Computer Full Form In Hindi कंप्यूटर क्या है ? पूरी जानकारी
Computer full form कंप्यूटर को हिन्दी में क्या कहते हैं इसका पूरा नाम क्या है ?आखिर कंप्यूटर का मतलब होता क्या है और इसकी Defination क्या है ?इस तरह के कई सवाल आपके दिमाग में भी अक्सर आते होंगे तो आज की इस पोस्ट में मैं आपके इन्हीं सवालों के जवाब देने वाला हूँ
चलिए सबसे पहले बात करते हैं की कंप्यूटर कहते किसे हैं और इसका मतलब क्या होता है तो दोस्तों computer शब्द अंग्रेज़ी के compute शब्द से बना है जिसका मतलब होता हे गणना करना या गिनना इसलिए इसे गणक भी कहा जाता है इसका अविष्कार गणना करने के लिए ही किया गया था पहले कंप्यूटर का उपयोग सिर्फ गणना करने में ही किया जाता था लेकिन अब इसका इस्तेमाल Documents बनाने में E-mail listening में विडियो देखने या ऑडियो सुनने या गेम खेलने में और भी इसके अलवा बहुत सारे कामों में किया जाता है
Website कैसे बनाये ? Step By Step Full Guide In Hindi
Computer और इसके तकनिकी शब्दों के अर्थ
Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P- Particularly
U- Used
T – Technical
E – Educational
R – Research
हिन्दी में कंप्यूटर के बहुत सारे नाम हैं ,Computer गणना का काम करता हे इसलिए इसे गणक या संगणक कहा जाता है ,या कंप्यूटर का सबसे प्रचिलित नाम है इसको अभिकलित्र भी कहा जाता है क्योंकि ये एक अभिकलक यंत्र भी है ये एक programming का जरिया भी है
Computer से Related Most Important full form
आप सब को बता दे की Computer से related कुछ ऐसे full form है जो की अक्षर Competitive Examinations में पूछे जाते है जो की इस पोस्ट के द्वारा बताये गए आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है .
RAM – Random-access memory
ROM – read-only memory
CPU – Central processing unit central
OS – operating system
HTTP – HyperText Transfer Protocol.
HTTPS – HyperText Transfer Protocol Secure.
IP – Internet Protocol
URL – Uniform Resource Locator
USB – Universal Serial Bus
VIRUS – Vital Information Resource Under Seized
DOC – Document (Microsoft Corporation)
PDF – Portable Document Format
IP – Internet Protocol
DVX – DivX Video
HTML – HyperText Markup Language
UPS – Uninterruptible Power Supply
CD – Compact Disk
DVD – Digital Versatile Disk
Computer full form : आपको बता दें की Computer एक ऐसा electronic machine/device है जो की data को input करता है और उस data पर processing करके useful output provide करता है . इस data result, information को ही output कहते हैं
Computer में data को process, retractive और store करने की power होती है और यहाँ modern electronic device ही जो arithmetic और logical operation को perform करता है जो की बहुत कम time में ही processing करके output present करता है
Internet के feature की पूरी जानकारी हिन्दी में 2020 Full Details
Computer की मदद से आप documents type कर सकते हैं . जैसे की आप किसी के पास e-mail send कर सकते हैं , उसमे आप game भी खेल सकते हैं , किसी paper का printout भी ले सकते हैं , Internet पर Computer की सहायता से information भी search कर सकते हैं , उसमे आप calculetions भी कर सकते हैं , आप computer के मदद से बहुत कुछ कर सकते हैं जो आपको बताया गया
Father of computer: Charles Babbage (चार्ल्स बबेज) को Computer का ‘father’ कहा जाता है . चार्ल्स बबेज के द्वारा design किये गए mechanical computer को Analytical engine भी कहा जाता है . यह punch card के रूप में Read-Only memory (ROM) का use करते हैं
आपको बता दें की Computer में काम करने के लिए कुछ rule बनाये गए हैं जो की sequence of operations perform करते हैं जिसे हम program कहते हैं
Computer 2 चीजों से बना है जो है Software और Hardware है . Computer को हम touch कर सकते हैं लेकिन software को नहीं कर सकते . क्योंकि Computer software वो set of programs है जो computer को काम करने में help करता है
8 SEO tips for Hindi bloggers पूरी जानकरी हिन्दी में 2020
Computer के parts और कुछ दूसरी device आपस में एक दूसरे के साथ wire के जरिये जुड़े होते हैं जो निचे बताया गया है
1. Monitor
2. CPU
3. Keyboard
4. Mouse
5. Speakers
6. Printer
Computer कितने प्रकार के होते हैं
Computer basically 4 प्रकार के होते हैं . तो सबसे पहले उन्हें हम जान लेते हैं
Supercomputer:- यह सबसे powerful computer होता है और सबसे costly (महंगा) भी होता है . इस तरह के computer ज्यादातर बड़े organizations के द्वारा ही use किये जाते हैं . NASA भी supercomputer का उपयोग करती हैं अपने space, shuttles launch करने के लिए उन्हें control करने के लिए और space को explore करने के लिए भी उपयोग होता है
Mainframe Computer:- यह उतना powerful नहीं होता जितना की supercomputer होते हैं लेकिन फिर भी यह बहुत costly होते हैं . Government organizations ज्यादातर इसी तरह के computer का उपयोग करते हैं . जैसे Banks, Educational institution और insurance companies भी इस तरह के computer का उपयोग अपने ग्राहक के data store करने के लिए करते हैं
Minicomputer:- इस तरह के computer का उपयोग small business और farms द्वारा किया जाता है . Minicomputer को हम mid-range computer के नाम से भी जानते हैं
Microcomputer:- हम जो आमतौर पर desktop computers, laptop, tablets, smart phones का उपयोग करते है वो microcomputers में आता हैं . इस तरह के computer सबसे ज्यादा use किये जाते हैं और यह बाकि computer से cheap (सस्ते) भी होते हैं . इस तरह के computer entertainment, education, gaming और दूसरे काम के लिए बनाया जाता है
बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं की computer कैसे काम करता है वैसे तो computer को काम करते हुए आप देख नहीं सकते हैं लेकिन समझ जरूर सकते हैं . तो computer को जब हम instruction देते हैं keyboard और mouse की मदद से तब बो instruction CPU तक जाता है और CPU हमारे दिए हुए instructions का पालन करता हैं इसी तरह से हमारा computer काम करता है
Facebook से पैसे कमाने के 7 Best तरीके ( पूरी जानकारी हिन्दी में )2020
Advantages of Computer in Hindi – कंप्यूटर से फायदे
Computer human के compared बहुत तेजी से calculation कुछ ही second में करता है
आप अगर कही भी हो Computer के जरिये अपने friends और family को e-mail, video call कर सकते हैं
Computer में internet के जरिये आप किसी भी चीज की ticket book कर सकते हैं . जैसे – Train ticket, Aeroplane ticket, Buss etc,-
Computer से आप कहीं से भी family को money transfer कर सकते हैं
और जो important बात है बो आप किसी भी चीज की information आप अपने घर से बैठे बैठे ही ले सकते हैं internet के माध्यम से
तो इस post में हमने Computer Full Form, Computer का Full Form क्या होता है वो जाना . और आप सभी को इस पोस्ट में Computer Full Form के साथ Computer से जुड़े और भी important बातें आप सभी के साथ share किया गया . जो की इस page से आपको पता चल गया होगा की हम computer को computer ही क्यों कहते हैं इसके पीछे कारन क्या है . तो इस पोस्ट में बताया गया है जिसे आप पढ़कर Computer के बारे जानकारी ले सकते हैं .