10$ के बाद Adsense Pin Verify कैसे करें ? Verify Adsense Pin After 10$

Anonymous
0

 

10$ के बाद Adsense Pin Verify कैसे करें ? Verify Adsense Pin After 10$




10$ के बाद Adsense पिन Verify कैसे करें ? How To Apply Adsense Pin After 10$

 

दोस्तों जब आपके Adsense Account में 10$ हो जाते हैं तब Google आपके पते पर एक लिफाफा भेजता हे,इस लिफाफे में एक पिन होता हे जिसे आपको अपने Adsense Account में डालकर Adsense pin verify करना होता हे लेकिन काफी लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता हे की अपने adsense account का पिन verification कैसे करते हैं ?तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी का पूरा तरीका बताने वाला हूँ जिसे follow करके आप भी अपने adsense account को आसानी से verify कर सकते हैं.

 

 

Premium WordPress Themes&Plugins Free And Cheapest Price

 

तो दोस्तों जब आपके पते पर आपका पिन आ जाये तो उसके बाद आपको अपने adsense account में लॉग इन करना हे जब आप लॉग इन करेंगे तो कुछ ऐसा Interface आपको नज़र आएगा जैसा आप नीचे image में देख राहे हैं.

 

10$ के बाद Adsense पिन Verify कैसे करें ? How To Apply Adsense Pin After 10$

 

इसके बाद जब आप थोडा सा नीचे की side scrool करेंगे तो आपको एक बॉक्स नज़र आएगा जिसमे आपको पिन verify का option मिलेगा

 

 

आपको इस verify वाले option पे क्लिक करना हैं

 

जैसे ही आप इस Adsense pin verify वाले option पे click करेंगे आपके सामने पिन डालने का option आ जायेगा इस बॉक्स में आपको अपने पिन enter कर देना हे और सबमिट कर देना हे.बस दोस्तों आपका काम हो गया अब आपका adsense pin verification complete हो चूका है.

 

लेकिन अगर फिर भी आपको ठीक से समझ नहीं आया हो तो आप मेरे इस विडियो को देख लीजिये जो मेने नीचे दिया है आपको पूरी तरह से समझ में आ जायेगा.

 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top