Swift Code क्या होता हे और किसी Bank का Swift Code कैसे पता करें

Anonymous
0

 

Swift Code क्या होता हे और किसी Bank का Swift Code कैसे पता करें


दोस्तों कता आप जानते हैं की Swift Code क्या होता हे और किसी Bank का Swift Code हम कैसे पता कर सकते हैं ?अगर आपको विदेश पैसे भेजने हैं या विदेश से पैसे मांगने हैं तो आज के time ये काम बहुत आसान हो चूका है इसके अलावा अगर आप एक Blogger हैं या Youtuber हैं तो आपको अपनी adsense की Earning को अपने bank account में मांगने के लिए Swift Code की ज़रुरत पड़ती हे इसके बिना आप Adsense का पैसा अपने bank account में नहीं मंगवा सकते.

Swift Code क्या होता हे और किसी Bank का Swift Code हम कैसे पता कर सकते हैं ?
क्योंकि International Payment और Security Transaction के पीछे Swift Code का ही अहम रोल होता हैं ये एक बहुत बड़ा Messaging Network हे जिसे Bank और Financial Institution Use करते हैं payment को transfer करने के लये ये बहुत ही Safe and Secure method हे,हर दिन करीबन 10000 SWIFT members,approximately 24 Million message इस network का इस्तेमाल करते हैं .आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Swift Code क्या होता हे और ये कैसे काम करता हे.



Swift Code क्या होता है ? What Is Swift Code

दोस्तों SWIFT का full form हे Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunication ये ऐसा Messaging network हे जिसका Use सभी Financial Institution करते हैं Securely Information भेजने के लिए,Standerdized system of codes के ज़रिये.SWIFT Code के और भी कई नाम हैं जैसे ISO ९३६२ ,SWIFT-BIC ,SWIFT ID वगैरह.ये सभी codes Business Identifier codes के Standerd Formates हैं जिसे International Organization For Standardization (ISO) ने Approve किया है ये एक ऐसा code हे जिसे दोनों Financial और Non-Financial Institution Use करते हैं.इस code का इस्तेमाल मुख्य रूप से International Wire transfer के ज़रिये पैसे भेजने के लिए किया जाता है.

SWIFT codes 8 से 11 अंक के होते हैं जैसे -BBBBUS3MXXX
Bank code A-Z first 4 letter code होता हे जो की किसी bank के नाम का short version जैसा नज़र आता हे
Country code A-Z 2nd letter code होता हे इस से ये पता चलता हे की bank किस देश का हे
Location code 0-9 A-Z 3rd 2 digital location code होता हे जो या तो 2 number हो सकता हे या फिर 2 letter
Branch code 0-9 A-Z ये optional 3 digit code होता है इस से किसी खास branch के बारे में पता चलता हे

कसी भी Bank का SWIFT code कैसे पता करें ?

जैसा की मेने आपको शुरू में ही बताया हे की Adsense Payment के लिए आपको Swift code की ज़रुरत पड़ती हे तो अब सवाल ये हे की हम किस तरह से किसी भी bank का swift code पता कर सकते हैं तो अब मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ.आपको अगर किसी भी bank के swift code के बारे मे पता करना हे तो आप इसSwift Code क्या होता हे और किसी Bank का Swift Code हम कैसे पता कर सकते हैं ?

 

पर जाकर पूरी जानकारी निकल सकते हैं इस वेबसाइट आपको आपके bank के swift code की पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

Swift Code Transfer कैसे Work करता हे ?

चलिए इस को इस तरह से समझते हैं की मान लीजिये की दो आदमी हैं A और दूसरा B अब A नाम का आदमी अपने bank से B नाम के आदमी को पैसे भेजना चाहता हे जो की किसी दुसरे देश में रहता है.तो इसके लिए A नाम का आदमी अपने bank जाता हे और B के account number के साथ B के bank का swift code भी लेता है तो A के bank वाले उसके पैसे को Swift massege की मदद से B के account में भेज देते हैं secure SWIFT network के ज़रिये इसके बाद जब B नाम के आदमी के bank वाले ये message प् लेते हैं तो उन्हें confirm हो जाता हे की उन्होंने payment प् लिया हे इसके बाद bank B के account में पैसे डाल देता हैं

 

क्या SWIFT Transfer को Track किया जा सकता हे ?

