Whatsapp Business Product Catalogue Service क्या है ?

Anonymous
0

 

Whatsapp Business Product Catalogue Service क्या है ?


Whatsapp Business Product Catalogue Service क्या है

 

Whatsaap ने एक और नयी  सर्विस की शुरुआत की है। जिसका फायदा small bussiness और entrepreneurs को होगा। Whatsapp business product catalog service इंडिया मै लांच हो गई है

 

अगर आप अपने बिज़नेस या सर्विसेज को sell करने के लिए व whatsapp की हेल्प लेते हैं तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए है। यंहा मैं आपको बताने वाला हूँ whatsapp मै कैटलॉग सर्विस के बारे मे

 

यहां आपको whatsapp मै आपके बिज़नेस के अनुसार product catalog कैसे बनाएंगे उसकी पूरी जानकारी मिलेगी। तो पोस्ट को पूरा पढिये, और whatsapp पर बिज़नेस को आगे ले जाएं

लिए सबसे पहले समझते हैं,Whatsapp business product catalog service का क्या उपयोग है?

इस सर्विस के माध्यम से bussiness person अपने सर्विसेज या प्रोडक्ट की इमेज के साथ एक कैटेलॉग बना सकते है। जिसे आपके यूजर या क्लाइंट ब्राउज कर के देख सकते है।

मतलब साफ़ है अब कोई भी यूजर एक ही जगह पर आपके Products या Services को देख सकते है।

यहां आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की फ़ोटो, डिस्क्रिप्शन और प्राइस की डिटेल्स होंगी।

ये तो आप जान्ते हैं फेसबुक की advertisement strategy बहुत बढ़िया होती है। क्यूंकि ये अपने प्लेटफार्म पर इसकी सुविधा देते है।

फिर  भला इसमें whatsapp पीछे कैसे रेह सकता था। इंडिया मै ४०० मिलियन active users whatsapp use कर रहे है। whatsapp का नया कैटलॉग फीचर ब्राज़िल, जर्मनी, इंडोनेशिया, मेक्सीकॉ, UK,US सहित इंडिया मै रोल आउट हुआ है

Whatsapp product catalog कैसे बनाएं?

Whatsapp पर product catalog बनाने का तरीका बहुत आसान है। फिलहाल हाल ही मै ये फीचर रोलआउट किया गया है। आने वाले टाइम मै इसमें कई बदलाव हो सकते है। चलिए फ़िलहाल whatsapp मै product catalog बनाना सीखते है।

1.सबसे पहले आपको Whatsapp business app डाउनलोड करना होगा। अगर आपके फ़ोन मै पहले से है तो app को update कर ले।

2.अब Whatsapp business मै सेटिंग्स मै जाएं। जंहा आपको ‘बिज़नेस सेटिंग्स’ का ऑप्शन शो होगा।

3.बिज़नेस सेटिंग्स मै क्लिक करने के बाद आपको “catalog” का ऑप्शन शो होगा। आपको वंहा क्लिक करना है।

4.यंहा आपको प्लस ( + ) का ग्रीन icon शो होगा। जंहा क्लिक करने के बाद आपके सामने केटलॉग बनाने का ऑप्शन जाएग।

वहाट्सएप्प कैटेलॉग मैनेजर का use कैसे करें?

वहाट्सएप्प कैटेलॉग मैनेजर का use कैसे करें

अब आप व्हात्सप्प कैटेलॉग मैनेजर मै आ गए है। यहा आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऐड करना है

 

#ऐड इमेजेज मै आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज की इमेज ऐड करनी है।

#फिर आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस नाम ऐड करना है।

#प्राइस सेक्शन मै आपको प्रोडक्ट या सर्विस की प्राइस ऐड करनी है।

#मोर फ़ील्ड्स पे क्लिक करके आप प्रोडक्ट या सर्विस की डेस्क्रिप्शन, उसकी लिंक ऐड कर सकते है। अगर आपके प्रोडक्ट्स या सर्विस के रिलेटेड वेबसाइट है तो आप उसकी लिंक एंटर कर सकते है।

#आप प्रोडक्ट या सर्विस का कोड भी एंटर कर सकते है।

फिर आप डिटेल्स को सेव कर दे। बस इसी तरह से आप Whatsapp catalog मैनेजर की हेल्प से प्रोडक्ट या सर्विस को लिस्ट कर सकते है।

नोट:– एक बात का ध्यान रखे। प्रोडक्ट या सर्विस के रिगार्डिंग डिटेल्स करेक्ट होनी चाहिए और same डिटेल्स आपकी वेबसाइट पर होनी चहिये। क्यूंकि केटलॉग मै लिस्टिंग के बाद whatsapp की टीम इसके रिव्यु करती है।

Review कम्पलीट होने के बाद ही आपका कैटेलॉग पब्लिश होगा। और आप अपने क्लाइंट्स को send कर पाएँगे। या आपके क्लाइंट्स या visiters उसको ब्राउज कर पाएंग़े।

तो इस तरह से आप व्हात्सप्प बिज़नेस अप्प मै प्रोडक्ट या सर्विस कैटेलॉग बना सकते हैं।

मुझे उम्मीद है आने वाले टाइम मै इसमें कई बदलाव होंगे। इसकी जानकारी आपको हमारी साइट पर मिलती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top