Infolinks से महीने के 25000 रूपए कैसे कमाएं ? Best Adsense Alternative 2020
Infolinks के जरिये महीने के 20000 Se 250000 रुपये कामना कोई बाड़ी बात है नहीं ये बहोत आसान है अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप बेशक इस Adnetwork को इस्तेमाल कर सकते हो अपने Website या फिर ब्लॉग पर Ads को implement करने के लिए.
Infolink को Basically Adsense के Alternative के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है अगर किसी कारण वश आपको Adsense के Publisher Account का Approval नहीं मिलता हे तो आप Infolink Ad-network का इस्तेमाल कर सकते है.
Ad Formats
- In-Text
- Infold
- In frame
- In Tag
- In Article
Infolinks के ad formats और ये कैसे काम करते है
Basically Info-link द्वारा ऊपर दिए 5 Ad Formats के जरिये एड्स को दिखाया जाता है
In Frame Ad’s आपके Website के Right और Left Side में दिखाई जाती है आप के Website पर अगर Right और Left में कुछ Space बचा हुवा है तो ही आप In Frame Ads का इस्तेमाल करे वरना आपको In frame Ads का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
In Article Ads आपके Website के Articles के बिच में Show होते है कभी कभी ये Affiliate links के Format में Show होती है तो कभी कभी यह Display ads के Format में ये Depend करता है आपके Website पर आने वाले User के Intrest के ऊपर.
In tag Ads – कुछ Special Tags पर ये Ads Show होती है आप इसे अपने Article के Footer में और Header में लगा सकते है
In Text Ads Intext Ad Format में Infolink आपके Website के Article के अंदर मौजूदा Words को ही एक Link में Convert कर देता है.
वैसे कुछ खास Requirement नहीं है Infolinks के Publisher Account का Approval लेने के लिए कोई भी Infolink का Approval ले सकता है आपको बस 2 Common चीजों की जरुरत होगी
- एक Blog – ads को दिखने के लिए
- थोड़ी बहोत User Traffic – Infolink से पैसे कमाने के लिए
Infolink आपके Website पर मौजूद text को Affiliate Links में Convert करदेता है साथ ही Users को उनके Interest के Basis पर Targeted Ads को दिखता है जिससे की आपकी Income बढ़ जाती है.
Infolinks कैसे पैसे कमाए
Infolink के Publisher Account के लिए वैसे तो कोई Special Requirement नहीं है लेकिन अगर आप Infolink के जरिये महीने के कम से कम 20000 हजार से 250000 हजार रुपये कामना चाहते है तो आपको निचे दिए गए Points को Follow करना ही होगा
आपके Website से आपको Revenue Generate हो सके इसके लिए आपको अपने Website पर Traffic को लाना होगा आप कहाँ से और किस तरह से अपनी Website पर Traffic लाते है ये Matter नहीं करता
एक point तो Clear है आप कोई भी Ad network इस्तेमाल करो अगर आपके Website पर Traffic है तो ही आप उससे पैसे कमा पाओगे वरना नहीं
आप अपने Website पर Traffic लेन के लिए Social media network का इस्तेमाल कर सकते है जैसे :-
- Bloglovin
- Quora
आप इन सभी Social Media Platform के जरिये अपनी website पर Traffic ले जा करते है वो भी Free में , पर अगर आप चाहे तो इनके ऊपर अपने Website/Articles के Paid Ads को चलके अपनी Website पर Traffic को Asani से increase कर सकते है
PAYMENT OPTIONS
Infolinks अपने Users के लिए Different Payment Options का इस्तेमाल करता है यूजर अपनी सुविधा नुसार किसी भी Payment Option का इस्तेमाल कर सकता है
- Paypal – $50
- Payoneer – $50
- Wire transfer – $100
- Western union – $100
इस तरह आज हमें जाना की How to make $300 per month easily with Infolinks साथ ही जाना की Infolinks में कोन कोन से Ad Formats use होते है और infolins कैसे काम करता है.