Paypal Account कैसे बनाते हैं ? How To Make Paypal account

Anonymous
0

 

Paypal Account कैसे बनाते हैं ? How To Make Paypal account


Paypal account कैसे बनाते हैं ?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Paypal Account क्या होता हे इसे कैसे बनाया जाता है और इसकी ज़रुरत हमें कब पड़ती है?इसी की पूरी जानकारी आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा ,Paypal Online Payment भेजने या मंगाने का जरिया हे जिस से आप national और international payment आसानी से recieve या send कर सकते हैं,Paypal 190 देशों में work करता हे जबकि अभी भी कुछ ऐसे देश हैं जहाँ इसकी सुविधा नहीं हैं.

 

अगर आपका भी कोई online bussiness हे और आप online पैसा कमाते हैं तो आपके पास एक Paypal account होना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि ज़्यादातर online website payment के लिए Paypal का ही इस्तेमाल करती हैं.

 


Requairment :-

  • Email ID :-Paypal Account बनाने के लिए आपके पास एक email id जो की आपके Paypal Account number का काम करता है.
  •  
    Bank Account:-Paypal में आपको अपना एक bank account link करना होता हे जिसमे आपका payment आता है.
  •  
    Pan Card :-तीसरी चीज़ आपको इसमें अपना pan card number देना होता हे और ये pan card आपके bank account से link होना चाहिए.
  •  
    Debit Card/Credit Card:-आपको अपने Paypal में एक debit या credit card भी link करना होता हे जिसकी हेल्प से आप online payment कर सकते हैं.
  •  
    Adresse Proof:-Paypal का account बनाते वक़्त आपको अपना adress भी देना होता हैं.
  •  
    Mobile Number :-आखरी चीज़ जो आपको चैये वो एक एक mobile number.

 
Paypal account कैसे बनाते हैं ?

Step 1-सबसे पहले आपको Paypal की website पे जाना है www.paypal.com और Sign Up पे click कीजिये.

Paypal account कैसे बनाते हैं ?
step 2-जब आप signup पे click करेंगे तो आपके सामने 2 option आयेंगे पहला Individual Account और दूसरा Bussiness Account इसमें से आपको जो भी बनाना हे आप उसे select कर लिए और next पे click कीजिये.


step3- इसके बाद आपको अपना email id और password देकर next पे click करें.


step 4 :-इसके बाद आपके सामने एक form आएगा इस form को आपको बिलकुल सही से भरना है इसमें आपको सबसे पहले अपनी country select करना है first name,last name,adress,city,state,pin code,और मोबाइल number देना हे उसके बाद terms and condition पे टिक मार्क लगाना हे और agree and creat account पे क्लिक कर देना है.


step5:-अब आपको अपने debit/credit card के detail देनी हैं

step 6 :-अब आपके मोबाइल पर paypal की तरफ से एक otp भेजी जाएगी इसे आपको यहाँ submit कर देना है.

step 6 :-इसके बाद अगले page पर आपको Bank Account .Pan Card को link करना होगा |

बस दोस्तों आपका paypal account बन चूका है अब आप अपने इस paypal से oniline national या international payment send या recived कर सकते हैं.

Paypal Account में Bank Account Verify करने का तरीका

अपने paypal में Bank account को verify करने के लिए आपको अपनी bank detail अपने paypal  में देना होगा उसके बाद paypal आपके bank में 2 बार पैसे भेजता हे पहले बार 2 रूपए फी 1 रुपया इसे आपको paypal में verify करना होता है बस इतना करने के बाद आपका bank account verify हो जायेगा.

तो दोस्तों ते थी paypal account बनाने की पूरी जानकारी ,उम्मीद हे की आपको समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके मुझसे पूँछ सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top