Salman Khan Biography in Hindi सलमान खान के बारे में रोचक जानकारी

Anonymous
0

 

Salman Khan Biography in Hindi सलमान खान के बारे में रोचक जानकारी


सलमान खान की जीवनी Salman Khan Biography

Salman Khan Biography in Hindi सलमान खान के बारे में रोचक जानकारी

 

दोस्तों आज में आपको सलमान खान , के बड़े में कुछ secrret बाते बताने जा रहा हु उम्मीद है आपको उनके निजी जीवन के बड़े में जान कर खुसी होगी . तो चलिए जानते है Salman Khan Biography in Hindi.

 

Salman Khan Bio

Real name: – अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान

Nickname: – भाईजान , सल्लू , दबंग्ग , टाइगर

Profession: – एक्टर , प्रोडूसर , टेलीविज़न होस्ट

 

Physical Appearance शारीरिक बनावट 

 

Height: – centimeters में उनका कद – 174 cm है , meter में – 1.74 m और feet me- 5’8’’ inch है .

Real Height:- वैसे जानकारों का मन्ना है की सलमान खान की real height 5’7” inch है .

Weight: – किलोग्राम में – 75 kg, Pounds में – 165 lbs है .

Body Measurements: – Chest – 45 inch, कमर – 35 inch, biceps – 17 inch है .

Eye Color: – Black.

Hair color: – Black.

 

Salman Khan Personal Life सलमान की निजी ज़िन्दगी 

 

Date of Birth: – 27 December, 1965.

Age: – 2020 के हिसाब से 55 years.

Birth Place: – इंदौर , मध्य प्रदेश , India.

Zodiac sign: – Capricorn.

Nationality: – इंडियन

Home Town: – मुंबई (वैसे उनका बचपन इंदौर और ग्वालियर में गुजरा )

School: – The Scindia School, ग्वालियर (M.P.) & St. Stanislaus High School, बांद्रा (Bombay)

College: – वह पढाई में अच्छे नहीं थे उन्होंने 12th pass करने के बाद पढाई छोड़ दिया .

Education: – High School.

Qualifications: – High School Only.

 

Salman Khan Debut सलमान की पहली फिल्म 

 

Film Debut: बीवी हो तो ऐसी (supporting role).

 

ये भी पढ़िए :-

Whatsapp Status Images ( I LOve You Images) Free Download 2020


Salman Khan Parivaar (Family)सलमान खान का परिवार 

Father: उनके पिता जी का नाम – सलीम खान (former screenwriter).

Mother: उनके माता जी का नाम – शुशीला चरक (जन्म के समय ही ) और हेलेन उनकी सौतेली माँ है .

Brothers: उनके बहियों के नाम – सोहिल खान , अरबाज़ खान (यह दोनों ही सलमान से छोटे है )

Sister: उनकी बेहेन का नाम – अलवीरा , अर्पिता (यह दोनों उनसे छोटी है ).

Best Friends: अजय देवगन , संजय दत्त , आमिर खान .

Religion: उनके पिता मुस्लिम है और उनकी माता हिन्दू होने के कारण सलमान खान अपने आप को आधा मुस्लिम और आधा हिन्दू मानते है .

Home Address: Galaxy Apartments, Bandra, Mumbai.

Farmhouse: पनवेल , रायगढ़ , महाराष्ट्र .

House: हीड्रा टावर्स , जुमेरा विलेज , दुबई .

 

 शौक -(Hobbies): उन्हें पेंटिंग और स्विमिंग करना बेहद पसंद है .

Likes & Dislikes:

Like: Traveling to London, Soaps & perfumes.

