Software Engineer कैसे बने ? How To Become A Software Engineer In 2021

Anonymous
0

 

Software Engineer कैसे बने ? How To Become A Software Engineer In 2021


Software Engineer कैसे बने How To Become A Software Engineer In 2021

 

How to become a software engineer आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की software engineer कैसे बने ? Software engineer बनने के लिए क्या क्या करना चाहिए ? कौन सी पढाई करनी चाहिए ? qualification क्या होनी चाहिए ? Software engineer बनने के बाद कितने और किन तरीको से पैसे कमा सकते है etc. इन सभी के बारे में आज हम इस article में step by step जानेंगे 

 

आज के समय में लोगो का interest Computer, Internet, Technology में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है .और इस technology के ज़माने में हर जगह किसी काम को करने के लिए किसी computer software की जरुरत होती है बिना computer software के काम करना मुश्किल होता है . इसलिए आज के समय में software engineer की मांग बढ़ रही है 

Instant Gaming के नुकसान Side Effects Of Instant Gaming

बहुत से लोग है जिन्हे software बनाने में बहुत ज्यादा interest होता है और वो Software engineer बनना चाहते है . but कई लोगो को ये नहीं पता होता की software engineer बनने के लिए क्या क्या करना चाहिए . qualification क्या होनी चाहिए etc. So आज हम इस article में software engineer कैसे बने how to become a software engineer के बारे में step by step जानेंगे . अगर आप भी software engineer कैसे बने के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिल जाएगी 

 

Software Engineer क्या है ? What is software engineer ?

 

Software engineer को software developer भी कहा जाता है . Software engineer का काम computer या mobile के लिए software बनाना होता है . Mobile या computer के software का use तो आपने किसी न किसी काम के लिए किया ही होगा उन software को एक software engineer के द्वारा बनाया जाता है . एक software engineer का काम software design, operating system, software etc को developed करने का होता है 

 

Software Engineer कैसे बने ? How to become a software engineer?

 

Software engineer बनने के लिए सबसे जरुरी बात है की आपका computer, technology में interest हो , अगर आप ये course बिना interest के अपने friend को देखकर या किसी के कहने पर कर रहे है तो पहले अच्छे से सोच ले क्यूंकि software engineer बनने के लिए आपको बहुत सारी computer language को सीखना पड़ता है . So आप बिना interest के इस course को करते है तो आपको software engineer की degree तो मिल जाएगी but आप एक अच्छे और सफल software engineer नहीं बन पाएंगे 

 

Software engineer बनने के लिए आपको 12th पास करना जरुरी है  और साथ ही आपकी English और mathematics भी अच्छी होनी चाहिए 

Showbox Not Working Solution In Hindi – Full Guide 2020

Software Engineer बनने का Process

Bachelor Degree हासिल करे

Software engineer बनने के लिए सबसे पहले आपको bachelor degree करना होगा . Bachelor degree में आपको computer technology से related सभी जरुरी जानकारी जैसे की codding, languages, programming etc दी जाती है . Bachelor degree आप किसी भी computer field में कर सकते है जैसे की BCA, B.Tech, Computer Science Engineer. Etc

 

Bachelor degree करने के बाद आप master degree MCA, MCS भी कर सकते है 

 

Computer Programming Languages को सीखे

एक software engineer को बहुत सी computer languages सीखना जरुरी होता है . बिना computer languages सीखे आप software नहीं बना सकते . Software engineer बनने के लिए आपको computer language को सीखना बहुत जरुरी होता है .

 

Top software creating computer languages

 

C++

C language

Java

PHP

HTML

JavaScript

Python etc

 

अगर आप BCA, B.Tech जैसे bachelor course करते है तो वह पर आपको इन सभी languages की knowledge दी जाती है 

 

अगर आप bachelor degree नहीं कर सकते है तो आप इन courses को किसी computer learning institute, center से सिख कर software बना सकते है 

Computer Full Form In Hindi कंप्यूटर क्या है ? पूरी जानकारी

Programming Logic सीखे

एक सफल software engineer बनने के लिए आपको computer languages के अलावा आपका logic strong होना बहुत जरुरी है . जितने भी software बनते है उन सभी में logic लगाना बहुत जरुरी है 

 

Software engineer को अपना logic लगा के दिमाग में चल रहे logic को programming के रूप में computer को समझाना होता है . जब आप BCA, B.Tech जैसे courses करते है तो आपको वह logic सिखाये जाते है 

 

Software बनाये

जब आप computer language को सिख जाते है तो उसके बाद आपको अपना एक software बनाने की कोशिश करनी चाहिए इससे आपकी knowledge भी बढ़ेगी और जब आप job के लिए जायेंगे तो वह आप अपने software को दिखा सकते है 

 

Download Mod Apk

Software Engineer बनने के बाद किन किन तरीको से Income होगी ?

 

Software engineer आज के समय में सबसे अच्छी job मानी जाती है और एक software engineer की salary भी काफी अच्छी होती है 

 

Software engineer बनने के बाद आप कई तरीको से income कर सकते है 

 

अपना खुद का software बना कर उसे sell कर सकते है 

 

आप किसी software बनाने वाली company में job कर income कर सकते है Salary आपके काम और आपके experience के अनुसार हर company में अलग अलग होती है 

 

आप freelancing कर के भी अच्छे पैसे कमा सकते है 

Website कैसे बनाये ? Step By Step Full Guide In Hindi

Software testing कर के भी income कर सकते है . बड़ी बड़ी company अपने software को launch करने से पहले उनका testing करवाती है की वो सही से work कर रही है या नहीं उनमे क्या कमी है , So अगर आपको अच्छी knowledge है तो आप उन software की testing कर income कर सकते है 

 

उम्मीद करता हूँ की आपको ये software engineer कैसे बने ? How to become a software engineer पोस्ट अच्छी लगी होगी . अगर आपके मन में इस पोस्ट से related कोई भी question हो तो आप नीचे comment में पूछ सकते है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
To Top