Pan Card को Aadhar Card से Link कैसे करें ? Link Pan With Aadhar

Anonymous
0

 

Pan Card को Aadhar Card से Link कैसे करें ? Link Pan With Aadhar


Pan Card को Aadhar Card से Link कैसे करें ? Link Pan With Aadhar

 

क्या आपको पता है आपके Pan Card को आधार से लिंक करना जरुरी है। भारत सरकार के द्वारा ये स्पष्ट रूप से बता दिया गया है की सभी पैन कार्ड Users  अपना पैन आधार से लिंक करना होगा , अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका Pan Card कैंसिल कर दिया जाएगा

 

हम सभी जानते हैं की देश मै भरस्टाचार आज एक बड़ा मुद्दा है। लोग ईमानदारी से अपना टैक्स नहीं भरते हैं जिससे सरकार को बहुत नुकसान होता है। या फिर कई तरह फर्जीवाड़े भी हो रहे है। लोगों के पास एक से अधिक Pan Card भी मिल रहे है। इन्ही चीजों पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार ने ऐसा ठोस कदम उठाया है की सभी पैन कार्ड को आधार से लिंक किया जाए

 

अगर आपने पहले से ही Pan Card बनवा रखा है तो उसे आधार के साथ लिंक करना बहुत ही जरुरी है। फाइनेंस बिल २०१७ मै भारत सरकार ने साफ़ बता दिया है की अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार होना जरुरी है। Link aadhar card to pan card की इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा की बस कुछ सिंपल स्टेप्स फोलो कर के आप घर बैठे भी अपने फ़ोन या डेस्कटॉप से Pan Card को आधार से कैसे लिंक कर सकते है

 

Pan Card का पूरा  नाम परमानेंट अकाउंट नंबर है। जिसको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा इशू किया जाता है। Pan Card नंबर १० डिजिट का यूनिक नंबर होता है। आप एक से अधिक पण कार्ड नहीं बनवा सकते है। अगर आपने ऐसा किया तो ये पूरी तरह से गलत है और अपराध की श्रेणी मै आता है। Pan Card का उपयोग गोवेर्मेंट को टैक्स पे करने के लिए करते है। इनकम टैक्स रिटर्न की फाइलिंग के लिए आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है

 

Pan Card का use आप age proof के लिये, पासपोर्ट बनवाने के लिये, स्टॉक मार्किट मै इन्वेस्ट करने के लिए कर सकते है। Pan Card का use आप और भी कई चीजों मै ले सकते है। आप अगर १८ या १८ साल के हैं तो Pan Card के लिए apply कर सकते है

 

आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन कार्ड है, जिसे भारत सरकार के द्वारा सभी भारतीयो के लिए दिया गया है। Adhar यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा issue किया जाता है। आधार नंबर आपका १२ डिजिट का यूनिक नंबर होता है। आधार मै आपकी फोटो, एड्रेस सभी Avilable होता है। और आधार आज सभी के लिए जरुरी है। आधार कार्ड भारत सरकार की अच्छी पहल है जिसमे आपके एक डॉक्यूमेंट मै ही आपकी बायो मीट्रिक और डेमोग्राफिक इनफार्मेशन होती है

 


आप Aadhar Card  और Pan Card की बेसिक डिटेल्स तो समझ गए है। अब इनको लिंक करने के लिए सिंपल स्टेप्स हैं जो आपको फॉलो करने है। आपको कंही जाने की जरुरत नहीं है। आप अपने घर या ऑफिस से बैठ कर ही आधार से पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं

 

#स्टेप १। सबसे पहले आपको इनकम टैक्स इंडिया पोर्टल पर जाना होगा जंहा आपको login here पर क्लिक करना है

Incom tex फाइलिंग की ऑफिसियल साइट के लिए यहां क्लिक करे

 

#स्टेप २। login पर क्लिक करने के बाद अगर आप पहले से ही लोग इन हैं तो user id, password और कैप्चा कोड एंटर कर के लोगिन हो जाइये या फिर अगर आप new user हैं तो तो Register now पर क्लिक कीजिये। और अपने कार्ड का टाइप सेलेक्ट कीजिये। आप अगर मेरी तरह इंडिविजुअल यूजर तो इंडिविजुअल पर टिक कर दे। और कंटिन्यू पर क्लिक कर दे

 

#स्टेप ३। अब आप अपना Pan Card अपने पास रख लीजिये। यंहा आपके Pan Card से रिलेटेड कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी।

१। यंहा अपना 10 अंकों का Pan Card number डालिये।
२। यंहा Surname डालिये surname आपके नाम का लास्ट वाला नाम है।
३। मिडिल नाम है तो वो एंटर कीजिये
४। अपना फर्स्ट नाम एंटर कीजिये।
५। आपके Pan Card में जो डेट ऑफ़ बर्थ मेंशन है वो एंटर कीजिये
६। कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिये।

#स्टेप 4। कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म और ओपन होता है जंहा आपको पासवर्ड सेट करना है। उसके बाद २ security question, आपका फ़ोन नंबर, ईमेल , एड्रेस ये सभी fill कर के ओके कर देना है। उसके बाद आपके पास एक ईमेल आती है। और मोबाइल पर एक पिन भेजा जाता है। इसलिए आप वैलिड email id और मोबाइल नंबर एंटर करे

 

#स्टेप 5। वेरिफिकेशन के लिए जो मेल भेजी गई है उस मेल को ओपन कर ले। वंहा आपको एक्टिवेशन  लिंक मिल जायेगा जंहा आपको क्लिक करना है। एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे मोबाइल पिन मांगी जाएगी जो आपके मोबाइल पर भेज दी गई उसको एंटर कर के ओके कर दीजिये

 

#स्टेप 6। आपने pan card के साथ कम्पलीट रजिस्ट्रेशन कर लिया अब आपको आपका आधार ऐड करना है अपने पैन के साथ तो आधार को पैन के साथ लिंक कर के लिये। सर्विसेज सेक्शन मै लिंक आधार पर क्लिक कीजिये।  अब अपना पण और आधार अपने साथ राखिये

१। अपना pan card नंबर एंटर कीजिये
२। आपना १२ डिजिट का यूनिक आधार नंबर एंटर कीजिये
३। आपके आधार कार्ड पर जो नाम है वो एंटर कीजिये। ४। कॅप्टचा कोड एंटर कीजिये।
६। लिंक तो आधार पर क्लिक कर दीजिये

 

अगर आप पहले से ही लोग इन है तो यहाँ क्लिक डायरेक्ट आधार को पैन से लिंक कर सकते है

Pan Card को Aadhar Card से Link कैसे करें How To Link Pan With Aadhar

बस इन 7 स्टेप्स को पूरा करते ही आपका आधार आपके पैन से लिंक हो जाता है।

तो आप भी इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से आधार पैन को लिंक कर सकते है। अगर आपको आधार पैन लिंक करने मै कोई भी प्रॉब्लम आ रही हो तो मुझे कमेंट मै जरुर बताइये।

 

ओर आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट मै  बताये। और आपसे रिक्वेस्ट है पोस्ट को शेयर भी कीजिये ताकि दूसरे लोग भी वैलिड तरिके से आधार को पैन से लिंक कर सके। और अपने पैन कार्ड को डीएक्टिवेट होने से बचा सके

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top