Hosted और Non Hosted Adsense Account क्या होता है ?

Anonymous
0

 

Hosted और Non Hosted Adsense Account क्या होता है ?


Adsense Hosted Vs Non-Hosted Account में क्या फर्क

Hello friends आज की इस post में हम बात करेंगे की Hosted और Non Hosted Adsense account में क्या फ़र्क़ हे और हम किस तरह से hosted adsense account को non hosted बना सकते हैं और इसका फायदा क्या है ,अगर आप adsense से ज़्यादा से ज़्यादा कमाना चाहते हैं तो आपको इसकी जानकारी होना बहुत ही ज़रूरी हे इसलिए इस post को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा पढ़िए ,तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

 

सबसे पहले हम बात करेंगे hosted adsense account के बारे में ,friends अगर आप youtube channel या blogspot से adsense account बनाते हैं तो जो account आपको मिलता हे वो hosted adsense account होता है hosted adsens account में adsense हमको काम earning देता हे और खुद ज़्यादा रखता हे और hosted account अगर youtube से बनाया गया हे तो सिर्फ youtube पर ही इस account से ad दिखाए जा सकते हैं कहीं और नहीं और अगर blogspot से बनाया गया हे तो सिर्फ blogspot पर ही Ads show किये जा सकते हैं.

 

अब बात करते हैं non hosted adsense account की तो दोस्तों non hosted account आपको तब मिलता हे जब आप अपने blog या website पर एक top level domain लगाने के बाद adsense के लिए apply करते हैं और अगर आपकी website approved हो जाती हे तो अब आपका adsense account non hosted बन जाता हे इस account से आप अपनी जितनी website या blogs पर ads दिखाना चाहते हैं आसानी से दिखा सकते हैं और किसी और की website पर भी आप ad दिखा सकते हैं सबकी earning इसी adsense account में आती रहेगी.

 

चलिए अब बात करते हैं की किस तरह से आप अपने hosted account को non hosted account में बदल सकते हैं ,मान लीजिये की आपने youtube से adsense sign up किया हे तो आपके पास एक hosted adsense account है अब अगर आप इसको non hosted में बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने blog या website के लिए एक top level domain खरीद लीजिये और अपनी website पर लगा लीजिये इसके बाद 30-40 अच्छे content वाली post कीजिये फिर आप अपने hosted adsense account में जाइये और वहां पर आपको ads का option मिलेगा आप उस पे click कीजिये इसके बाद Site पे click कीजिये

 

अब यहाँ पे अपनी website का url डाल दीजिये और submit कर दीजिये

जब आप submit करेंगे तो आपको एक code मिलेगा आप इस code को कॉपी कर लिजीये और अपने blog की theme में जाकर edit html पे click कीजिये और यहाँ पे head के नीचे इस code को pest कर दीजिये और थीम को save कर दीजिये अब फिर से adsense पे जाइये और done कर दीजिये इसके बाद आपकी website review के लिए चली जाएगी कुछ दिन में आपको एक mail मिल जायेगा की आपकी website approved हुई हे या नहीं अगर आपको approval मिल जाता हे तो मुबारक हो आपका adsense account non hosted हो चूका हे अब आप अपनी सभी website और blog पर ad शो कर सकते हैं.


तो friends उम्मीद हे की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी ,अगर आपको ये post अच्छी लगी हो और आप आगे भी इसी तरह की post के साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो अभी हमारी इस website को Follow कर लीजिये और हमारे youtube channel को भी subscribe कर लीजिये ,thanks for visit.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top