किसी भी Custumer को SWIFT टर्मिनल को access करने की अनुमति नहीं होती हे ये काम सिर्फ bank ही कर सकते हैं ,अगर आपके किसी Transaction में कोई परेशानी नज़र आ रही हे तो आप अपने bank से संपर्क कर सकते हैं वो आपकी Problem को solve कर देंगे.

 

SWIFT code से पहले क्या होता था ?

Swift code से पहले international Transaction के लिए Telex का use किया जाता था.लेकिन ये fond transfer का बहुत ही धीमा जरिया था इसमें कई कमियां थी जैसे एक तो ये काफी धीमा system था दूसरा ये इतना secure भी नहीं था जितना की swift code हे इसके अलावा भी इसमें बहुत कमियां थी जी से custumer को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए SWIFT system को बनाया गया हे सन १९७४ में.शुरूआती डोर में सबसे पहले दुनिया के 7 major बांको ने इसमें हिस्सा लिया और वक़्त के साथ साथ इसमें कई bank धीरे धीरे जुड़ते चले गए.

 

SWIFT system इतना आगे क्यों है ?

सिर्फ 3 साल में ही Swiftmembership 300 के आंकड़े को पार कर गयी थी और ये संख्या लगातार बढ़ रही हे वेसे तो इसके अलावा भी बहुत transaction पधितियाँ मोजूद हैं लेकिन कोई भी अभी तक swift को टक्कर नहीं दे पाई इसकी एक वजह ये भी हे की दिन ब दिन ये अपने system में काफी बदलाव ला राहे हैं जिस से की ये और भी ज़्यादा भरोसेमंद बन सके.

जब इसकी शुरुआत हुई थी तब सिर्फ इसमें Payment Instruction ही भेज सकते थे लकिन अब तो इसमें Security Transaction और Treasury Transaction भी भेजा जा सकता हे एक Report के मुताबिक Swift traffic की ५०% Payment based messages ही हे लेकिन ४३ % में Security Transaction मुख्य हैं और बाकि के traffic में Treasury Transaction शामिल हैं.

 

SWIFT का इस्तेमाल कोन करता है ?

सबसे पहले SWIFT के founders ने इस network को डिजाईन इसलिए किया था जिस से की इसमें Treasury और उसके Correspondent transaction हो सके लेकिन इसका messaging system इतना robust निकला की इसका इस्तेमाल और भी ज़्यादा बढ़ गया.आज SWIFT का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा हे और इसके Use भी ज़्यादा बढ़ गए हैं इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से ये संस्थाएं कर रही हैं –

  • Banks
  • Brokerage Institutes and Trading Houses
  • Securities Dealers
  • Asset Management Companies
  • Clearing Houses
  • Depositores
  • Exchanges
  • Corporate Business House
  • reasury Market Participants and Service Providers
  • Foreign Exchange and Money Brokers

SWIFT System क्या service देता है ?

 

आज के वक़्त में SWIFT का इस्तेमाल हर जगह हो रहा हे मेनिने कुछ उदहारण नीचे दिए हुए हैं

Application Swift connection का USE variety of real time application को इस्तेमाल करने केलिए किया जा रहा हे जैसे treasury and forex transaction,banking market infrastructure में payment instruction को procces करने के लिए,security market में payment instruction को क्लियर करने और settle करने के लिए.

Business Intelligence SWIFT का इस्तेमाल अब business intelligence में भी किया जाने लगा हे जिसकी मदद से अब client real time,dynamic messages को देख सकते हैं इसके साथ वो trade flow और reporting को follow भी कर सकते हैं Report की मदद से किसी भी जगह या देश और meassege types की जानकारी ली जा सकती हे

Compliance Services –इसके हेल्प से अब बहुत से Financial Crime Complains को report किया जा सकता है जेसे Know Your Custumer यानी KYC ,Sanctions और Anti-Money Laundering यानी AML.
Messasing,Connectivity and Software Solution -SWIFT का core business हे की कैसे एक secure,reliable और scalable network बनाया जा सके जिस से की messages उस network में बड़े आराम से move कर सके.

SWIFT code दिन बदिन अपनी व्यवस्था को upgrade कर रहा हे जिस से की वो ज़्यादा से ज़्यादा client ला सके और अपने transaction priccesing speed को और ज़्यादा बाधा सके.

तो दोस्तों उम्मीद हे की आपको समझ में आ गया होगा की swift code क्या हे और किसी bank का swift code कैसे पता किया जा सकता हे.


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top