Adsense Account में Bank Detail कैसे Add करते हैं ? हिन्दी में सीखें

Anonymous
0

 

Adsense Account में Bank Detail कैसे Add करते हैं ? हिन्दी में सीखें


दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप अपने Adsense Account में अपनी Bank Detail कैसे Add कर सकते हैं.दोस्तों जैसा की आपको पता हे की जब आपके Adsense  में 10$ हो जाते हैं तब adsense आपके दिए हुए adress पर Verification Pin भेजता हे जिसे आपको अपने adsense account में डालकर अपने account को verify करना होता हे,इसके बाद जब आपके account में 100$ हो जाते हैं तब adsense आपको payment भेजता हे लेकिन इसके लिए आपको अपने adsense खाते में अपना Bank account add करना होता है


Adsense Account में Bank Detail कैसे Add करते हैं ?

तो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूँ की  एडसेंस में बैंक अकाउंट add करने से पहले आपको एक बात का ख्याल रखना हे की आप जो भी बैंक अकाउंट add कर राहे हैं उसका swift code avilable हे या नहीं,इसकी जानकारी आपको अपने bank की branch में जाकर लेनी होगी क्योंकि बिना swift code आप एडसेंस का payment अपने बैंक अकाउंट में नहीं मंगवा सकते.

इसके अलावा जब भी आप अपने एडसेंस  में अपनी bank detail add करें तो अपने bank की पासबुक अपने सामने रख लीजिये ताकि किसी तरह की कोई गलती आपसे न हो जाये.

किसी की Calls अपने फ़ोन पे कैसे सुने ? Call Forwerding App

Adsense Account में Bank Detail कैसे Add करते हैं ?

तो दोस्तों अपने एडसेंस में bank detail add करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एड्सेंसे  में login करना हैं.

1.अब आपका एड्सेसं अकाउंट open हो चूका है .

Adsense Account में Bank Detail कैसे Add करते हैं ?

2.अब आप setting पे click करें .


3.अब आपको नीचे payment का option नज़र आएगा आपको इस पर click करना है .


4.अब आप Add payment method पे click करें .


5.Click करने के बाद अब आपके सामने एक form open हो जायेगा जिसे आपको fill करना है ,जब आप इसको save करेंगे तो आपको 2 option दिखेंगे non और primary आपको primary पर कर देना है लीजिये दोस्तों आपका bank account आपके adsense में add हो चूका है अब adsense आपकी earning आपके इसी bank account में send करता रहेगा.

तो दोस्तों आपको ये जानकरी कैसी लगी मुझे comment करके ज़रूर बताईयेगा और अगर आपका कोई सवाल हो तो वो भी आप नीचे कमेंट करके मुझसे पूँछ सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top