Email Marketing क्या है ? इस से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी

Anonymous
0

 

Email Marketing क्या है ? इस से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी




Email Marketing क्या है ? इस से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी

 

Email Marketing क्या है ? क्या आप भी अपने business या website को promote करने के लिए email marketing करना चाहते हैं तो Don’t worry इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की email marketing कैसे करे , business को promote करने के लिए emails कहाँ से हासिल करें और email marketing के benefits क्या हैं इस के इलावा email marketing की पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट read करें .

Email Marketing क्या है ? पूरी जानकारी 2020 

अपना business या website या किसी भी product को email की help से promote करना email marketing कहलाता है , आपने देखा होगा की बुहत सी companies की तरफ से आपको email आते होंगे जिसमे आपको किसी company के products या फिर किसी website के पोस्ट के बारे में notify किया जाता है , email में वो आपने link भी देते हैं जिन पर click करके आप उनके website को visit कर सकते हैं.

 

Email marketing कैसे करे ?

Email marketing अलग अलग तरीकों से की जाती है आपने अक्सर blog पर देखा होगा की एक news latter के form लगा होता है जिसमे कोई भी अपना email डाल कर उस website को subscribe कर सकते हैं

 

इसी तरह अगर आप भी email के ज़रिए किसी website को subscribe करते हैं तो जब भी website के owner new post publish करेगा तो आपको mail के ज़रिए उसका notification मिल जाएगा और direct email से आप उनके website visit कर सकते है .

 

इसी तरह आप भी आपने site में subscription plugin add करके आपने website की traffic increase कर सकते हैं इसके इलावा अगर आप affiliate marketing करते हैं या अपना other business email marketing के ज़रिए promote करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ emails की ज़रूरत पड़ेगी जिन पर आप आपने products send कर सकें

 

बहुत से लोग emails की list sell भी करते हैं आप emails किसी से buy करें या emails free में हासिल करने की कुछ tricks हैं जिनमे से एक trick ” emails कैसे Extract करे ” मैं आपको इस पोस्ट में बता देता हूँ.

 Email Marketing के Benefit क्या हैं ?

Email Marketing का सबसे बड़ा फ़ायदा तो ये है की आप बिना पैसे खर्च किये बिलकुल फ्री में अपना business promote कर सकते हैं , आपने ब्लॉग पर news form लगा कर आपने ब्लॉग पर returning visiter बढ़ा सकते है जिस से आपके search rank में बेहतरी आती है और आप आपने ब्लॉग की posts को email marketing के ज़रिए promote कर सकते हैं जिस से आपका traffic बुहत ज़्यादा increase हो जाता है , इस के इलावा अगर आप चाहें तो इस के ज़रिए affiliate marketing करके बुहत सारे पैसे भी कमा सकते हैं .

 

Email Extract कैसे करे

?सबसे पहले chrome browser का एक extension है Email Extractor इसे आपने browser में install करें अब google में keyword के साथ या किसी name के साथ @gmail लिख कर search करें जैसे Techy@gmail.com तो search result में जो भी email show होंगे वो आपके chrome में जमा हो जाएंगे आपने वहां से copy करके notepad में save करने हैं इसके बाद अगर इस name के result ख़तम हो जाएं तो आपने किसी दूसरे name से search करना .

 

इसी तरह आप एक hour काम करें तो आप बुहत सारे email हासिल कर सकते हैं , इसके इलावा अगर आप कम वक़्त में हज़ारों email extract करना चाहते हैं तो इसके लिए एक paid tool है जिस की मदद से आप targeted keyword पर only five minute में हज़ारों email हासिल कर सकते हैं . but इस tool को purchase करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे .

 

एक साथ बुहत सारे Emails पर Mail कैसे send करे ?

आप gmail पर daily 500 तक email send कर सकते हैं but अगर आप इस से ज़्यादा send करना चाहते हैं तो आप एक से ज़्यादा gmail account के use करें एक साथ एक ही message 500 email पर send करने के लिए सब पहले gmail open करें , compose message में जाएं , subject और message लिखे , अब “To” के आगे अपना email enter करें जिस से आप message send कर रहे हैं , इसके बाद Bcc पर click करें और इसमें वो तमाम email enter करें जिन पर आप mail send करना चाहते हैं , अब send कर दें.

 

I hope आपको अब पता चल गया होगा की email marketing क्या है , email marketing कैसे करे और email marketing के benefits क्या हैं , अगर आपको email marketing क्या है के related कोई question हो तो comment करिए मैं आपको जल्दी answer देने की कोशिश करूंगा.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top