Dislikes: Liars, एक English word जिनसे उन्हें सख्त नाफ़ात है और वो है “whatever”

 

Controversies

 

Salman Khan Biography in Hindi में अब कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में जानते हैं जो की सलमान की जिंदगी में किसी अभिशाप से कम नहीं हैं 

 

(1999) में काला हिरन का शिकार : हम साथ साथ हैं movie, जिसकी shooting जोधपुर , राजस्थान में हो रही थी . सलमान खान और उनके सहियोगी अभिनेताओं को चिंकारा यानि काला हिरन जो की एक संरक्षित प्रजाति में अत है उसके शिकार करने के लिए दोषी पाए गए 

 

(2002) का accident case: रात में बेकरी के सामने सोते हुए लोगो पर सलमान खान ने अपनी गाड़ी चला दी जिसके कारण 1 आदमी की मौत और 3 लोग घायल हुए 

 

ऐश्वर्या राइ के साथ बिबाद : सं (2002) में ऐश्वर्या के माता पिता ने सलमान खान के ऊपर परेशान करने और छेड़खानी करने का case डाला 

 

शाह रुख खान के साथ लड़ाई : सं 2008 में कटरीना के birthday party में सलमान खान और शाहरुख़ खान के बिच जैम कर झगड़ा हुआ 

 

Download Mod APK 

Favorite Things:

Favorite Food: Spicy Italian, Chinese, ब्रियनि .

Favorite Actor: Sylvester Stallone

Favorite Actress: हेमा मालिनी

Favorite Sports: Swimming.

Favorite color: रेड

Favorite Tourist Destination: London

Marital Status: Unmarried

Affairs/Girlfriends: संगीता बिजलानी , सोमी अली , ऐश्वर्या राइ , कटरीना कैफ , फरिआ आलम , लुलिअ वंतूर

Wife/Spouse: N/A.

Children: N/A.

Cars Collection: Lexus LX 470, Mercedes Benz GL-Class, BMW X5, Range Rover Vogue, Audi Q7, W221 Mercedes Benz S-Class.

Bikes Collection: Suzuki Intruder, M1800 RZ limited edition motorbike, Suzuki Hayabiusa

 

Income

Salary: 60 Crores (INR) per movie.

Net Worth: $300 Million.

 

सलमान खान के कुछ अनसुनी बाते 

 

सलमान खान Smoke करते है 

सलमान खान drink करते है 

सलमान खान समय -समय पर बच्चो के hospital में जाकर blood donate करते है 

क्या आपको पता है सलमान खान के पिता सलीम खान चाहते थे की सलमान खान एक cricketer बने 

सलमान खान अच्छे actor होने के साथ -साथ बहोत अच्छे पेंटर और swimmer भी है . आप यकीं नहीं मानेंगे आमिर खान के घर में सलमान द्वारा बनाये गए बहोत सारि paintings है 

सलमान खान अपने हाथ में एक नील रंग का bracelet पहनते है जिसे उस पत्थर को हिंदी में फ़िरोज़ा भी कहा जाता है 

सलमान खान के पास दो पालतू कुत्ते है जिनका नाम “My Son” और “My Jaan” है 

बाज़ीगर movie जो सबसे पहले सलमान खान को offer किया गया था लकिन उन्होंने मन कर दिया क्यों की वह negative role नहीं करना चाहते थे फिर वही movie शाह रुख खान ने किया और movie बहोत ही जायद super hit भी रहा

विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के बिच बहोत दिनों तक ऐश्वर्या राइ को लेकर झगड़ा चलता रहा उसके बाद ऐश्वर्या राइ ने सलमान खान से रिश्ता तोड़ दिया . यह सब बाते विवेक ओबेरॉय ने media वालो के सामने बताया

एक restaurant जो की सलमान खान के Fans के द्वारा बनाया गया जिसके हर एक चीज़ में सलमान खान की झलक मिलती है और उस restaurant का नाम है “भाईजान Z”

सलमान खान को एक बीमारी है जिसमे उनके चेहरे की कोसिस्को में दर्द होता है और इस बीमारी का नाम है “Trigeminal Neuralgia”.
तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको Salman Khan Biography in Hindi पसंद आया होगा और उनसे जुडी कुछ अनसुनी के बातों से आपका ज्ञान बढ़ा होगा.

 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top