या का सबसे Popular Operating system है , अब हर कोई android की demand कर रहा है , android की Popularity का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की इसमें daily 1.5 million users में इज़ाफ़ा हो रहा है मतलब daily 1.5 million इसकी activation होती है पिछले 8 सालों में android के users में बुहत हद तक इज़ाफ़ा हुआ है , 2009 se 2020 तक Android os और Iphon ios की percentage के हिसाब से usage नीचे table में देखे .

 

Android OS Market Share 2009 to 2020 

Year Android OS iPhone IOS
20093.5% 17.1%
201025.3% 16.6%
201152.5%15%
201272.6% 14.3%
2013 81.9%12.1%
201483.3%12.5%
2015 84.7% 13%
201687.8% 11.5%
201787.8%12.1%
201888% 11.9%
201986 % 14 %
202085 %15 %
2021      -nill –     -nill-

 

 

Android OS के All Verisons की list

Google android को बेहतर बनाने के लिए हर आये दिन new version में update करता है , google ने android के तक़रीबन हर virson name में किसी न किसी sweet को use किया है , android version का नाम पहला Alphabetic C से शुरू हुआ और अब P Alphabetic तक पुहंच चूका है , नीचे list में All Verison के नाम आप देख सकते हैं

Android All Versions List

Android 1.5 Cupcake
Android 1.6 SDK – Donut
Android 2.0 SDK – codenamed Eclair
Android 2.2 Froyo
Android 2.3/2.3.7 Gingerbread
Android 3.0/3.2 Honeycomb
Android 4.0 Ice Cream Sandwich
Android 4.1 Jelly Bean
Android 4.4 KitKat
Android 5.0/5.1 Lollipop
Android 6.0 Marshmallow
Android 7.0 Nougat
Android 8.0 Oreo
Android 9.0 Pie

 

ये भी पढ़िए :-

Computer क्या है ? What is PC पूरी जानकारी हिन्दी में (Full Details)

Dark Web क्या है ? क्या यह ग़ैर कानूनी है ? ( Full Deatail )

 

Friends! I hope आप जान चुके होंगे की Android क्या है ? अगर कोई dout बाक़ी है तो comment करिए , अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे social media पर share ज़रूर करे ताकि दूसरे लोग भी इस से फ़ायदा उठा सकें

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top